Feb 24, 2017

जाना है हमें तो जहाँ क़रार मिले -फिल्म: पाँच दुश्मन [1970]

फिल्म : पाँच दुश्मन /दौलत के दुश्मन [१९७० ]
संगीतकार- राहुल देव बर्मन
गीतकार -मजरूह सुल्तानपुरी
मूल गायक -किशोर कुमार  और लता
================================

================================
This Cover song is sung by Safeer and Alpana
================================
Mp3 download or Play here

----------------------------------------------------------

Lyrics-Jana hai hamen to jahan
-----------------------------------------------
जाना है हमें तो जहाँ  क़रार मिले
लूटेंगे राहों में जहाँ  बहार मिले
जाना है................

१. जब तक चलूँ चलती रहूँ मैं
बाहों के साये में तेरे
 जाना हमें कहां यह भी नहीं सोचें
नींद सी आँखों में भरे
 मंज़िल हमें मिले न मिले,तेरा प्यार मिले
जाना है हमें तो ...

2.मुझे दुनिया में जीने का सहारा
काफ़ी है दिल की लगी
कुछ भी ना चाहूँ रहे मेरे लिये
यह तेरे होंठों की हँसी
 सारी दुनिया से लेना हमें क्या,हमको यार मिले
जाना है हमें तो ...

3.तेरे संग पिया पड़ते हैं मेरे
नीलगगन पे क़दम
तुम हो मेरे तो धरती घटा पे,राज हमारा है सनम
हो आज नज़ारे सर झुका के,सौ सौ बार मिले
 जाना है हमें तो ...

===============================
===============================

Feb 23, 2017

ये मौसम रंगीन समा -फिल्म: मॉडर्न गर्ल [१९६०]

फिल्म : मॉडर्न गर्ल [१९६०]
संगीतकार- रवि
गीतकार -गुलशन बावरा
मूल गायक -मुकेश और सुमन कल्यानपुर
================================

================================
This Cover song is sung by Safeer and Alpana
================================
Mp3 download or Play here
----------------------------------------------------------

Lyrics-Ye mausam rangeen sama
-----------------------------------------------

ये मौसम रंगीन समा,
ठहर ज़रा ओ जान-ए-जाँ
तेरा मेरा, मेरा तेरा प्यार है,
तो फिर कैसा शरमाना

रुक तो मैं जाऊँ जान-ए-जां,
मुझको है इन्कार कहाँ  तेरा मेरा,
मेरा तेरा प्यार सनम,ना बन जाये अफ़साना

१.ये चाँद ये सितारें,कहते हैं मिल के सारे,
आजा प्यार करे
ये चंदा बैरी देखे,ऐसे में बोलो कैसे इक़रार करे
दिल में है कुछ,कुछ कहे जुबां
प्यार यही है जान-ए-जां
तेरा मेरा, मेरा तेरा प्यार है,तो फिर कैसा शरमाना


2.ये प्यार की लंबी राहें,कहती हैं ये निगाहें कहीं दूर चले
बैठे हैं घेरा डाले,ये ज़ालिम दुनिया वाले,
हमें देख जले
जलता है तो जले जहाँ
ठहर ज़रा ओ जान-ए-जाँ
तेरा मेरा, मेरा तेरा प्यार है,तो फिर कैसा शरमाना

रुक तो मैं जाऊँ जान-ए-जां,
मुझको है इन्कार कहाँ  तेरा मेरा,
मेरा तेरा प्यार सनम,ना बन जाये अफ़साना
===============================
===============================

Feb 22, 2017

हाथ आया है जब से तेरा हाथ में -फिल्म: दिल और मोहब्बत



फिल्म -  (1966)
गीतकार -शेज़ान रिज़वी
संगीतकार- ओ पी नय्यर
मूल गायक-महेंद्र कपूर और आशा भोसले
--------------------------------------------------------------
प्रस्तुत गीत में स्वर -Safeer Ahmad and Alpana Verma
==================================

==================================

MP3 Download /Play here
-----------------------------------------
Haath aaya  hai jab se tera haath mein -Song-Lyrics
---------------------------------------------
हाथ आया है
हाथ आया है जब से तेरा हाथ में
आ गया है नया रंग जज़बात में
मै कहा हूँ  मुझे ये खबर  ही नही
तेरे क़दमो पे ही गिर ना जाऊँ कहीं
हाथ आया है

१.दिल में  नज़रों  से छुप छुप के आया है तू
दिल चुरा के मेरा मुस्कुराया है तू
तू कहे तो मै..
एक बात तुझ से कहूँ
मेरा साथी नहीं नही बल्कि साया है तू..
उँगलियाँ  जब ज़माने की मुझ पर उठे
खो ना जाना कही ऐसे हालात मे
रोशनी ज़िन्दगी में  मुहब्बत से है
वरना रखा है क्या चांदनी रात में
हाथ आया है

2.दिल के जज़बात को मै ना ठुकाराऊँगा
बल्कि तसवीरे-जज़बात बन जाऊँगा
हक मुहब्बत का
हक मुहब्बत का होता है कैसे अदा
वक़्त आया तो मै ये भी दिखलाऊँगा
प्यार के देवता के क़दम चूम कर
ज़िन्दगी नज़र कर दूँगी  सौगात में
अब न घबराओ मंज़िल की दूरी से तुम
तुम अकेले नही मै भी हूँ  साथ में
हाथ आया है..................
---------------------------------------------------
==============================

Feb 20, 2017

छुपा लो यूँ दिल में -फिल्म: ममता (1966)

Suchitra suchitraSen

फिल्म -ममता  (1966)
गीतकार -मजरुह सुलतानपुरी
संगीतकार- रोशन
मूल गायक-हेमंत कुमार  और लता मंगेशकर
--------------------------------------------------------------
प्रस्तुत गीत में स्वर -Safeer Ahmad and Alpana Verma
==================================

==================================

MP3 Download & Play here
-----------------------------------------
Chhupa lo yun dil mein-Song-Lyrics
---------------------------------------------
छुपा लो यूँ दिल में प्यार मेरा
के जैसे मंदिर में लौ दिए की
तुम अपने चरणों में रख लो मुझको
तुम्हारे चरणों का फूल हूँ मैं
मैं सर झुकाए खड़ी हूँ प्रीतम
के जैसे मंदिर में लौ दिए की

ये सच है जीना, था पाप तुम बिन
ये पाप मैंने किया है अब तक
मगर थी मन में छबी तुम्हारी
के जैसे मंदिर...

फिर आग बिरहा की मत लगाना
के जल के मैं राख हो चुकी हूँ
ये राख माथे पे मैंने रख ली
के जैसे मंदिर...
------------------------------------------------------
==============================

Feb 18, 2017

मैं प्यार का राही हूँ -फिल्म :एक मुसाफिर एक हसीना (1962)

फिल्म -एक मुसाफिर एक हसीना (1962)
गीतकार -राजा मेहदी अली खान
संगीतकार-ओ.पी.नैय्यर
मूल गायक-मो रफ़ी और आशा भोसले
--------------------------------------------------------------
प्रस्तुत गीत में स्वर -Safeer Ahmad & Alpana Verma
==================================

==================================
MP3 Download & Play here
-----------------------------------------
Main pyar ka raahi hun-Song-Lyrics
---------------------------------------------
मैं प्यार का राही हूँ, तेरी ज़ुल्फ के साए में
कुछ देर ठहर जाऊँ
तुम एक मुसाफिर हो, कब छोड़ के चल दोगे
ये सोच के घबराऊँ

१.तेरे बिन  जी लगे ना अकेले
हो सके तो मुझे साथ ले ले
नाज़नीं तू नहीं जा सकेगी
छोड़कर जिन्दगी के झमेले
जब भी छाये घटा, याद करना ज़रा
सात रंगों की हूँ मैं कहानी
मैं प्यार का राही हूँ...

2.प्यार की बिजलियाँ मुस्कुराये
देखिये आप पर गिर ना जाएँ
दिल कहे देखता ही रहूँ मैं
सामने बैठकर ये अदाएं
ना मैं हूँ नाज़नीं, ना मैं हूँ माजबी
आप ही की नजर हैं दीवानी
मैं प्यार का राही हूँ...

-------------------------------------------------
=============================

Feb 17, 2017

ओ मेरे सोना रे -फिल्म : तीसरी मंज़िल [1966]

फिल्म -तीसरी मंज़िल [1966]
गीतकार -मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार-आर.डी.बर्मन
मूल गायक-मो रफ़ी और आशा भोसले
--------------------------------------------------------------
प्रस्तुत गीत में स्वर -Safeer Ahmad & Alpana Verma
==================================

==================================

MP3 Download & Play here
-----------------------------------------
O mere sona re-Song-Lyrics
---------------------------------------------
ओ मेरे सोना रे, सोना रे, सोना रे
दे दूँगी  जान जुदा मत होना रे
मैंने तुझे ज़रा देर में जाना
हुआ कुसूर खफ़ा मत होना रे
ओ मेरे सोना रे...

1.ओ मेरी बाँहों से निकल के
तू अगर मेरे रस्ते से हट जाएगा
तो लहराके, हो बलखाके
मेरा साया तेरे तन से लिपट जाएगा
तुम छुड़ाओ लाख दामां
छोड़ते हैं कब ये अरमां
कि मैं भी साथ रहूँगी, रहोगे जहाँ
ओ मेरे सोना रे...

2.ओ मियाँ हमसे न छिपाओ
वो बनावट की सारी अदाएँ लिये
कि तुम इसपे हो इतराते
कि मैं पीछे हूँ सौ इल्तिज़ाएँ लिये
जी मैं खुश हूँ, मेरे सोना
झूठ है क्या, सच कहो ना
कि मैं भी साथ रहूँगी, रहोगे जहाँ
ओ मेरे सोना रे...

3.ओ फिर हमसे न उलझना
नहीं लट और उलझन में पड़ जाएगी
ओ पछताओगी कुछ ऐसे
कि ये सुर्खी  लबों की उतर जाएगी
ये सज़ा तुम भूल न जाना
प्यार को ठोकर मत लगाना
के चला जाऊंगा फिर मैं न जाने कहाँ
ओ मेरे सोना रे...

------------------------------------------------------
==============================

Feb 15, 2017

ढल गया दिन हो गयी शाम -फिल्म : हमजोली [१९७०]

फिल्म : हमजोली [१९७०]
गीतकार-आनंद बक्षी
संगीतकार-लक्ष्मीकान्त-प्यारेलाल
मूल गायक -मो .रफ़ी और आशा भोसले
अभिनेता जीतेन्द्र और लीना चंद्रावरकर पर   फिल्माया गया

==============================


  Sung by Safeer & Alpana
==============================
MP3 download or Play here

==============================
ढ़ल  गया दिन हो गयी शाम जाने दो जाना है..
अभी अभी तोआई हो अभी अभी जाना है
ढ़ल गया दिन हो गयी शाम जाने दो जाना है
अभी अभी तो आई हो अभी अभी जाना है
ढ़लगया दिन हो गयी शाम जाने दो जाना है

१-सितम मेरे दिल पे जो ढाए कसम लगे उसको मेरी जो जाए..
ना ऐसे  देखो मुझे ना टोको ज़रा यह सोचो बुरा ज़मान है
ढ़ल गया दिन हो गयी शाम जाने दो जाना है

2-गुज़ारी साथ हमने कई रातें  ना जाने कब ख़तम होगी तेरी बातें ..
अभी ना जाना कोई तराना कोई फ़साना अभी सुनना है
ढ़ल गया दिन हो गयी शाम जाने दो जाना है.......

3-बनाते हो यह रोज ही बहाना ना जाने ना देगा आज यह दीवाना..
माना जी माना  तू है दीवाना मेरा दीवाना बड़ा सयाना है
ढ़ल गया दिन हो गयी शाम जाने दो जाना है
अभी अभी तो आई हो अभी अभी जाना है
ढ़ल गया दिन हो गयी शाम जाने दो जाना है...
==========================
==========================

Feb 14, 2017

फिर मिलोगे कभी - -फिल्म : ये रात फिर न आएगी (1966)


-
फिल्म :  ये रात फिर न आएगी (1966)
संगीतकार : ओ.पी.नैय्यर
गीतकार : एस.एच.बिहारी
मूल गायक : मो.रफ़ी और आशा भोसले 
=======================


=======================
Present Version sung by Safeer & Alpana
=======================
-------------------------------------------

गीत के बोल -

फिर मिलोगे कभी इस बात का वादा करलो
हमसे एक और मुलाकात का वादा करलो

१-दिल हर बात अधूरी है अधूरी है अभी
अपनी एक और मुलाकात ज़रूरी है अभी) 
चंद लम्हों के लिये साथ का वादा करलो
हमसे एक और मुलाकात का वादा करलो
फिर मिलोगे कभी इस बात का वादा करलो

2-आप क्यूँ दिलका हंसीं राज़ मुझे देते हैं
क्यूँ नया नग़मा नया साज़ मुझे देते हैं
मैं तो हूँ डूबी हुई प्यार की तूफ़ानों में
आप साहिल से ही आवाज़ मुझे देते हैं
कल भी होंगे यहीं जज़बात ये वादा करलो
हमसे एक और मुलाकात का वादा करलो

फिर मिलोगे कभी इस बात का वादा करलो
हमसे एक और मुलाकात का वादा करलो
==================

==================

Feb 12, 2017

इतना है तुमसे प्यार --फिल्म : सूरज (१९६६)

फ़िल्म: सूरज (१९६६)
संगीतकार: शंकर-जयकिशन
गीतकार: हसरत जयपुरी
मूल  गायक :मो. रफी और सुमन कल्यानपुर
Picturised on Rajendra Kumar and Vaijantimala
==========================


===========================
Cover singers-Safeer & Alpana
-------------------------------------------------
Mp3 download or Play here
-------------------------------------------------
Song Lyrics-
इतना है तुमसे प्यार मुझे मेरे राज़दार
जितने के आसमान पर तारे हैं बेशुमार

इतना  है तुमसे प्यार मुझे मेरे राज़दार
जितने के इस ज़मीन पर ज़र्रे हैं बेशुमार

१.तेरे सिवा किसी को न लाया निगाह में
लाखों हसीन आये जवानी की  राह में
सदियों से कर रहा था तुम्हारा ही  इंतज़ार
इतना है तुमसे…

2.मैंने भी तेरे वास्ते कितने जनम लिये
तब दिल के रास्तों पे जले प्यार के दिये
एक दिन ज़रूर पाऊँगी इतना था ऐतबार
इतना है तुमसे…

3.बेख़ुद बना दिया मुझे तेरे सलाम ने
जन्नत अगर मिले तो न लूँ तेरे सामने
ये प्यार वो नशा है के जिसका नहीं उतार
इतना है तुमसे…
============================
============================

Feb 11, 2017

रात सुहानी जाग रही है --फिल्म:जिगरी दोस्त ( १९६९ )


रात सुहानी जाग रही है ( जिगरी दोस्त - १९६९ )
संगीत : लक्ष्‍मीकांत प्यारेलाल
गीत :आनंद बक्शी
मूल  गायक :मो. रफी और सुमन कल्यानपुर
==========================


===========================
Cover singers-Safeer & Alpana
-------------------------------------------------
Mp3 download or Play here
-------------------------------------------------
Song Lyrics-
रात सुहानी जाग रही है
धीरे-धीरे चुपके -चुपके,  चोरी-चोरी हो
प्रेम कहानी जाग रही है
 धीरे-धीरे चुपके -चुपके,  चोरी-चोरी हो

१.चल रहे हैं जादू थम गया ज़माना
दिल चुरा रहा है ये समान सुहाना
पालकी चमन में फूलों की उतार के
ये बहार गा रही है गीत प्यार के ओ
और जवानी जाग रही है धीरे-धीरे

2.चाँद कर रहा है प्यार के इशारे
ये हमारे नयना बन गये हैं तारे
नींद ने ना आने की उठाई है क़सम
नींद कैसे आये मन के द्वार पे सनम
प्रीत दीवानी जाग रही है धीरे-धीरे चुपके -चुपके,  चोरी-चोरी हो

3.नाम इस जहाँ का चाँदनी से पूछो
आ गये कहाँ हम ये किसी से पूछो
ये ज़मीन लग रही है आसमां सी
दिल की धड़कनों में पड़ गयी है तान सी ओ
ज़िंदगानी जाग रही है धीरे-धीरे
चुपके -चुपके,  चोरी-चोरी हो.....
=====================================
=====================================

Feb 10, 2017

ठहरिए होश में आ लूँ --फिल्म: मोहब्बत इसको कहते हैं (१९६५)


फिल्म-मोहब्बत इसको कहते हैं  (१९६५)
संगीतकार- खय्याम
मूल गायक-सुमन कल्यानपुर और रफ़ी
गीतकार-साहिर लुधियानवी

प्रस्तुत गीत कवर प्रस्तुति है-
Covered by Safeer & Alpana

===========================


===========================

Mp3 Download or Play Here
गीत के बोल 

ठहरिए होश में आ लूँ,
तो चले जाइएगा
आपको दिल में बिठा लूँ,
तो चले जाइएगा
आपको दिल में बिठा लूँ..तो चले जाइएगा

१.कब तलक रहिएगा यूँ दूर की चाहत बनके
दिल में आ जाइए इक़रार-ए-मुहब्बत बनके
अपनी तक़दीर बना लूँ, तो चले जाइएगा
आपको दिल में बिठा लूँ, तो चले जाइएगा
...आपको दिल में बिठा लूँ..तो चले जाइएगा

2.मुझको इक़रार-ए-मुहब्बत पे हया आती है
बात कहते हुए गरदन मेरी झुक जाती है
देखिये सर को झुका लूँ, तो चले जाइएगा
हाय, आपको दिल में बिठा लूँ..तो चले जाइएगा

3.ऐसी क्या शर्म ज़रा पास तो आने दीजे
रुख से बिखरी हुई ज़ुल्फ़ें तो हटाने दीजे
प्यास आँखों की बुझा लूँ, तो चले जाइएगा
ठहरिए होश में आ लूँ, तो चले जाइएगा
आपको दिल में बिठा लूँ, तो चले जाइएगा
आपको दिल में बिठा लूँ
=============================
=============================

Feb 9, 2017

बहुत शुक्रिया बड़ी मेहरबानी --फिल्म -एक मुसाफिर एक हसीना [१९६२]



फिल्म-एक मुसाफिर एक हसीना [१९६२]
संगीतकार -
मूल गायक -रफ़ी और आशा भोसले
----------------------------------------------
Cover Version Sung by Safeer & Alpana
===========================


===========================

--------------------------------
Download Mp3 or Play Here

बहुत शुक्रिया बड़ी मेहरबानी [गीत के बोल]
----------------------------------------------
बहुत शुक्रिया बड़ी मेहेरबानी,
मेरी ज़िन्दगी मे हुजुर आप आये,
कदम चूम लूँ या आँखें बिछाऊं
करूँ  क्या यह मेरी,समझ मे ना आये,

बहुत शुक्रिया...

करूँ पेश तुम को, नज़राना दिल का,
नज़राना दिल का..
के बन जाए कोई.. अफसाना दिल का,
खुदा जाने ऐसी सुहानी घडी फिर,
खुदा जाने ऐसी सुहानी घडी फिर,
मेरी ज़िन्दगी मे पलट के ना आये,
बहुत शुक्रिया...

मुझेडर  है मुझ मे, गुरुर आना जाए,
लगूं झूमने मे, सुरूर आना जाए,

कहीं दिल ना मेरा, ये  तारीफ़ सुन कर..
तुम्हारा बने और मुझे भूल जाए,
बहुत शुक्रिया..

ख़ुशी तो बहुत है मगर यह भी गम है
मगर यह भी गम है
के यह साथ अपना कदम दो कदम है
मगर यह मुसाफिर दुआ माँगता है ..
खुदा आपसे फिर किसी दिन मिलाये

बहुत शुक्रिया बड़ी महरबानी,
मेरी ज़िन्दगी मे हुजुर आप आये,
कदम चूम लूँ या आँखें बिछाऊं
करूँ  क्या यह मेरी,समझ मे ना आये,
बहुत शुक्रिया
===============================
२०१२  में रिकार्डेड - सफीर अहमद जी के साथ गाया यह मेरा पहला दोगाना था]
-----------------------------------------------------
===============================

Feb 8, 2017

आपसे मैंने मेरी जान ..फिल्म-ये रात फिर न आएगी [१९६६ ]

फ़िल्म: ये रात फिर न आएगी [१९६६ ]
गायक: मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले
संगीतकार: ओ. पी. नय्यर
गीतकार: एस. एच बिहारी
शर्मिला टैगोर, विश्वजीत पर फिल्माया गया]
===============================

===============================

प्रस्तुत गीत में स्वर- सफ़ीर और अल्पना
===============================

Mp3  download or Play
---------------------------------
१.आप से मैंने मेरी जान मुहब्बत की है
आप चाहें तो मेरी जान भी ले सकती है
आप जब है तो मेरे पास मेरा सब कुछ है
जान क्या चीज़ है ईमान भी ले सकती है
आपसे मैंने…

२.आपको मैंने मुहब्बत का ख़ुदा समझा है
आप कहिये के मुझे आपने क्या समझा है
ज़िंदगी क्या है मुहब्बत की महेरबानी है
दर्द को मैंने हक़ीक़त में दवा समझा है
आपसे मैंने…

३.दिल वो ही है जो सदा गीत वफ़ा के गायें
प्यार करता हो जिसे प्यार ही करता जाये
सैंकड़ों साल के जीने से हैं बहेतर वो घड़ी
हाथ में हाथ हो जब यार का, मौत आ जाये
आपसे मैंने मेरी जान मुहब्बत की है
आप चाहें तो मेरी जान भी ले सकतें हैं
===========================
===========================

Feb 7, 2017

आजा पंछी अकेला है-फिल्म-नौ दो ग्यारह (1957)


मूल गायक:मोहम्मद रफी और आशा भोंसले
 गीत: मजरूह सुल्तानपुरी 
संगीत: सचिन देव बर्मन 
फिल्म: नौ दो ग्यारह (1957)
Cover Singers-Safeer & Alpana
 =============================
==============================

Download mp3 or Play

Lyrics-
ओ आजा पंछी अकेला है
ओ सो जा निंदिया की बेला है
ओ आजा पंछी अकेला है
ओ सो जा निंदिया की बेला है
ओ आजा पंछी अकेला है
उड़ गई नींद यहां मेरे नैन से
बस करो यूं ही पड़े रहो चैन से
उड़ गई नींद यहां मेरे नैन से
बस करो यूं ही पड़े रहो चैन से
लागे रे डर मोहे लागे रे
ओ ये क्या डरने की बेला है
ओ आजा पंछी अकेला है
ओ सो जा निंदिया की बेला है
ओ आजा पंछी अकेला है

ओहो कितनी घुटी सी है ये फ़िज़ा
आहा कितनी सुहानी है ये हवा
ओहो कितनी घुटी सी है ये फ़िज़ा
आहा कितनी सुहानी है ये हवा
मर गये हम, निकला दम, मर गये हम
ओ मौसम कितना अलबेला है
ओ आजा पंछी अकेला है
ओ सो जा निंदिया की बेला है
ओ आजा पंछी अकेला है

बिन तेरे कैसी अंधेरी ये रात है
दिल मेरा धड़कन मेरी तेरे साथ है
बिन तेरे कैसी अंधेरी ये रात है
दिल मेरा धड़कन मेरी तेरे साथ है
तन्हां है फिर भी दिल तन्हां है
ओ लागा सपनों का मेला है
ओ आजा पंछी अकेला है
ओ सो जा निंदिया की बेला है
ओ आजा पंछी अकेला है