Apr 17, 2015

यारा सीली सीली--कवर गीत - स्वर -अल्पना वर्मा

गीत-यारा सीली सीली
मूल गायिका -लता मंगेशकर
गीतकार-गुलज़ार
संगीतकार -हृदयनाथ मंगेशकर

यहाँ प्रस्तुत गीत मेरी एक कोशिश है ,आशा है आप को पसंद आएगी.

गीत
यारा सीली-सीली बिरहा की रात का जलना
ये भी कोई जीना है, ये भी कोई मरना यारा सीली सीली

1-टूटी हुई चूड़ियों से जोडूं ये कलाई मैं
पिछली गली में जाने क्या छोड़ आई मैं
बीती हुई गलियों से फिर से गुजरना यारा सीली सीली

2-पैरों में न साया कोई सर पे न साईं रे
मेरे साथ जाए ना मेरी परछाईं रे
बाहर उजाला है अंदर वीराना यारा सीली सीली

यारा सीली-सीली बिरहा की रात का जलना.
=======================
==========
==========
=============
====================================
================================

Apr 10, 2015

जाइए आप कहाँ जाएँगे--स्वर -अल्पना



फिल्म -मेरे सनम
मूल गायिका -आशा भोसले
गीतकार -मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार-ओ.पी. नय्यर

यहाँ प्रस्तुत गीत में स्वर--अल्पना

गीत
-------
जाइए आप कहाँ जायेंगे
ये नज़र लौट के फिर आएगी
दूर तक आप के पीछे पीछे
मेरी आवाज़ चली जाएगी

आप को प्यार मेरा याद जहाँ आयेगा
कोई काँटा वही दामन से लिपट जायेगा

जब उठोगे मेरी बेताब निगाहों की तरह
रोक लेगी कोई डाली मेरी बाहों की तरह

देखिये चैन मिलेगा ना कही दिल के सिवा
आप का कोई नहीं, कोई नहीं दिल के सिवा

जाइएआप कहाँ जायेंगे
ये नज़र लौट के फिर आएगी
--------
Download or Play here Mp3

=================
Same song's link on  youtube
=============