Aug 6, 2023
Teri Aankhon Ke Siva Duniya Mein | Alpana | Hindi Cover Song | Saregama ...
Jul 24, 2023
रिमझिम गिरे सावन | अल्पना | Hindi Cover Song
Rimjhim Gire Sawan | Alpana
Jul 18, 2023
अपनी आँखों में बसाकर | फिल्म : ठोकर |Hindi Cover Song
Jul 1, 2023
चिट्ठी ना कोई संदेश/Chitthi Na Koi Sandesh | Alpana | Hindi Cover Song
चिट्ठी ना कोई संदेश,
जाने वो कौन सा देश,
जहाँ तुम चले गए,
जहाँ तुम चले गए ।
इस दिल पे लगा के ठेस,
जाने वो कौन सा देश,
जहाँ तुम चले गए ।
एक आह भरी होगी,
हमने ना सुनी होगी,
जाते जाते तुमने,
आवाज़ तो दी होगी ।
हर वक़्त यही है ग़म,
उस वक़्त कहाँ थे हम,
कहाँ तुम चले गए ।
हर चीज़ पे अश्कों से,
लिखा है तुम्हारा नाम,
ये रस्ते घर गलियाँ,
तुम्हें कर ना सके सलाम ।
हाए दिल में रह गई बात,
जल्दी से छुड़ा कर हाथ,
कहाँ तुम चले गए ।
अब यादों के काटें,
इस दिल में चुभते हैं,
ना दर्द ठहरता है,
ना आँसू रुकते हैं ।
तुम्हें ढूँढ रहा है प्यार,
हम कैसे करें इकरार,
कहाँ तुम चले गए ।
चिट्ठी ना कोई संदेश,
जाने वो कौन सा देश,
जहाँ तुम चले गए,
जहाँ तुम चले गए ।
इस दिल पे लगा के ठेस,
जाने वो कौन सा देश,
जहाँ तुम चले गए ।
------
Original Singer: Lata ji ,Lyricist: Anand Bakshi Music Director: Uttam Singh"
Jun 29, 2023
Afsana Likh Rahi Hoon | Alpana | Hindi Cover Song |
===============
गीतकार : शकिल बदायुनी,
मूल गायक : उमा देवी, संगीतकार : नौशाद, फिल्म : दर्द (१९४७)
कवर गायिका : अल्पना वर्मा
अफ़साना लिख रही हूँ दिल-ए-बेकरार का
आँखों में रंग भर के तेरे इंतजार का
जब तू नहीं तो कुछ भी नहीं है बहार में
जी चाहता है मुँह भी ना देखूँ बहार का
हासिल हैं यूँ तो मुझको ज़माने की दौलतें
लेकिन नसीब लाई हूँ एक सोग़वार का
आ जा के अब तो आँख में आँसू भी आ गये
साग़र छलक उठा मेरे सब्र-ओ-करार का
==================