===============
गीतकार : शकिल बदायुनी,
मूल गायक : उमा देवी, संगीतकार : नौशाद, फिल्म : दर्द (१९४७)
कवर गायिका : अल्पना वर्मा
अफ़साना लिख रही हूँ दिल-ए-बेकरार का
आँखों में रंग भर के तेरे इंतजार का
जब तू नहीं तो कुछ भी नहीं है बहार में
जी चाहता है मुँह भी ना देखूँ बहार का
हासिल हैं यूँ तो मुझको ज़माने की दौलतें
लेकिन नसीब लाई हूँ एक सोग़वार का
आ जा के अब तो आँख में आँसू भी आ गये
साग़र छलक उठा मेरे सब्र-ओ-करार का
==================
No comments:
Post a Comment