Dec 30, 2012

यकीन -एक लघुकथा

मर्मस्पर्शी कहानी  'यकीन ' श्री  प्रकाश गोविंद जी की लिखी हुई है.जिसे मैनें अपने स्वर में यहाँ प्रस्तुत किया है.



Download Link -right click and save as mp3

Dec 27, 2012

गुज़रा हुआ ज़माना ..


Film-Shirin Farhad
गुज़रा हुआ ज़माना

फिल्म-शीरीं-फरहाद [१९५८]

संगीतकार-एस.मोहिंदर

गीतकार-तनवीर नक़वी

मूल गायिका-लता मंगेशकर




गीत के बोल-


गुज़रा हुआ ज़माना, आता नहीं दुबारा
हाफ़िज़ खुदा तुम्हारा

१) खुशियाँ थीं चार दिन  की ,आँसू हैं उम्र भर के
तन्हाइयों में अक़्सर रोएंगे याद कर के
दो वक़्त जो कि हमने इक साथ है गुज़ारा
हाफ़िज़ ...

२) मेरी क़सम है मुझको तुम बेवफ़ा न कहना
मजबूर थी मुहब्बत सब कुछ पड़ा है सहना
टूटा  है ज़िन्दगी का अब आखिरी सहारा
हाफ़िज़ ...

३) मेरे लिये सहर भी आई है रात बन कर
निकला मेरा जनाज़ा मेरी बारात बन कर
अच्छा हुआ जो तुमने देखा न ये नज़ारा
हाफ़िज़ ...
प्रस्तुत कवर गीत ---स्वर-अल्पना ---
Download MP3 Here

Dec 23, 2012

तुम मुझे यूँ भुला न पाओगे

गीत-तुम मुझे यूँ भुला न पाओगे
संगीत-शंकर -जयकिशन
गीतकार-हसरत जयपुरी
मूल गायिका-लता मंगेशकर


गीत के बोल
-------------
तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे
संग -संग तुम भी गुनगुनाओगे

1-बीती बातों का कुछ ख़याल करो
कुछ तो बोलो कुछ हमसे बात करो
राज़ेदिल मैं तुम्हें बता दूँगी
मैं तुम्हारी हूँ मान जाओगे
तुम मुझे यूँ........

2-मेरी खामोशियों को समझो तुम
ज़िन्दगी याद में गुजारी है
मैं मिटी हूँ तुम्हारी   चाहत में
और कितना मुझे मिटाओगे
तुम मुझे यूँ.......

3-दिल ही दिल में तुम्हीं से प्यार किया
अपने जीवन को भी निसार किया
कौन तड़पा तुम्हारी राहों में
जब ये सोचोगे जान जाओगे
तुम मुझे यूँ.......

To play or download click here





प्रस्तुत गीत  कवर संस्करण है.
स्वर--अल्पना

Dec 22, 2012

सजना ओ सजना -फिल्म-अभिनेत्री

सजना ओ सजना कहे सुन क्या....

गीत फिल्म अभिनेत्री से है.
संगीतकार --लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गीतकार--मजरूह सुल्तानपुरी
मूल गायिका -लता मंगेशकर
...............
कवर संस्करण--स्वर-अल्पना
To play or download click here-


Dec 21, 2012

जो मैं चली फिर न मिलूंगी ...

संध्या 
गीत-

जो मैं चली फिर न मिलूंगी,
खो जाऊँगी मैं कहीं साजन मुझे आने दे या मेरे पास तू आ जा,,,,,,
जो मैं चली ...

आसूओं से जलते आकाश में अकेली ,डोलती हूँ तूफानों में कब से मैं अलबेली ,
दूर....ही से तुझको निहारे तेरी बिरहन मुझे आने दे या मेरे पास तू आजा.....

जो मैं चली ....
मैं लिए  tadpungi  ये आहों की माला ,फूंक डाले तन मेरा चाहे बिरहा की ज्वाला..
राख बन के   lipatungee तुझ से मेरे साजन मुझे आने दे.या मेरे पास तू आ जा....
जो मैं चली फिर न मिलूंगी..
................................

१९७१ में आयी एक क्लासिक फिल्म 'जल बिन मछली,नृत्य बिन बिजली' व्ही .शांताराम जी की एक बेहद खूबसूरत और नायब  फिल्म है.
मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक इस फिल्म का हर पक्ष प्रशंसनीय है चाहे वह कलाकरों की अदाकारी हो या निर्देशन या फोटोग्राफी या फिर गीत-संगीत.

जितनी बार देखें-सुने  मन नहीं भरता !  .खासकर संध्या का नृत्य ..
एक पाँव पर बैसाखी के साथ जो उन्होंने परफोर्मेंस दी है वह लाजवाब है!
इस के सभी गीत एक से बढ़कर एक हैं ,आज एक गीत मैं अपने स्वर में सुनना चाह रही हूँ --जो अभिनेत्री संध्या पर फिल्माया गया है.गीत की मूल गायिका लता जी हैं और संगीत लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल जी का है.
इस के बोल मजरूह सुल्तानपुरी के लिखे हुए हैं ..सुन कर बताएँ कि मेरा यह प्रयास कैसा रहा ?

Click to Play or Download here 
------
---------------स्वर-अल्पना -Cover song-

Dec 20, 2012

तेरी है ज़मीन, तेरा आसमान


Movie: The Burning Train
Music: R D Burman
Lyricist: Sahir Ludhianvi
---------
तेरी है ज़मीन, तेरा आसमान, तू बड़ा मेहरबान, तू बक्शीश  कर.
सभी का है तू, सभी तेरे, खूदा  मेरे तू बक्शीश  कर..

तू चाहे तो हमें रखे, तू चाहे तो हमें मारे.
तेरे आगे झुकाके सर, खड़े हैं आज हम सारे.

ओ सब से बड़ी ताक़त वाले, तू चाहे तो हर आफत टाले .
तेरी मर्ज़ी से ऐ मालिक, हम इस दुनिया में आये हैं.
तेरी रहमत से हम सब ने, ये जिस्म और जान पाए हैं.

तू अपनी नज़र हम पर रखना, किस हाल में हैं खबर रखना..

तेरी है ज़मीन, तेरा आसमान, तू बड़ा मेहरबान, तू बक्शीश  कर.
सभी का है तू, सभी तेरे, खुदा मेरे तू बक्शीश  कर..



तेरी है ज़मीन, तेरा आसमान, तू बड़ा मेहरबान, तू बक्शीश  कर.
सभी का है तू, सभी तेरे, खुदा मेरे तू बक्शीश कर..
तेरी है ज़मीन,

प्रस्तुत है यह गीत -A Prayer -Vocals--Shahzad and Alpana .
 Music arranged by Mr.Shahzad.
To Download click here

Dec 19, 2012

दिलबर दिल से प्यारे

Asha Parekh
गीत-दिलबर दिल से प्यारे,
फिल्म -कारवाँ
संगीत-राहुल देव  बर्मन
गीत--मजरूह सुलतानपुरी
मूल गायिका -लता.

गंभीर और दर्द भरे गीतों के बाद एक चुलबुला सा गीत.
इस फिल्म के सारे ही गीत एक से बढ़कर खूबसूरत हैं.


------------------------
Play or download  Mp3

Dec 18, 2012

मुश्किल है जीना

Priya Rajvansh

प्रस्तुत गीत 'मुश्किल है जीना बेदर्दों की दुनिया में '--फिल्म साहब बहादुर का है जिसे प्रिया  राजवंश पर फिल्माया गया था.देव आनंद की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली थी.
पर गीत बेहद लोकप्रिय हुआ था.
गीतकार राजेंद्र कृष्ण के लिखे इस  बेहद खूबसूरत गीत जो मदन मोहन जी के संगीत मे पिरोया गया है.
लता जी के गाये मूल  गीत को  सुनकर कोई  भी गुनगुनाये बिना नहीं रह सकता बस मैंने भी
इस गीत को सुना तो लगा कि एक कोशिश की जानी चाहिए.
Mp3 Play or Download from here by' save as'..

------------------ -----------------------------

Dec 17, 2012

तुम मुझ से दूर


फिल्म-इश्क पर ज़ोर नहीं
संगीत-सचिन देव बर्मन
गीत-आनंद बक्षी
मूल गायिका -लता मंगेशकर

शायद बहुत से लोगों ने इस गीत को सुना भी न होगा.लता जी के भूले -बिसरे गीतों में से एक है.
 मैं ने भी यह गीत हाल ही  सुना था ,बहुत ही अच्छा लगा..इसलिए एक प्रयास अपने स्वर में किया है.

गीत के बोल--
तुम मुझ से दूर चले जाना ना
मैं तुम से दूर चले जाऊँगी

१.मैं थी अन्जान जी की बातों से
अन्जानी प्यार की बारातों से
डोली बनाने चली थी मैं
अर्थी  बनी मेरे हाथों से

२.सोचा था प्यार कर के चोरी से
मैं तुम को बाँध लूँगी डोरी से
क्या था पता छुप जायेगा
चंदा यूँ रूठ के चकोरी से

३.क्या मेरी प्रीत बिरहा की मारी
आँसू में डूब गई चिंगारी
मैं तुम से हार गयी, तुम जीते
तुम मुझ से जीत गये, मैं हारी

तुम मुझ से दूर चले जाना ना
मैं तुम से दूर चले जाऊँगी
Mp3 Play here 


Dec 16, 2012

लो आ गयी उनकी याद



फिल्म-दो बदन
मूल गायिका-लता जी,   गीतकार --शकील बदायुनी
संगीत-रवि
अभिनेत्री-आशा पारेख

लो आ गयी .... [गीत ] 

लो आ गयी उनकी याद, वो नहीं आये

दिल उनको ढूंढता है , ग़म के सिंगार कर के
आँखें भी थक गयी हैं, अब इंतज़ार कर के
इक आस रह गयी है, वो भी न टूट जाये
लो आ गयी उनकी याद ...

रोती  हैं आज हम पर , तनहाइयाँ हमारी
वो भी न पाये शायद, परछाइयाँ हमारी
बढ़ते ही जा रही हैं, मायूसियों के साये
लो आ गयी उनकी याद ...

लौ थरथरा रही है, अब शम्म-ए-मुहब्बत की
उजड़ी हुई मुहब्बत, महमाँ है दो घड़ी की
मर कर ही अब मिलेंगे, जी कर तो मिल न पाये
लो आ गयी उनकी याद ...

Cover By Alpana

 Also You can download here by right click and save as...

Dec 15, 2012

सुन री पवन






गीत -सुन री पवन ,पवन पुरवय्या
फिल्म-अनुराग [१९७२]
गीत-आनंद  बक्षी
संगीत-सचिन देव बर्मन
मूल गायिका -लता जी

प्रस्तुत कवर संस्करण -स्वर-अल्पना

Play mp3 here Or Right click on this link to save mp3 file

Dec 14, 2012

मैं तो तुम संग नैन मिला के..


Actress-Sadhana 

फिल्म-मन मौजी
संगीत -राजेंद्र कृष्ण ,संगीत-मदन मोहन
मूल गायिका -लता जी,

गीत-
मैं तो तुम संग, नैन मिला के
हार गई सजना, हो, हार गई सजना
मैं तो तुम संग...

क्यूँ झूठे से प्रीत लगाई
क्यूँ छलिये को मीत बनाया
क्यूँ आंधी में दीप जलाया
मैं तो तुम संग ...

सपने में जो बाग़ लगाए
नींद खुली तो वीराने थे
हम भी कितने दीवाने थे
मैं तो तुम संग ...

ना मिलतीं ये बैरन अँखियाँ
चैन न जाता दिल भी न रोता
काश ,किसी से प्यार न होता
मैं तो तुम संग ...
-----------
प्रस्तुत गीत एक प्रयास -स्वर-अल्पना

Nov 27, 2012

बोल री कठपुतली



फिल्म-कठपुतली
गीत-शैलेन्द्र ,संगीत-शंकर जयकिशन
मूल गायिका -लता
प्रस्तुत गीत-कवर संस्करण
स्वर-अल्पना


Nov 11, 2012

दिए जलाएँ प्यार के..


'दिए जलाएँ प्यार के  चलो इसी खुशी में ,
बरस बिता के आई है ये शाम ज़िंदगी में '
दीपावली की शुभकामनाओं के साथ एक गीत ..फिल्म धरती कहे पुकार के..
मूल गायिका -लता जी.
संगीत-लक्ष्मी कान्त प्यारेलाल.
गीत-मजरूह सुल्तानपुरी
Presenting cover song
Download Mp3 here

Nov 6, 2012

आज कोई नहीं अपना....

आज कोई नहीं अपना ..
Rameshwari 

फिल्म -अग्नि परीक्षा
१९८० के दशक की फिल्म का गीत जिसकी मूल गायिका लता जी हैं और संगीतकार सलील चौधरी .
अभिनेत्री रामेश्वरी पर फिल्माया गया ...बेहद खूबसूरत संगीत!
गीतकार-योगेश
गीत के बोल--:


आज कोई नहीं अपना, किसे ग़म ये सुनाएँ
तड़प-तड़प कर, यूँ ही घुट-घुट कर
दिल करता है मर जाएँ
आज कोई नहीं अपना, किसे ग़म ये सुनाएँ

सुलग-सुलग कर दिन पिघले, दिन पिघले
आँसुओं में डूबी हुई  रात ढले
हर पल बिखरी तनहाइयों में
यादों की शमा मेरे दिल में जले
तुम ही बतला दो हमें
हम क्या जतन करें, ये शमा कैसे बुझाएँ
आज कोई नहीं अपना, किसे ग़म ये सुनाएँ

न हमसफ़र कोई न कारवां, न कारवां
ढूँढें कहाँ तेरे क़दमों के निशां
जब से छूटा साथ हमारा
बन गई साँसें बोझ यहाँ
बिछड़ गए जो तुम
किस लिये माँगें हम, फिर जीने की दुआएँ

आज कोई नहीं अपना, किसे ग़म ये सुनाएँ
तड़प-तड़प कर, यूँ ही घुट-घुट कर
दिल करता है मर जाएँ
आज कोई नहीं अपना, किसे ग़म ये सुनाएँ
-----------------------------

मुश्किल गाना है..एक कोशिश की है.
Download here

Nov 5, 2012

रोज़ अकेली आये...

Picture from Google images.

१९७१ में बनी फिल्म 'मेरे अपने' का यह गीत शायद बहुत कम लोगों ने सुना होगा क्योंकि यह फिल्म से काट दिया गया था .शायद फिल्म में मीना कुमारी पर फिल्माया गया होगा.

गीत के बोल बहुत ही खूबसूरत और अर्थपूर्ण हैं...

गीत अनूठा  है क्योंकि 'बिरहन रात ' की ऐसी खूबसूरत कल्पना सिर्फ गुलज़ार ही कर सकते हैं!

गीत की मूल  गायिका लता जी हैं यहाँ प्रस्तुति में मैं ने अपना  प्रयास किया है.
संगीतकार सलील चौधरी हैं .


रोज अकेली आये रोज अकेली जाए, चाँद कटोरा लिए भिखारिन रात

मोतियों जैसे तारे ,आँचल में हैं सारे ...
हाय रे फिर क्या मांगे भिखारन रात...

जोगन जैसी लागे ना सोये न जागे ...
गली-गली में जाए भिखारन  रात

रोज़ लगाये फेरा है कोई नन्हा सवेरा ..
गोद में भर दो आई  भिखारन रात

Download here

Oct 2, 2012

नज़्म जब बोलती है..

डॉ.अनुराग आर्य का लेखन दिल में उतर जाने वाला होता है तो उनकी लिखी नज्में दिल के तारों को झकझोर देने वाली होती हैं ...
उनकी लिखी कुछ ऐसी ही चंद नज्में अपने स्वर में पेश कर रही हूँ..सुनियेगा...
Time: 04:15 min, Mp3 3.9 Mb
Download mp3 link- ogg link 2.2 Mb ]
right click and save as


Sep 18, 2012

ये कैसा ग़म सजना..

Ye kaisa gham Sajna..
कवर गीत -:
Cover song-
Original Singer-Lata
Film-Pyasi Shaam [1969]
Lyrics-Majhrooh Sultanpuri
Music-Laxmikat Pyarelal
Picturised on Sharmila Tagore
Vocals-Alpana



Sep 7, 2012

खबर मोरी ना लीन्ही रे, बहुत दिन बीते '

[Painting by Raja Ravi Verma]
''खबर मोरी न लीन्ही रे,बहुत दिन बीते
फिल्म-संत ज्ञानेश्वर ,
गीत-भरत व्यास  ,
संगीत-लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल
मूल गायिका -लता मंगेशकर.

प्रस्तुत है कवर संस्करण..स्वर-अल्पना

एक प्रयास...


Click to Download or Play Mp3 here


Aug 22, 2012

Brishti Brishti Brishti [Bengali] Cover-बृष्टि -बृष्टि ..

Aparna Sen

Brishti Brishti Brishti Aye kono porob srishti
Film-Shonar Kancha
Original Singer-Lata
Picturised on Aparna Sen and Uttam Kumar.

Another Bengali cover by me..Guide me for my pronounciation.
I only understand that it is a song of rain!
Watched its video..lovely song.
This song is a direct mix with track.
Cover version--Vocals-Alpana
বৃষ্টি বৃষ্টি বৃষ্টি এ কোন অপরূপ সৃষ্টি  Bristi Bristi Bristi ---------------------

=========================== Singer: Lata Mangeshkar Lyric: Bireswar Sarkar Bengali Movie "Sonar Khancha"(1973) Music Director: Bireswar Sarkar বৃষ্টি বৃষ্টি বৃষ্টি এ কোন অপরূপ সৃষ্টি  এতো মিষ্টি মিষ্টি মিষ্টি আমার হারিয়ে গেছে দৃষ্টি ।। এতো মেঘের কোনে কোনে এল বাতাস হুহুশনে ।। রিমঝিম ঝিম রিমঝিম বৃষ্টি একি দুষ্টু অনাসৃষ্টি  বৃষ্টি বৃষ্টি বৃষ্টি ওগো বৃষ্টি তুমি মিষ্টি ।  বৃষ্টি বৃষ্টি বৃষ্টি এ কোন অপরূপ সৃষ্টি  এতো মিষ্টি মিষ্টি মিষ্টি আমার হারিয়ে গেছে দৃষ্টি ।। তোমার অঝোর ধারায় ভিজে আমি নতুন হলাম নিজে ।। মা মা পা ধা নি ধা নি আজ হারিয়ে গেছি আমি  বৃষ্টি বৃষ্টি বৃষ্টি কেন এতো তুমি মিষ্টি ।। বৃষ্টি বৃষ্টি বৃষ্টি এ কোন অপরূপ সৃষ্টি  এতো মিষ্টি মিষ্টি মিষ্টি আমার হারিয়ে গেছে দৃষ্টি ।। Bristi bristi bristi e'kon oporup sristi eto mristi mristi mristi amar hariey gechey dristi II eto megher koney koney e'lo batash huhushoney II rimjhim jhim rimjim bristi eki dustu onasristi Bristi bristi bristi ogo bristi tumi misti Bristi bristi bristi e'kon oporup sristi eto mristi mristi mristi amar hariey gechey dristi II tomar ojhorey dharai vijey ami notun holam nijey II ma ma pa dha ni dha ni aj hariey gechi ami bristi bristi bristi keno e'to tum mristi II Bristi bristi bristi e'kon oporup sristi eto mristi mristi mristi amar hariey gechey dristi

======================================

Aug 13, 2012

अजनबी कौन हो तुम..cover song

Shabana Azmi


फिल्म---स्वीकार किया मैंने .
गीतकार-निदा फाजली
संगीतकार-उषा खन्ना
मूल गायिका -लता मंगेशकर

प्रस्तुत गीत में स्वर--अल्पना

गीत-
अजनबी कौन हो तुम, जब से तुम्हें देखा है
सारी दुनिया मेरी आंखों में सिमट आयी है

तुम तो हर गीत में शामिल थे तरन्नुम बन के
तुम मिले हो मुझे फूलों का तबस्सुम बन के
ऐसा लगता है कि बरसों से शनासाई है
अजनबी कौन हो तुम.....

ख्वाब का रंग हकीकत में नजर आया है
दिल में धड़कन की तरह कोई उतर आया है
आज हर साज में शहनाई सी लहराई है
अजनबी कौन हो तुम.......

कोई आहट सी अंधेरों में चमक जाती है
रात आती है तो तन्हाई महक जाती है
तुम मिले हो या मोहब्बत ने ग़ज़ल गाई है
अजनबी कौन हो तुम........
This was recorded on August 4,2012....

Mp3 Download or play 
Cover sung and mixed by Alpana

Thanks for listening my song.:)

Aug 11, 2012

यूँ ही दिल ने चाहा था ..cover song


Nutan

यूँ ही दिल ने चाहा  था

फिल्म-दिल ही तो है [1963]
संगीतकार-रोशन
गीतकार-साहिर लुध्यानवी
Picturised on Nutan

मूल गायिका -सुमन कल्यानपुर


यूँ ही दिल ने चाहा था रोना रुलाना
तेरी याद तो बन गई इक बहाना
हमें भी नहीं इल्म, हम जिस पे रोए
वो बीती रुतें हैं के आता ज़माना
ग़म-ए-दिल है और ग़म-ए-ज़िंदगी भी
न इसका ठिकाना न उसका ठिकाना
कोई किसपे तड़पे, कोई किसपे रोए
इधर दिल जला है, उधर आशियाना

यूँ ही दिल ने चाहा था रोना रुलाना
तेरी याद तो बन गई इक बहाना

Cover sung by Alpana

Mp3 Play or Download






 

Aug 9, 2012

मेरे जीवन साथी...Cover Song

Simi Garewal

फ़िल्म-साथी।
संगीत-नौशाद।
गीत-मजरूह सुल्तानपुरी
-------------------------

मेरे जीवन साथी, कली थी मैं तो प्यासी
तूने देखा हुई खिल के बहार, मेरे जीवन साथी ...

मस्ती नज़र में कल के खुमार की
मुखड़े पे लाली है पिया तेरे प्यार की
खुशबू से तेरे तन में बसा के
लहराए यूँ डाली सी तेरे गुलज़ार की
मेरे जीवन साथी ...

कहाँ  का उजाला अब भी वही रात है
गोरी गोरी बाहों पे जैसे तेरा हाथ है
बजती है  चूड़ी तेरी धड़कन से
कानों में अब तक वही तेरी बात है
मेरे जीवन साथी ...

तुझको मैं सजना बिन्दिया का प्यार दूँ
चुनरी के रंग से घर को संवार दूँ
ज़ुल्फ़ों का गजरा नैनों का काजल
तेरे नज़राने हैं तुझ पे ही वार दूँ
मेरे जीवन साथी ...
------------------
Download or Play MP3
Cover version Sung by Alpana

Aug 8, 2012

Poomaaname oru raaga...Cover song


Song:Poo Maname
Movie Name: Nirakkutu
Original Singer: Chitra
Music Director: Shyam
Lyrics: Poovachal Kader

Singer Chitra got Best Play Back Singer Kerala state award in 1985 – for this song

Poomaaname oru raagamegham thaa---COVER VERSION by Alpana

My mother tongue is Hindi…As I was successful in attempting two bengali songs earlier .
So,I tried  this malayalam song.[ First time! ]

Download Or Play Mp3
Cover Sung by  Alpana

Aug 6, 2012

एक बात पूछती हूँ.....Cover song

Mala Sinha


एक बात पूछती हूँ...

फिल्म-सुहागन [१९६४]
संगीत-मदन मोहन ,गीतकार -
मूल गायिका -लता मंगेशकर
अभिनेत्री-माला सिन्हा.
प्रस्तुत गीत में स्वर-अल्पना

फिल्म में नायिका माला सिन्हा ' अपने दिल से बड़े मासूम से सवाल-जवाब करती है.
शायद बहुतों ने यह गाना सुना न हो /सुना हो मगर भूल गए होंगे.
मैंने भी कुछ महीने पहले ही सुना था.

गीत-
एक बात पूछती हूँ ऐ दिल ,जवाब देना,
क्यों उनकी हो गयी हूँ, ऐ दिल जवाब देना ..

बाकि आप सुनें.....
[I feel ,one can  learn a lot from these difficult compositions!
Me too ..learning only!]
Mp3 Play or Download here

Aug 5, 2012

हाय, हाय ये निगाहें ...-Cover by Dilip ji

गायक -किशोर कुमार 


Tribute to Kishore Kumar on his birth anniversary from Dilip ji...
Hit Song from Paying Guest (1957),
starring Dev Anand, Nutan,
Music: S D Burman,
Original Singer : Kishore Kumar

स्वर--दिलीप कवठेकर जी

आज किशोर दा के ८३ वें जन्मदिन पर Versatile singer दिलीप जी ने किशोर साहब को याद करते हुए अपना गाया
यह गाना यहाँ आप सब के साथ शेयर करने के लिए मुझे भेजा है.

उनका यह  सुरीला गीत सुनिये...
Cover  by   Dilip Kawthekar
Download

Aug 4, 2012

जीवन से भरी तेरी आँखें...Cover Song

Sharmila Tagore

फिल्म-सफ़र ,गीतकार-इन्दीवर ,संगीत-कल्याणजी-आनंद जी
मूल गायक किशोर कुमार
प्रस्तुत गीत में स्वर--अल्पना

जीवन से भरी तेरी आँखें
मजबूर करे जीने के लिए
जीने के लिए,सागर भी तरसते रहते हैं
तेरे रूप का रस पीने के लिए
पीने के लिए,जीवन से भरी तेरी आँखें

तस्वीर बनाए क्या कोई
क्या कोई लिखे तुझ पे कविता
रंगों छंदों में समायेगी,
किस तरह से इतनी सुन्दरता,
एक धड़कन है तू दिल के लिए
एक जान है तू जीने के लिए

जीवन से भरी तेरी आँखें

मधुबन की सुगंध हैं साँसों में
बाहों में कमल की कोमलता
किरणों का तेज है, चेहरे  पे
हिरणों सी  है, तुझ में चंचलता,
आँचल का तेरे है तार बहुत
कोई चाक जिगर सीने के लिए

जीवन से भरी तेरी आँखें
मजबूर करे जीने के लिए

जीवन से भरी तेरी आँखें

Cover version by Alpana
Mp3 Play or Download 



किशोर कुमार जी का  ८३ वां जन्मदिन है आज!
[तस्वीरें गूगल से साभार]

Aug 3, 2012

हर तरफ़ अब यही अफसाने हैं ..Cover song


फिल्म-हिंदुस्तान की कसम
गीतकार-
संगीत-मदन मोहन ,गीतकार-कैफी आज़मी
मूल गायक-मन्ना डे

प्रस्तुत गीत में स्वर----अल्पना

मदन जी का संगीत और मन्ना डे साहब का गाया हो तो आसान नहीं होता.
[मन्ना डे साहब से माफ़ी सहित]
मुझे बहुत पसंद है इसलिए एक प्रयास किया है.

गीत-
हर तरफ़ अब यही अफसाने हैं
हम तेरी आँखों के दीवाने हैं ...




Har taraf ab yahi afsane hain Mp3 Play

Aug 1, 2012

तेरे मेरे सपने ..cover song


film-Guide

Film-Guide
Lyrics-Shailendra ,Music S.D. Burman,
Original Singer-Rafi

Presenting Cover by Alpana
तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं
जहाँ भी ले जाएं राहें, हम संग हैं


मेरे तेरे दिल का,तय था इक दिन मिलना
जैसे बहार आने पर,तय है फूल का खिलना
ओ मेरे जीवन साथी,तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं
जहाँ भी ले जाएं राहें, हम संग हैं

तेरे दुख अब मेरे,मेरे सुख अब तेरे
तेरे ये दो नैना,चाँद और सूरज मेरे
ओ मेरे जीवन साथी,तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं
जहाँ भी ले जाएं राहें, हम संग हैं


लाख मना ले दुनिया, साथ न ये छूटेगा
आ के मेरे हाथों में, हाथ न ये छूटेगा
ओ मेरे जीवन साथी,तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं
जहाँ भी ले जाएं राहें, हम संग हैं
तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं

Mp3 Download or Play


............................
---------------------------

Jul 30, 2012

तेरे चेहरे में वो जादू है....Cover by Alpana


फिल्म -धर्मात्मा [1975],
मूल गायक-किशोर
संगीत-कल्याणजी -आनंद जी
गीत-इंदीवर

प्रस्तुत गीत में स्वर- - अल्पना

Song-तेरे चेहरे में वो जादू है
तेरे चेहरे में वो जादू है, बिन डोर खींचा जाता हूँ
जाना होता है और कहीं, तेरी ओर चला आता हूँ
तेरे चेहरे में वो जादू है

तेरी हीरे जैसी आँखें, आँखों में है लाखों बातें
बातों में रस की बरसातें, मुझमें प्यार की प्यास जगाएँ
तू जो एक नज़र डाले, जी उठे मरने वाले
होत तेरे अमृत के प्याले, मुझमें जीने की आस बढ़ायें
चल पड़ते हैं तेरे साथ कदम, मैं रोक नहीं पाता हूँ

तेरे चेहरे में वो जादू है...

जब से तुझको देखा है, देख के खुदा को माना है
मान के दिल ये कहता है, मेरी खुशियों का तू है ख़ज़ाना
दे दे प्यार की मंज़ूरी, कर दे कमी मेरी पूरी
तुझसे थोडिसी दूरी, मुझे करती है दीवाना
पाना तुझको मुश्किल ही सही, पाने को मचल जाता हूँ

तेरे चेहरे में वो जादू है...
Vocals-Alpana

  Mp3 Download or Play

यह गीत मुझे बहुत ही पसंद है।
किशोर कुमार के सब से मधुर गीतों में से एक है यह।
इस गीत के संगीत में अफगानी वाद्य यंत्र ' रबाब 'का प्रयोग  बड़ी खूबी से किया गया है।

Jul 29, 2012

दिल का दीया जला के गया Cover song


Nimmi


फिल्म- आकाशदीप
संगीतकार -चित्रगुप्त   और   गीतकार - मजरूह सुल्तानपुरी
मूल गायिका -लता मंगेशकर
फिल्म में अभिनय-निम्मी

इस गाने को आप देखें तो आप को लगेगा कि निम्मी गा रही हैं लेकिन इस फिल्म में निम्मी गूंगी हैं और सिर्फ रिकॉर्ड चला कर गाने का अभिनय कर रही हैं .
बहुत ही खूबसूरत गाना ...

दिल का दीया  जला के गया
ये कौन मेरी तन्हाई में,
सोये नग्मे जाग उठे
होंठों की शहनाई में,
दिल का  दीया  ...

प्यार अरमानों का दर खटखाये
ख्वाब जागी आँखों से मिलने को आये
कितने सोये डोल उठे , सूनी सी अंगनाई में

एक ही नज़र में निखर गई मैं तो,
आईना जो देखा संवर गई मैं तो-
तन पे उजाला फैल गया, पहली ही अंगड़ाई में
दिल का  दीया ..


काँपते लबों को मैं खोल रही हूँ,
बोल वही जैसे के बोल रही हूँ-
बोल जो डूबे से हैं कहीं, इस दिल की गहराई में
दिल का दीया

Mp3 Play or download 
Cover song-vocals--Alpana

Jul 28, 2012

दुनिया में ऐसा कहाँ ....Cover song


Sharmila Taigore

दुनिया में ऐसा कहाँ ...


फिल्म-   देवर
गीतकार-आनंद बक्षी
संगीत-रोशन
मूल गायिका -लता मंगेशकर
अभिनेत्री --शर्मिला टैगोर


दुनिया में ऐसा कहाँ सबका नसीब है
कोई-कोई अपने पिया के करीब है

1-दूर ही रहते हैं उनसे किनारे
जिनको न कोई माँझी पार उतारे
साथ है माँझी तो किनारा भी करीब है
दुनिया में ऐसा ....

2-चाहे बुझा दे कोई दीपक सारे
प्रीत बिछाती जाए राहों में तारे,
प्रीत दीवानी की कहानी भी अजीब है
दुनिया में ऐसा ...

3-बरखा की ऋत हो या दिन हों बहार के
लगते हैं सूने-सूने बिन तेरे प्यार के
तू है तो ज़िन्दगी को ज़िन्दगी नसीब है
दुनिया में ऐसा ...



Mp3 Download or Preview
Vocals- Alpana




यह  गाना  बहुत दिनों से अनुरोध लिस्ट में था..
मेरी एक सहेली अनु मुझ से हमेशा सुनती है.



Jul 27, 2012

मेरा नाम है चमेली --Cover song

Kumkum

मेरा नाम है चमेली , मैं हूँ मालन अलबेली,
चली  आई मैं अकेली बीकानेर से..

यह गीत आज भी  अन्ताक्षरी में' म 'से गाया जाने वाला पहला गीत हुआ करता है.
शायद बहुत ही हिट रहा होगा अपने समय में!

फिल्म-राजा और रंक 
मूल गायिका -लता जी 
संगीतकार-लक्ष्मीकांत -प्यारेलाल 
गीत-आनंद  बक्षी 
अभिनेत्री  --कुमकुम 


Cover version by Alpana 

Mp3 Download or Preview

Jul 26, 2012

हम प्यार में जलने वालों को..Cover song



हम प्यार में जलने वालों को चैन कहाँ हाय...आराम कहाँ...यह गीत फिल्म-जेलर [1958]से है,जिसे लता जी ने फिल्म में गीता बाली के लिए गाया था।मदन मोहन जी के संगीत में यह गीत है और राजेंद्र कृष्ण जी का लिखा हुआ है।
Mp3 Play or Download
Presenting Cover song...Vocals- Alpana

Jul 24, 2012

जब चली ठंडी हवा cover song





गीतकार- शकिल बदायुनी
मूल गायिका - आशा भोसले
संगीतकार- रवि
फिल्म - दो बदन [ 1966] अभिनेत्री -आशा पारेख
Presenting Cover song
गीत-
जब चली ठंडी हवा, जब उठी काली घटा
मुझको ऐ जान-ए-वफ़ा तुम याद आये

1-जिन्दगी की दास्ताँ, चाहे कितनी हो हँसी
बिन  तुम्हारे कुछ नहीं
क्या मजा आता सनम, आज भूले से कही
तुम भी आ जाते यही
ये बहारें  ये फिज़ा, देखकर ओ दिलरुबा
जाने क्या दिल को हुआ, तुम याद आये
.....
2-ये नज़ारे ये समा और फिर इतने जवान
हाय रे ये मस्तियाँ
ऐसा लगता हैं मुझे, जैसे तुम नजदीक हो
इस चमन से जान-ए-जान
सुन के पी-पी की सदा, दिल धड़कता हैं मेरा
आज पहले से सिवा, तुम याद आये

जब चली ठंडी हवा....
Mp3 download here
स्वर-अल्पना
Recorded again...

लो आ गई उनकी याद ...cover by Alpana


फिल्म-दो बदन
मूल गायिका-लता जी,   गीतकार --शकील बदायुनी
संगीत-रवि
अभिनेत्री-आशा पारेख

लो आ गयी .... [गीत ] 

लो आ गयी उनकी याद, वो नहीं आये

दिल उनको ढूंढता है , ग़म के सिंगार कर के
आँखें भी थक गयी हैं, अब इंतज़ार कर के
इक आस रह गयी है, वो भी न टूट जाये
लो आ गयी उनकी याद ...

रोती  हैं आज हम पर , तनहाइयाँ हमारी
वो भी न पाये शायद, परछाइयाँ हमारी
बढ़ते ही जा रही हैं, मायूसियों के साये
लो आ गयी उनकी याद ...

लौ थरथरा रही है, अब शम्म-ए-मुहब्बत की
उजड़ी हुई मुहब्बत, महमाँ है दो घड़ी की
मर कर ही अब मिलेंगे, जी कर तो मिल न पाये
लो आ गयी उनकी याद ...

Cover By Alpana
To  Play Mp3 or Download Click here

Jul 21, 2012

सारे सपने कहीं खो गए...



अलका याग्निक जी  की प्रायवेट अल्बम 'तुम याद आये 'का एक गाना 

गीतकार-जावेद अख्तर 
संगीत-राजू सिंह 

सारे सपने कहीं खो गए..
हाय ,हम क्या से क्या हो गए,

दिल से तन्हाई का दर्द जीता,क्या कहें हम पे क्या  क्या न बीता ,
तुम से मिलें के दिन तो गए,हाय हम क्या से क्या हो गए..

सारे...

तुमने हम से कही थीं जो बातें ,उनको दोहराती हैं गम की रातें ,
तुम ना आये मगर जो गए..हाय हम क्या से क्या हो गए ,

सारे....

कोई शिकवा न कोई गिला है तुमसे कब हम को ये गम मिला है ,
हाँ नसीब अपने ही सो गए,हाय हम क्या से क्या हो गए ...

सारे...
Mp3 Download or Play Here
---------------------------------
Cover  by Alpana...
Intro by Javed Akhtar sahab  added which is  taken  from the original song.

========================
=========================

Jul 16, 2012

सजना है मुझे ....फिल्म-सौदागर


Song--सजना है मुझे सजना के लिए

फिल्म-सौदागर-१९७१
गीत और संगीत-रविन्द्र जैन
मूल गायिका-आशा भोसले.
Cover  by  Alpana
Mp3 Preview or download

Lyrics
----------------
सजना है मुझे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए
ज़रा उलझी लटें संवार लूँ
हर अंग का रंग निखार लूँ
कि, सजना है मुझे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए

पानी पड़े तन पे तो शोला निकले
जाने कैसी अगन में बदन जले
दिन भर की थकन उतार लूँ
हर अंग का रंग निखार लूँ
कि, सजना है मुझे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए

अंग अंग धो लूँ ज़रा मल मल के
फूल सी महक उठूं मैं खिल के
तितली से पंख उधार लूँ
हर अंग का रंग निखार लूँ
कि, सजना है मुझे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए

सज-धज के मैं ज़रा बन-ठन के
बाण चलाऊँगी नैनन के
आईना ज़रा निहार लूँ
ख़ुद अपनी नज़र उतार लूँ

कि मैं तो सज गई रे सजना के लिए
मैं तो सज गई रे सजना के लिए

==============================



Jul 15, 2012

'रंगीला रे, तेरे रंग में '- cover by Alpana



गीतकार- नीरज
संगीतकार- सचिनदेव बर्मन
फिल्म-- प्रेम पुजारी - 1970
Movie- Prem Pujari - 1970 अभिनेत्री -वहीदा रहमान
मूल गायिका -लता जी

रंगीला रे, तेरे रंग में, यूँ रंगा हैं, मेरा मन
छलिया रे, ना बुझे है, किसी जल से ये जलन
१-पलकों के झूले पे, सपनों की डोरी
प्यार ने बांधी जो, तू ने वो तोडी
खेल ये कैसा रे, कैसा रे साथी
दिया तो झूमे हैं, रोये है बाती
कहीं  भी जाए रे, रोये या गाये रे
चैन ना पाए रे हिया.....

शेष गीत खुद सुन लिजीये..

प्रस्तुत गीत में  स्वर- अल्पना



'अहसास की ख़ुश्बू कहाँ आवाज़ के जुगनू कहाँ ,
ख़ामोश यादों के सिवा घर में रहा कुछ भी नहीं .
- "बशीर बद्र"

सौ बार जन्म लेंगे sau baar janam



सौ बार जन्म लेंगे.
------------------
फिल्म-उतादों के उस्ताद
मूल गायक -रफ़ी
संगीतकार-रवि
गीत-असद भोपाली

सौ बार जन्म लेंगे,सौ बार फना होंगे,
ऐ जाने वफ़ा फिर भी हम तुम न जुदा होंगे,
१-किस्मत हमें मिलने से रोकेगी भला कब तक,
इन प्यार की राहों में भटकेगी वफ़ा कब तक
कदमों के निशान खुद ही मंजिल का पता होंगे....
२-ये कैसी उदासी है ,जो हुस्न पे छायी है,
हम दूर नहीं तुमसे कहने को जुदाई है,
अरमान भरे दो दिल फिर एक जगह होंगे .....
सौ बार जन्म लेंगे.......
प्रदीप कुमार और शकीला पर फिल्माया हुआ एक बहुत ही लोकप्रिय और यादगार गीत
रफ़ी साहबके इस गीत को अपने स्वर में प्रस्तुत करने का एक प्रयास किया है .
Vocals----Alpana

Download or Play Mp3 here

One of my best rendtions!I like it most.

Jul 14, 2012

लग जा गले के ...cover song




लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो...
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो....

इस गीत को परिचय की कोई आवश्यकता नहीं है. जिन्होंने इस गीत को संगीत दिया था उनकी बरसी पर मैं यह श्रद्धासुमन अर्पित करती हूँ

प्रस्तुत गीत --स्वर--अल्पना

Presenting Cover version BY Alpana


Mp3 Download or preview here

मदन जी के प्रशंसक उन पर लिखी मेरी यह पोस्ट भी पढियेगा. http://alpana-verma.blogspot.com/2009/05/blog-post_13.html

Jul 13, 2012

चैन से हमको कभी -Cover by Alpana



Movie: Pran Jaaye par Vachan Na Jaaye (1973)
Lyrics: S H Bihari
Music: O P Nayyar
Original Singer: Asha Bhosle
Cover by Alpana


'चैन से हमको कभी आप ने जीने ना दिया,
ज़हर भी चाहा मगर पीना तो पीने ना दिया...'
चैन से हमको कभी------------

चांद के रथ में रात की  दुल्हन जब जब आएगी
याद हमारी आपके दिल को तड़पा जायेगी
आपने जो है दिया
वो तो किसी ने ना दिया
ज़हर भी चाहा अगर पीना तो पीने ना दिया
चैन से हमको कभी--------------


आप का ग़म  जो इस दिल में दिन -रात अगर होगा
सोच के यह दम घुटता है फिर कैसे गुज़र होगा
काश ना आती अपनी जुदाई मौत ही  आ जाती
कोई बहाने चैन हमारी रूह तो पा जाती
एक पल हँसना कभी दिल की  लगी ने ना दिया
ज़हर भी चाहा अगर पीना तो पीने ना दिया

चैन से हमको कभी..................
This is the last movie in which OP Nayyar & Asha worked together prior to
 her affair and subsequent marriage to Music director R.D .Burman.

Download or Play Click Here

Jul 12, 2012

माना तेरी नज़र में -Cover by Alpana




Sulakshana Pandit 


फिल्म-आहिस्ता-आहिस्ता [१९८१]
मूल गायिका- सुलक्षणा पंडित
गीतकार-नक्श लायलपुरी
संगीत- खय्याम

प्रस्तुत कवर गीत -अल्पना

Lyrics-
माना तेरी नज़र में तेरा प्यार हम नहीं
कैसे कहें कि  तेरे तलबगार हम नहीं …

तन को जला के ख़ाक बनाया बिछा दिया,
लो अब तुम्हारी राह में दीवार हम नहीं …….

जिस को निखारा  हमने तमन्ना के ख़ून से,
गुलशन में उस बहार के हक़दार हम नहीं……..

धोखा दिया है ख़ुद को, मोहब्बत के नाम से,
कैसे कहें कि  तेरे गुनाहगार हम नहीं …….
Mp3 Download or preview

Jul 11, 2012

कैसे- कैसे लोग हमारे -Cover by Dilip ji


Tribute to Legendary Ghazal Singer Mehdi Hassan By Dilip Kawthekar ji.
 Poet - Munir Niyazi
 [ Cover version Recorded at home.]

 Kaise kaise log hamare ji ko jalane aa jate hain
 Apne apne gam ke fasane hame sunane aa jate hain.

 कैसे -कैसे लोग हमारे जी को जलाने आ जाते हैं ,
 अपने ग़म के फ़साने हमें सुनाने आ जाते हैं .


MP3 Download


Jul 9, 2012

काली घटा छाये


काली घटा छाये मोरा जिया तरसाए

फिल्म-सुजाता [१९५९]  ,गीतकार-  मजरूह सुल्तानपुरी      संगीत-सचिन देव बर्मन
मूल गायिका -आशा भोसले
प्रस्तुत गीत में स्वर-अल्पना

काली घटा छाये मोरा जिया तरसाए
ऐसे मे कही कोई मिल जाए रे
बोलो किसी का क्या जाए रे, क्या जाए रे, क्या जाए
काली घटा छाये

हूँ मै कितनी अकेली वो ये जानके..
मेरे बेरंग जीवन को पेहेचानके,
मेरे हाथो को थामे हँसे  और हँसाए
मेरा दुःख भूलाये किसी का क्या जाए
काली घटा छाये...

यूँ ही बगिया मे डोलू मैं  खोयी हुई
न तो जागी हुई सी  न सोयी हुई
मेरे बालों  मे कोई धीरे से आके,
कलि टाँक जाए  किसी का क्या जाए
काली घटा छाये..

उसके राहे तकूँ  टल मलाती  फिरूं
हर आहटपे नैना बिछाती फिरू
वो जो आएगा कल न क्यो आज आये,
मेरा मन बसाए किसी का क्या जाए
काली घटा छाये...

Mp3 Play or download here

Cover sung by Alpana
---------------------------

Jul 8, 2012

चिठ्ठी ना कोई संदेस़ -Cover by Alpana




गीतकार :आनंद बक्षी
संगीतकार :उत्तम सिंह
चित्रपट :दुश्मन - 1998
Original Singer-Lata
Presenting cover version -vocals-Alpana
Thanks to  Arvind Sharman ji for track Mixing  in his Mumbai studio.


चिठ्ठी ना कोई संदेस़ जाने वो कौन सा देस
जहां तुम चले गए
इस दिल pe लगा के ठेस़ ,जाने वो कौन सा देस
जहां तुम चले गए

एक आह भरी होगी़ हम ने ना सुनी होगी
jaate jaate तुम ने आवाज तो दी होगी
हर वक्त यही हैं गम़ उस वक्त कहा थे हम़ कहा तम चले गए

हर चीज pe अश्कों से likha हैं तुम्हारा नाम
ये रस्तो घर गलीयॉं तुम्हें कर ना सके सलाम
हाए दिल में रह गयी बात जल्दी से छुडाकर हाथ़ कहा तुम चले गए

अब यादों के कांटे़ इस दिल में चुभते  हैं
ना दर्द ठहरता है़ ना आंसू रुकते  हैं
तुम्हें ढूंढ रहा हैं पयाऱ हम कैसे करे इकरार के ,हा तुम चले गए
चिठ्ठी ना कोई संदेस़ जाने वो कौन सा देस
जहां तुम चले गए
download Or Play

Jul 3, 2012

Jete dao aamay-Bengali [cover by Alpana}



My second Bangla cover song ,once again it is a Bengali modern song..composition by R.D  Burman.
Original singer-Asha Bhosle.
Lyrics by - Gauriprasanna Majumdar - 1969
Presenting Cover version by Alpana.
.........................................
Jete dao aamay deko na -
Kobe ki ami bolechhi mone rekho na..aa
Jete dao aamay deko na

Kichhu bolbe ki, na na na pichhu deko na
Jete dao aamay deko na
****I do not know bangla language so please forgive my pronunciation mistakes if any****

 Mp3 Download or Play