Sharmila Tagore |
फिल्म-सफ़र ,गीतकार-इन्दीवर ,संगीत-कल्याणजी-आनंद जी
मूल गायक किशोर कुमार
प्रस्तुत गीत में स्वर--अल्पना
जीवन से भरी तेरी आँखें
मजबूर करे जीने के लिए
जीने के लिए,सागर भी तरसते रहते हैं
तेरे रूप का रस पीने के लिए
पीने के लिए,जीवन से भरी तेरी आँखें
तस्वीर बनाए क्या कोई
क्या कोई लिखे तुझ पे कविता
रंगों छंदों में समायेगी,
किस तरह से इतनी सुन्दरता,
एक धड़कन है तू दिल के लिए
एक जान है तू जीने के लिए
जीवन से भरी तेरी आँखें
मधुबन की सुगंध हैं साँसों में
बाहों में कमल की कोमलता
किरणों का तेज है, चेहरे पे
हिरणों सी है, तुझ में चंचलता,
आँचल का तेरे है तार बहुत
कोई चाक जिगर सीने के लिए
जीवन से भरी तेरी आँखें
मजबूर करे जीने के लिए
जीवन से भरी तेरी आँखें
Cover version by Alpana
Mp3 Play or Download
किशोर कुमार जी का ८३ वां जन्मदिन है आज! |
1 comment:
किशोर दा के गीत को गाना ही बड़ी बात है आपने खुबसूरत तरीके से गाया है
Post a Comment