Jan 29, 2013

अब तो है तुमसे



फिल्म-अभिमान

अब तो है तुम से, हर खुशी अपनी
तुम पे मरना है, जिंदगी अपनी.........
अब तो है तुम से..
1-जब हो गया तुम पे, ये दिल दीवाना
फिर चाहे जो भी कहे, हम को जमाना
कोई बनाए बातें, चाहे अब जितनी

अब तो है तुम से, हर खुशी अपनी

2-तेरे प्यार में बदनाम दूर -दूर हो गये
तेरे साथ हम भी सनम  मशहूर हो गये
देखो कहा ले जाए, बेखुदी अपनी

अब तो है तुम से, हर खुशी अपनी
तुम पे मरना है, जिंदगी अपनी

..........................
कवर संस्करण
स्वर--अल्पना

Mp3 Play or download here