Nov 24, 2009

28-चिठ्ठी ना कोई संदेस़



गीतकार :आनंद बक्षी
संगीतकार :उत्तम सिंह
चित्रपट :दुश्मन - 1998
Original Singer-Lata
Presenting cover version -vocals-Alpana प्रस्तुत गीत में स्वर -अल्पना


चिठ्ठी ना कोई संदेस़ जाने वो कौन सा देस
जहां तुम चले गए
इस दिल pe लगा के ठेस़ ,जाने वो कौन सा देस
जहां तुम चले गए

एक आह भरी होगी़ हम ने ना सुनी होगी
जाते जाते  तुम ने आवाज तो दी होगी
हर वक्त यही हैं गम़ उस वक्त कहा थे हम़ कहा तम चले गए

हर चीज पे  अश्कों से लिखा  हैं तुम्हारा नाम
ये रस्तो घर गलीयॉं तुम्हें कर ना सके सलाम
हाए दिल में रह गयी बात जल्दी से छुडाकर हाथ़ कहा तुम चले गए

अब यादों के कांटे़ इस दिल में चुभते  हैं
ना दर्द ठहरता है़ ना आंसू रुकते  हैं
तुम्हें ढूंढ रहा हैं पयाऱ हम कैसे करे इकरार के ,हा तुम चले गए
चिठ्ठी ना कोई संदेस़ जाने वो कौन सा देस
जहां तुम चले गए
----------------------
Download or play here

[This Song is my Tribute to all 26/11 heroes who laid their lives to save innocent civilians in Mumbai and to all those innocent people who died in this attack.]
all salute to these brave soldiers.We are proud of our defense services.
--------


============

Nov 23, 2009

27--Paan khaye Sayyan


Film: Teesri kasam
Music:
Lyrics:
Original Singer :Asha
Starring: Waheeda Rahman



Old recording.. Friends ki request par ek try...Still enjoyable..:)

Nov 21, 2009

26-आप की नज़रों ने समझा



फिल्म=अनपढ़
मूल गायिका=लता
संगीत=मदनमोहन
गीत=राजा मेंहदी अली खान

आप की नज़रों ने समझा, प्यार के काबिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठहर जा, मिल गई मंज़िल मुझे
आप की नज़रों ने समझा

१-जी हमें मंज़ूर है, आपका ये फ़ैसला
कह रही है हर नज़र, बंदा-परवर शुकरिया
दो जहाँ की आज खुशियाँ हो गईं हासिल मुझे
आप की नज़रों ने समझा

२-आप की मंज़िल हूँ मैं मेरी मंज़िल आप हैं
क्यूँ मैं तूफ़ान से डरूँ मेरे साहिल आप हैं
कोई तूफ़ानों से कह दे, मिल गया साहिल मुझे
आप की नज़रों ने समझा

३-पड़ गई दिल पर मेरी, आप की परछाईयाँ
हर तरफ़ बजने लगीं सैकड़ों शहनाइयाँ
हँसके अपनी ज़िंदगी में, कर लिया शामिल मुझे
आप की नज़रों ने समझा
-------------------------------
Swar-Alpana
[cover song posted here]

====================================

Nov 18, 2009

24-तेरी बिंदिया रे



गाना : तेरी बिंदिया रे
चित्रपट : अभिमान
संगीतकार : सचिन देव बर्मन
गीतकार : मजरूह सुलतानपुरी
गायक :लता ,रफी
--------------
Vocals-Raja Pahwa & Alpana
Download Or play

23-हमने देखी है उन आँखों की


फ़िल्म - खामोशी,
मूल गायिका - लता मंगेशकर,
संगीत - हेमंत कुमार,
गीत - गुलज़ार



हमने देखी है उन आँखों की महकती ख़ुशबू
हाथ से छू के इसे रिश्तों का इल्ज़ाम न दो
सिर्फ़ अहसास है ये रूह से महसूस करो
प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम न दो
हमने देखी है ....

१-प्यार कोई बोल नहीं, प्यार आवाज़ नहीं
एक ख़ामोशी है सुनती है कहा करती है
न ये बुझती है न रुकती है न ठहरी है कहीं
नूर की बूँद है सदियों से बहा करती है

सिर्फ़ अहसास है ये रूह से महसूस करो
प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम न दो
हमने देखी है ...

२-मुस्कुराहट सी खिली रहती है आँखों में कहीं
और पलकों पे उजाले से झुके रहते हैं
होंठ कुछ कहते नहीं, काँपते होंठों पे मगर
कितने ख़ामोश से अफ़साने रुके रहते हैं

सिर्फ़ अहसास है ये रूह से महसूस करो
प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम न दो
हमने देखी है उन आँखों की महकती ख़ुशबू
हाथ से छू के इसे रिश्तों का इल्ज़ाम न दो
हमने देखी है....
--------------

Download or Play mp3


-----------------------
---------------------

Nov 17, 2009

21-झूम झूम ढलती रात



फ़िल्म :कोहरा [1964]
गीतकार :कैफी आज़मी
मूल गायिका :लता मंगेशकर
संगीतकार :हेमंत कुमार


झूम झूम ढलती रात ,लेके चली मुझे अपने साथ,
झूम झूम ढलती रात ...

जाने कहाँ ले जाए दर्द भरा ये दिल,
जैसे सदा देती है खोयी हुई मंजिल,
जाने कहाँ ले जाए..
छोडो पिया मेरा छोडो हाथ,झूम झूम ढलती रात...

२-हाल ये है मस्ती का,साँस लगी थमने ,
उतने रहे प्यासे हम ,जितनी भी पी हमने,
उतने रहे प्यासे हम...
ग़म को बढ़ा गई ग़म की मात ,
झूम झूम ढलती रात ,लेके चली मुझे अपने साथ,
झूम झूम ढलती रात॥
--------------------------
[यह पुरानी रिकॉर्डिंग[२००८]है]
काराओके पर मेरे स्वर में यह गीत-:

Download or Play Mp3


-

Nov 16, 2009

20-कश्ती का खामोश सफर है

'कश्ती का खामोश सफर है '
यह एक पुराना युगल गीत है.जिसे गायक कलाकार किशोर कुमार के साथ सुधा मल्होत्रा ने फ़िल्म 'गर्ल फ्रेंड 'के लिए गाया था.इस गीत को किशोर कुमार व वहीदा रहमान पर फिल्माया गया है ।

इस गीत के बारे में विस्तार से आप दिलीप कवठेकर जी की इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं।
दिलीप जी जो एक बहुतही अच्छे गायक हैं,उन्होंने इस गीत का karaoke ट्रैक ख़ुद तैयार किया है और उनके साथ इस युगल गीत में मैं ने अपना स्वर दिया है।
आप उनके अन्य गीत उनके इस ब्लॉग पर सुन सकते हैं.
इस गाने के बोल क्या हैं और क्या मूड है आप ख़ुद ही सुन लिजीये.
Download or play

Nov 15, 2009

17-कुछ दिल ने कहा, कुछ भी नहीं








गाना:कुछ दिल ने कहा, कुछ भी नहीं
चित्रपट : Anupama
संगीतकार : हेमंत
गीतकार: Kaifi Azmi
Original Singer: लता

कुछ दिल ने कहा, कुछ भी नहीं,
ऐसी भी बातें होती हैं,(२)
कुछ दिल ने कहा, कुछ भी नहीं

1-लेता है दिल अंगड़ाइयां,इस दिल को समझाये कोई
अरमान ना आँखें खोल दें,रुसवा ना हो जाये कोई
पलकों की ठंडी सेज पर, सपनों की परियां सोती हैं
ऐसी भी बातें होती हैं...
कुछ दिल ने कहा, कुछ भी नहीं

2-दिल की taslallee के लिये, झूठी चमक झूठ निखार
जीवन तो सूना ही रहा, सब समझे आयी बहार
कलियों से कोई पूछता, हंसती हैं या रोती हैं
ऐसी भी बातें होती हैं ,
कुछ दिल ने कहा, कुछ भी नहीं...

Download Or Play

cover song-Swar-Alpana


Nov 12, 2009

15-तोरा मन दर्पण कहलाये



फिल्म---काजल
मूल गायिका---आशा भोंसले
संगीत---रवि
गीत----साहिर लुधयानवी

तोरा मन दर्पण कहलाये
भले बुरे सारे कर्मों को देखे और दिखाए

1-मन ही देवता मन ही इश्वर
मन से बड़ा न कोई
मन उजियारा ,जब जब फैले
जग उजियारा होए
इस उजाले दर्पण पर प्राणी, धूल ना जमने पाए
तोरा मन दर्पण कहलाये .......

2-सुख की कलियाँ, दुःख के कांटे
मन सब का आधार
मन से कोई बात छुपे न
मन के नैन हजार
जग से चाहे भाग ले कोई मन से भाग न पाये
तोरा मन दर्पण कहलाये ......

Download Or Play Mp3

14-तेरा मेरा प्यार अमर

Film --Asli Naqli [१९६२]
Music: शंकर-जयकिशन
Lyrics: हसरत जयपुरी
Original Singer : Lata
Starring: Sadhana, Dev Anand

तेरा मेरा प्यार अमर, फिर क्यों मुझको लगता है डर
मेरे जीवन साथी बता, दिल क्यों धड़के रह-रह कर

१-क्या कहा है चाँद ने, जिसको सुनके चाँदनी
हर लहर पे झूमके, क्यों ये नाचने लगी
चाहत का है हरसू असर, फिर क्यों मुझको लगता है डर

२-कह रहा है मेरा दिल, अब ये रात न ढले
खुशियों का ये सिलसिला, ऐसे ही चला रहे
तुझको देखूँ देखूँ जिधर, फिर क्यों मुझको लगता है डर

३-है शबाब पर उमंग, हर खुशी जवान है
मेरी दोनों बाहों में, जैसे आस्मान है
चलती हूँ मैं तारों पर, फिर क्यों मुझको लगता है डर
.............................................
Song suggested by Mr.Ashutosh Singh
Download or Play mp3

Nov 11, 2009

13-मुझ को इस रात की तनहाई

फ़िल्म-'दिल भी तेरा हम भी तेरे'
मूलगायिका -लता
संगीतकार कल्याणजी-आनंदजी
गीतकार-शमीम जयपुरी

मुझ को इस रात की तनहाई में आवाज़ न दो
जिसकी आवाज़ रुला दे मुझे वो साज़ न दो
आवाज़ न दो...

मैंने अब तुम से न मिलने की कसम खाई है
क्या खबर तुमको मेरी जान पे बन आई है
मैं बहक जाऊँ कसम खाके तुम ऐसा न करो
आवाज़ न दो...

दिल मेरा डूब गया आस मेरी टूट गई
मेरे हाथों ही से पतवार मेरी छूट गई
अब मैं तूफ़ान में हूँ साहिल से इशारा न करो
आवाज़ न दो...
मुझ को इस रात की तनहाई में आवाज़ न दो
जिसकी आवाज़ रुला दे मुझे वो साज़ न दो
आवाज़ न दो...

Karaoke singer-Alpana

Download or Play

Nov 10, 2009

10-तेरे लिये पलकों की झालर बुनु

गाना: तेरे लिये पलकों की झालर बुनु
फ़िल्म-हरजाई
संगीतकार : राहुलदेव बर्मन
गीतकार : निदा फाजली
मूल गायिका -लता

तेरे लिये पलकों की झालर बुनु
कलियों सा गजरे में बांधे फिरूं
धूप लगे जहां तुझे छाया बनूं
आजा साजना, तेरे लिये पलकों की झालर बुनु
कलियों सा गजरे में बांधे फिरूं
धूप लगे जहां तुझे छाया बनूं
आ जा साजना, तेरे लिये पलकों की झालर बुनु

महकी महकी ये रात है, बहकी बहकी हर बात है
लाजो मरूं चूमे जिया, कैसे ये मैं कहूं ,
आजा साजना, महकी महकी ये रात है
बहकी बहकी हर बात है, लाजो मरूं चूमे जिया
कैसे ये मैं कहूं .
आजा साजना, तेरे लिये पलकों की ...

नया नया संसार है, तू ही मेरा घरबार है
जैसा रक्खे खुशी खुशी, वैसे ही मैं रहूं
आजा साजना, नया नया संसार है
तू ही मेरा घरबार है
जैसा रक्खे खुशी खुशी, वैसे ही मैं रहूं
आजा साजना, तेरे लिये पलकों की ...

प्यार मेरातेरी जीत है, सबसे अच्छा मेरा मीत है
तेरे लिये रोऊँ पिया , तेरे लिये ही हँसूं
आजा साजना, -2
आजा साजना, तेरे लिये पलकों की ...

Download or Play mp3 here

Nov 9, 2009

9-धीरे धीरे चल चाँद गगन में

गाना: धीरे धीरे चल, चाँद गगन में

फिल्म-लव मेरिज
संगीतकार : शंकर - जयकिशन
गीतकार : हसरत जयपुरी
मूल गायक -रफी, लता

धीरे धीरे चल, चाँद गगन में
अरे, धीरे धीरे चल, चाँद गगन में
कहीं ढल ना जाये रात, टूट ना जायें सपने
धीरे धीरे चल, चाँद गगन में

१-तू झूम के चले तो दिल पे चले कटारी,
हो है मीठी छुरी ये जालिम नज़र तुम्हारी,
गुन गुन गूँजे राग, आज पवन में
धीरे धीरे चल चाँद गगन में

२-वो क्या चीज़ थी, मिलाके नज़र गिरा दी
हुआ वो असर, के हमने नज़र झुका दी
होंगी दो दो बात आज मिलन में
धीरे धीरे चल चाँद गगन में

३-दो दिल मिल गये, दिये जल गये हज़ारों
अजी, तुम मिल गये, तो गुल खिल गये हज़ारों
रिमझिम बरसे प्यार आज चमन में,
अरे, धीरे धीरे चल चाँद गगन में

------------------------------------------------------
यही गीत का काराओके version सुनिए-
स्वर --राजा पाहवा और अल्पना .
२००८ रिकॉर्ड किया में यह मेरा पहला काराओके दोगाना है इसकी मिक्सिंग भी मैं ने ही की थी.
Download or play MP3

Nov 2, 2009

दिल हूम हूम करे [रुदाली]

फिल्म: रुदाली (१९९३)
मूलगायिका : लता मंगेशकर
संगीत-भूपेन हज़ारिका
गीत-गुलज़ार.

कवर गीत में स्वर : अल्पना वर्मा 
दिल हूम हूम करे घबराए
घन धम धम करे गरजाए
एक बूंद कभी पानी की
मोरी अंखियो से बरसाए
दिल हूम हूम करे घबराए

तेरी छोरि डारू सब सूखे पात जो आए
तेरा छूया लागेमेरी सुखी डाल हरिआये
दिल हूम हूम करे घबराए.......

जिस तन को छुवा तुनेउस तन को छुपाऊ मैं
जिस मन को लागे नैना वो किसो दिखाऊँ
ओ मोरे चंद्रमा तेरी चांदनी अंग जलाये
तेरी ऊँची अटारी मैंने पंख लीये कटवाए

दिल हूम हूम करे घन धम धम करे गरजाए


-मेरी आवाज़ में सुनिये ये गीत-:

Download or Play


-----------------
---------------------

7-तुम अपना रंजोग़म [शगुन]

Waheeda &Kamaljeet .Actress Nivedita
जगजीत कौर ,संगीतकार खय्याम साहब की धरम पत्नी हैं.और इस गीत को वहीदा जी ख़ुद पर फिल्माना चाहती थी मगर फ़िल्म की कहानी के अनुसार इसे निवेदिता को दिया गया.एक बेहद खूबसूरत ग़ज़ल साहिर जी की लिखी हुई .

फिल्‍म -शगुन
गीत -साहिर लुधियानवी
संगीतकार -ख़ैयाम
मूल गायिका -जगजीत कौर

तुम अपना रंजोग़म अपनी परेशानी मुझे दे दो,
तुम्‍हें ग़म की क़सम इस दिल की वीरानी मुझे दे दो.

ये माना मैं किसी क़ाबिल नहीं हूं इन निगाहों में,
बुरा क्‍या है अगर ये दुख ये हैरानी मुझे दे दो.

मैं देखूं तो सही दुनिया तुम्‍हें कैसे सताती है
कोई दिन के लिए अपनी निगेहबानी मुझे दे दो.

वो दिल जो मैंने मांगा था मगर ग़ैरों ने पाया था
बड़ी शय है अगर उसकी पशेमानी मुझे दे दो.

Cover version-Alpana

Play or Download Mp3 Here



===================