Testimonial आपने कहा ...

Dr.Sridhar Saxena said...Alpana Verma ji if there is one singer on net whom I don't just like, it is you..........................................................."like" is small word...I just adore you.......this is just OUTSTANDING.......listening to female version of this classic for the first lime and I just loved it....kitni saadgi aur kitne samarpan ki bhawna se aapne gaaya hai ki bas....waaaah ....waaah....mera bahut favt geet hai ye ...aapko shaayad yaad ho maine eSnips par gaaya tha lekin wo track itna achha nahi tha jaisa aapne istemaal kiya hai....ab ye sun kar dobara gaane ki ichchha ho chali hai...waise bhi Mahendra Kapoor ji ka main bada fan hoon.....ye geet asaan nahi hai lekin aapne aise gaaya hai ki kahin koi mushqil dikayee hi nahi deti ....but that is what Alpana Verma ji is all about.....most dedicated, brilliant, talented, extraordinary and knowledgeable soul here....hats off!
-------------------------------------------------------
डॉ० डंडा लखनवी said... सुश्री अल्पना वर्मा जी! कम संसाधनों में इतनी बेहतर उपलब्धियों के लिए बधाई ! सद्भावी-डॉ० डंडा लखनवी
 ----------------------------

अबयज़ ख़ान said... अल्पना जी पहली बार आपके ब्लॉग से गुज़रा.. बेहद शानदार ब्लॉग है। गाने भी बहुत खूबसूरत हैं।

-------------------------

Sadhana Vaid said... आपकी आवाज़ बेहद मधुर और सुरीली है ! मेरी सुबह का इतना मीठा आग़ाज़ कराने का बहुत बहुत शुक्रिया ! आज पहली बार आपको सुन रही हूँ और आपकी मधुर आवाज़ की मुरीद हो गयी हूँ ! ------------------------------------------


ज्योति सिंह said...जिंदगी के अनुभव से जुड़े हुए गीत कितना सुकून देते हैं .आज मैं यहाँ आई और यहीं ठहर गयी ,लाइन से रात की ख़ामोशी में सभी गाने सुनती रही.कितना मधुर संगीत का माहोल रहा .शुक्रिया.
 -----------------------------------

दिलीप कवठेकर said... इस नए ब्लोग के बारे में अभी अभी मालूम हुआ. ये तो बडी अच्छी परिकल्पना है, कि यहां हम उन मूल गीतों को किसी और स्वर में सुनते हैं. दाद इस्लैये देना ज़रूरी हैं , हम सभी एमेच्यर गायन के विद्यार्थी हैं, और ये हमारी पाठशाला. आप सब गुणी सुनकार हमारे परिक्षक हैं, और आपका दाद देना ही इम्तेहान में सच्चा रिज़ल्ट है. आपका यह ब्लोग पसंद आया. काफ़ी ऐसे गाने दिख रहे हैं यहां जो मैने आपसे सुने नहीं थे. अब एक एक करके सुनता हूं.

-----------------------------------

ताऊ रामपुरिया said... आप इस ब्लाग के लिये बहुत ही उम्दा गीतों का चयन कर रही हैं.आपका यह ब्लाग लगता है संगीत का खजाना ही सिद्ध होने जारहा है. बहुत बधाई और शुभकामनाएं.

---------------------------------

सुलभ सतरंगी said... सदाबहार गीतों से सजे आपके नए ब्लॉग पर आकर बहुत ख़ुशी मिली. मैं आपकी कवितायेँ पढता हूँ, संस्मरण पढता हूँ, आपके गीत सुन रहा हूँ. मुझे आपके सन्देश मेरे ब्लॉग पर भी मिलते रहते हैं. कैसे कहूँ की आप पराये देश में रहती हैं. आपने वायरलेस युग में प्रेम के ऐसे तार जोड़े हैं की हम आपको अपने आस पास ही पाते हैं. आपकी रचनात्मकता को सलाम है.
---------------------------------------

नीरज गोस्वामी said... आप जिस गीत को गातीं हैं उसी का दीवाना बना देती हैं...आप की सुर साधना काबिले तारीफ़ है...माँ शारदा की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे..गाते रहिये... नीरज

 ------------------------------------

डा० अमर कुमार said...[for tadbeer se bigadi] जितनी बार भी यह गीत सुनता हूँ, इसे सुनते रहने की चाहत बढ़ती ही जाती है । इतने दिनों बाद भी इसे ज़ाहिर न करना बेइमानी होगी.. सुन्दर, अति सुन्दर ! धन्यवाद, अल्पना !

----------------------------------

अमिताभ श्रीवास्तव said... पहली बार आपके इस ब्लॉग पर आया .यहाँ तो ज्यादा सुकून है . जीवन में संगीत जब दूर होने लगे तो समझना चाहिये कि आप कहीं खुद से दूर हो रहे हैं.आप कि वजह से खुद को खुद के करीब पाया ,धन्यवाद
 ----------------------------------

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said... आपका गायन हमेशा पसंद आता है.
-------------------------------------

शोभना चौरे said...आपने तो मेरी पसंद का गीत सुनाकर मुझे भिगो दिया अपनी मीठी आवाज में

. ---------------------


  Jeevan said... Dear Alpana,bahut achhha gati hain, actully aapki awaaz ka structure hi itna sweet, innocent type ka hai, ki sur or feeling ke khayal.....par na dhyan dete huye banda sunta hi chala jata hai. -----------------------------

Dr.Arvind Mishra said... गीत संगीत लाईब्रेरी का आपका यह प्रयास /अवदान अभिनंदनीय है अल्पना जी . -----------------------------


boletobindas said... पुरानी गीतों का बढ़िया ब्लॉग
-----------------------------

KAVITA RAWAT said... Bhole bisre geet ko sunkar taajgi aa jatee hai... ajkal kahan sunne layak gaane aate hai.. Saarthak pahal ke liye dhanyavaad

-----------------------------

  Krishna Kumar Mishra said... बहुत उम्दा प्रयास आप के ब्लाग पर कुछ खालिस भारतीय संगीत तो सुनने को मिला

----------------------------------

aarya said... अल्पना जी आप तो सागर से मोती ढूढ़ने का काम कर रहीं हैं , बहुत सुन्दर. रत्नेश त्रिपाठी

 --------------------------------------------


Neil said..your voice is very angelic like. sweet tender and gentle but powerful .

 --------------------------------------------


  Ashok Said... behad apna sa blog hai aapka!

 -------------

Singer Biju Ramachandran said...hi alpana, heard your songs.you are highly talented and your voice is superb.
============================

1 comment:

BENAM said...

One word - Beautiful - Natural voice of a teacher.