Jul 30, 2012

तेरे चेहरे में वो जादू है....Cover by Alpana


फिल्म -धर्मात्मा [1975],
मूल गायक-किशोर
संगीत-कल्याणजी -आनंद जी
गीत-इंदीवर

प्रस्तुत गीत में स्वर- - अल्पना

Song-तेरे चेहरे में वो जादू है
तेरे चेहरे में वो जादू है, बिन डोर खींचा जाता हूँ
जाना होता है और कहीं, तेरी ओर चला आता हूँ
तेरे चेहरे में वो जादू है

तेरी हीरे जैसी आँखें, आँखों में है लाखों बातें
बातों में रस की बरसातें, मुझमें प्यार की प्यास जगाएँ
तू जो एक नज़र डाले, जी उठे मरने वाले
होत तेरे अमृत के प्याले, मुझमें जीने की आस बढ़ायें
चल पड़ते हैं तेरे साथ कदम, मैं रोक नहीं पाता हूँ

तेरे चेहरे में वो जादू है...

जब से तुझको देखा है, देख के खुदा को माना है
मान के दिल ये कहता है, मेरी खुशियों का तू है ख़ज़ाना
दे दे प्यार की मंज़ूरी, कर दे कमी मेरी पूरी
तुझसे थोडिसी दूरी, मुझे करती है दीवाना
पाना तुझको मुश्किल ही सही, पाने को मचल जाता हूँ

तेरे चेहरे में वो जादू है...
Vocals-Alpana

  Mp3 Download or Play

यह गीत मुझे बहुत ही पसंद है।
किशोर कुमार के सब से मधुर गीतों में से एक है यह।
इस गीत के संगीत में अफगानी वाद्य यंत्र ' रबाब 'का प्रयोग  बड़ी खूबी से किया गया है।

Jul 29, 2012

दिल का दीया जला के गया Cover song


Nimmi


फिल्म- आकाशदीप
संगीतकार -चित्रगुप्त   और   गीतकार - मजरूह सुल्तानपुरी
मूल गायिका -लता मंगेशकर
फिल्म में अभिनय-निम्मी

इस गाने को आप देखें तो आप को लगेगा कि निम्मी गा रही हैं लेकिन इस फिल्म में निम्मी गूंगी हैं और सिर्फ रिकॉर्ड चला कर गाने का अभिनय कर रही हैं .
बहुत ही खूबसूरत गाना ...

दिल का दीया  जला के गया
ये कौन मेरी तन्हाई में,
सोये नग्मे जाग उठे
होंठों की शहनाई में,
दिल का  दीया  ...

प्यार अरमानों का दर खटखाये
ख्वाब जागी आँखों से मिलने को आये
कितने सोये डोल उठे , सूनी सी अंगनाई में

एक ही नज़र में निखर गई मैं तो,
आईना जो देखा संवर गई मैं तो-
तन पे उजाला फैल गया, पहली ही अंगड़ाई में
दिल का  दीया ..


काँपते लबों को मैं खोल रही हूँ,
बोल वही जैसे के बोल रही हूँ-
बोल जो डूबे से हैं कहीं, इस दिल की गहराई में
दिल का दीया

Mp3 Play or download 
Cover song-vocals--Alpana

Jul 28, 2012

दुनिया में ऐसा कहाँ ....Cover song


Sharmila Taigore

दुनिया में ऐसा कहाँ ...


फिल्म-   देवर
गीतकार-आनंद बक्षी
संगीत-रोशन
मूल गायिका -लता मंगेशकर
अभिनेत्री --शर्मिला टैगोर


दुनिया में ऐसा कहाँ सबका नसीब है
कोई-कोई अपने पिया के करीब है

1-दूर ही रहते हैं उनसे किनारे
जिनको न कोई माँझी पार उतारे
साथ है माँझी तो किनारा भी करीब है
दुनिया में ऐसा ....

2-चाहे बुझा दे कोई दीपक सारे
प्रीत बिछाती जाए राहों में तारे,
प्रीत दीवानी की कहानी भी अजीब है
दुनिया में ऐसा ...

3-बरखा की ऋत हो या दिन हों बहार के
लगते हैं सूने-सूने बिन तेरे प्यार के
तू है तो ज़िन्दगी को ज़िन्दगी नसीब है
दुनिया में ऐसा ...



Mp3 Download or Preview
Vocals- Alpana




यह  गाना  बहुत दिनों से अनुरोध लिस्ट में था..
मेरी एक सहेली अनु मुझ से हमेशा सुनती है.



Jul 27, 2012

मेरा नाम है चमेली --Cover song

Kumkum

मेरा नाम है चमेली , मैं हूँ मालन अलबेली,
चली  आई मैं अकेली बीकानेर से..

यह गीत आज भी  अन्ताक्षरी में' म 'से गाया जाने वाला पहला गीत हुआ करता है.
शायद बहुत ही हिट रहा होगा अपने समय में!

फिल्म-राजा और रंक 
मूल गायिका -लता जी 
संगीतकार-लक्ष्मीकांत -प्यारेलाल 
गीत-आनंद  बक्षी 
अभिनेत्री  --कुमकुम 


Cover version by Alpana 

Mp3 Download or Preview

Jul 26, 2012

हम प्यार में जलने वालों को..Cover song



हम प्यार में जलने वालों को चैन कहाँ हाय...आराम कहाँ...यह गीत फिल्म-जेलर [1958]से है,जिसे लता जी ने फिल्म में गीता बाली के लिए गाया था।मदन मोहन जी के संगीत में यह गीत है और राजेंद्र कृष्ण जी का लिखा हुआ है।
Mp3 Play or Download
Presenting Cover song...Vocals- Alpana

Jul 24, 2012

जब चली ठंडी हवा cover song





गीतकार- शकिल बदायुनी
मूल गायिका - आशा भोसले
संगीतकार- रवि
फिल्म - दो बदन [ 1966] अभिनेत्री -आशा पारेख
Presenting Cover song
गीत-
जब चली ठंडी हवा, जब उठी काली घटा
मुझको ऐ जान-ए-वफ़ा तुम याद आये

1-जिन्दगी की दास्ताँ, चाहे कितनी हो हँसी
बिन  तुम्हारे कुछ नहीं
क्या मजा आता सनम, आज भूले से कही
तुम भी आ जाते यही
ये बहारें  ये फिज़ा, देखकर ओ दिलरुबा
जाने क्या दिल को हुआ, तुम याद आये
.....
2-ये नज़ारे ये समा और फिर इतने जवान
हाय रे ये मस्तियाँ
ऐसा लगता हैं मुझे, जैसे तुम नजदीक हो
इस चमन से जान-ए-जान
सुन के पी-पी की सदा, दिल धड़कता हैं मेरा
आज पहले से सिवा, तुम याद आये

जब चली ठंडी हवा....
Mp3 download here
स्वर-अल्पना
Recorded again...

लो आ गई उनकी याद ...cover by Alpana


फिल्म-दो बदन
मूल गायिका-लता जी,   गीतकार --शकील बदायुनी
संगीत-रवि
अभिनेत्री-आशा पारेख

लो आ गयी .... [गीत ] 

लो आ गयी उनकी याद, वो नहीं आये

दिल उनको ढूंढता है , ग़म के सिंगार कर के
आँखें भी थक गयी हैं, अब इंतज़ार कर के
इक आस रह गयी है, वो भी न टूट जाये
लो आ गयी उनकी याद ...

रोती  हैं आज हम पर , तनहाइयाँ हमारी
वो भी न पाये शायद, परछाइयाँ हमारी
बढ़ते ही जा रही हैं, मायूसियों के साये
लो आ गयी उनकी याद ...

लौ थरथरा रही है, अब शम्म-ए-मुहब्बत की
उजड़ी हुई मुहब्बत, महमाँ है दो घड़ी की
मर कर ही अब मिलेंगे, जी कर तो मिल न पाये
लो आ गयी उनकी याद ...

Cover By Alpana
To  Play Mp3 or Download Click here

Jul 21, 2012

सारे सपने कहीं खो गए...



अलका याग्निक जी  की प्रायवेट अल्बम 'तुम याद आये 'का एक गाना 

गीतकार-जावेद अख्तर 
संगीत-राजू सिंह 

सारे सपने कहीं खो गए..
हाय ,हम क्या से क्या हो गए,

दिल से तन्हाई का दर्द जीता,क्या कहें हम पे क्या  क्या न बीता ,
तुम से मिलें के दिन तो गए,हाय हम क्या से क्या हो गए..

सारे...

तुमने हम से कही थीं जो बातें ,उनको दोहराती हैं गम की रातें ,
तुम ना आये मगर जो गए..हाय हम क्या से क्या हो गए ,

सारे....

कोई शिकवा न कोई गिला है तुमसे कब हम को ये गम मिला है ,
हाँ नसीब अपने ही सो गए,हाय हम क्या से क्या हो गए ...

सारे...
Mp3 Download or Play Here
---------------------------------
Cover  by Alpana...
Intro by Javed Akhtar sahab  added which is  taken  from the original song.

========================
=========================

Jul 16, 2012

सजना है मुझे ....फिल्म-सौदागर


Song--सजना है मुझे सजना के लिए

फिल्म-सौदागर-१९७१
गीत और संगीत-रविन्द्र जैन
मूल गायिका-आशा भोसले.
Cover  by  Alpana
Mp3 Preview or download

Lyrics
----------------
सजना है मुझे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए
ज़रा उलझी लटें संवार लूँ
हर अंग का रंग निखार लूँ
कि, सजना है मुझे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए

पानी पड़े तन पे तो शोला निकले
जाने कैसी अगन में बदन जले
दिन भर की थकन उतार लूँ
हर अंग का रंग निखार लूँ
कि, सजना है मुझे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए

अंग अंग धो लूँ ज़रा मल मल के
फूल सी महक उठूं मैं खिल के
तितली से पंख उधार लूँ
हर अंग का रंग निखार लूँ
कि, सजना है मुझे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए

सज-धज के मैं ज़रा बन-ठन के
बाण चलाऊँगी नैनन के
आईना ज़रा निहार लूँ
ख़ुद अपनी नज़र उतार लूँ

कि मैं तो सज गई रे सजना के लिए
मैं तो सज गई रे सजना के लिए

==============================



Jul 15, 2012

'रंगीला रे, तेरे रंग में '- cover by Alpana



गीतकार- नीरज
संगीतकार- सचिनदेव बर्मन
फिल्म-- प्रेम पुजारी - 1970
Movie- Prem Pujari - 1970 अभिनेत्री -वहीदा रहमान
मूल गायिका -लता जी

रंगीला रे, तेरे रंग में, यूँ रंगा हैं, मेरा मन
छलिया रे, ना बुझे है, किसी जल से ये जलन
१-पलकों के झूले पे, सपनों की डोरी
प्यार ने बांधी जो, तू ने वो तोडी
खेल ये कैसा रे, कैसा रे साथी
दिया तो झूमे हैं, रोये है बाती
कहीं  भी जाए रे, रोये या गाये रे
चैन ना पाए रे हिया.....

शेष गीत खुद सुन लिजीये..

प्रस्तुत गीत में  स्वर- अल्पना



'अहसास की ख़ुश्बू कहाँ आवाज़ के जुगनू कहाँ ,
ख़ामोश यादों के सिवा घर में रहा कुछ भी नहीं .
- "बशीर बद्र"

सौ बार जन्म लेंगे sau baar janam



सौ बार जन्म लेंगे.
------------------
फिल्म-उतादों के उस्ताद
मूल गायक -रफ़ी
संगीतकार-रवि
गीत-असद भोपाली

सौ बार जन्म लेंगे,सौ बार फना होंगे,
ऐ जाने वफ़ा फिर भी हम तुम न जुदा होंगे,
१-किस्मत हमें मिलने से रोकेगी भला कब तक,
इन प्यार की राहों में भटकेगी वफ़ा कब तक
कदमों के निशान खुद ही मंजिल का पता होंगे....
२-ये कैसी उदासी है ,जो हुस्न पे छायी है,
हम दूर नहीं तुमसे कहने को जुदाई है,
अरमान भरे दो दिल फिर एक जगह होंगे .....
सौ बार जन्म लेंगे.......
प्रदीप कुमार और शकीला पर फिल्माया हुआ एक बहुत ही लोकप्रिय और यादगार गीत
रफ़ी साहबके इस गीत को अपने स्वर में प्रस्तुत करने का एक प्रयास किया है .
Vocals----Alpana

Download or Play Mp3 here

One of my best rendtions!I like it most.

Jul 14, 2012

लग जा गले के ...cover song




लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो...
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो....

इस गीत को परिचय की कोई आवश्यकता नहीं है. जिन्होंने इस गीत को संगीत दिया था उनकी बरसी पर मैं यह श्रद्धासुमन अर्पित करती हूँ

प्रस्तुत गीत --स्वर--अल्पना

Presenting Cover version BY Alpana


Mp3 Download or preview here

मदन जी के प्रशंसक उन पर लिखी मेरी यह पोस्ट भी पढियेगा. http://alpana-verma.blogspot.com/2009/05/blog-post_13.html

Jul 13, 2012

चैन से हमको कभी -Cover by Alpana



Movie: Pran Jaaye par Vachan Na Jaaye (1973)
Lyrics: S H Bihari
Music: O P Nayyar
Original Singer: Asha Bhosle
Cover by Alpana


'चैन से हमको कभी आप ने जीने ना दिया,
ज़हर भी चाहा मगर पीना तो पीने ना दिया...'
चैन से हमको कभी------------

चांद के रथ में रात की  दुल्हन जब जब आएगी
याद हमारी आपके दिल को तड़पा जायेगी
आपने जो है दिया
वो तो किसी ने ना दिया
ज़हर भी चाहा अगर पीना तो पीने ना दिया
चैन से हमको कभी--------------


आप का ग़म  जो इस दिल में दिन -रात अगर होगा
सोच के यह दम घुटता है फिर कैसे गुज़र होगा
काश ना आती अपनी जुदाई मौत ही  आ जाती
कोई बहाने चैन हमारी रूह तो पा जाती
एक पल हँसना कभी दिल की  लगी ने ना दिया
ज़हर भी चाहा अगर पीना तो पीने ना दिया

चैन से हमको कभी..................
This is the last movie in which OP Nayyar & Asha worked together prior to
 her affair and subsequent marriage to Music director R.D .Burman.

Download or Play Click Here

Jul 12, 2012

माना तेरी नज़र में -Cover by Alpana




Sulakshana Pandit 


फिल्म-आहिस्ता-आहिस्ता [१९८१]
मूल गायिका- सुलक्षणा पंडित
गीतकार-नक्श लायलपुरी
संगीत- खय्याम

प्रस्तुत कवर गीत -अल्पना

Lyrics-
माना तेरी नज़र में तेरा प्यार हम नहीं
कैसे कहें कि  तेरे तलबगार हम नहीं …

तन को जला के ख़ाक बनाया बिछा दिया,
लो अब तुम्हारी राह में दीवार हम नहीं …….

जिस को निखारा  हमने तमन्ना के ख़ून से,
गुलशन में उस बहार के हक़दार हम नहीं……..

धोखा दिया है ख़ुद को, मोहब्बत के नाम से,
कैसे कहें कि  तेरे गुनाहगार हम नहीं …….
Mp3 Download or preview

Jul 11, 2012

कैसे- कैसे लोग हमारे -Cover by Dilip ji


Tribute to Legendary Ghazal Singer Mehdi Hassan By Dilip Kawthekar ji.
 Poet - Munir Niyazi
 [ Cover version Recorded at home.]

 Kaise kaise log hamare ji ko jalane aa jate hain
 Apne apne gam ke fasane hame sunane aa jate hain.

 कैसे -कैसे लोग हमारे जी को जलाने आ जाते हैं ,
 अपने ग़म के फ़साने हमें सुनाने आ जाते हैं .


MP3 Download


Jul 9, 2012

काली घटा छाये


काली घटा छाये मोरा जिया तरसाए

फिल्म-सुजाता [१९५९]  ,गीतकार-  मजरूह सुल्तानपुरी      संगीत-सचिन देव बर्मन
मूल गायिका -आशा भोसले
प्रस्तुत गीत में स्वर-अल्पना

काली घटा छाये मोरा जिया तरसाए
ऐसे मे कही कोई मिल जाए रे
बोलो किसी का क्या जाए रे, क्या जाए रे, क्या जाए
काली घटा छाये

हूँ मै कितनी अकेली वो ये जानके..
मेरे बेरंग जीवन को पेहेचानके,
मेरे हाथो को थामे हँसे  और हँसाए
मेरा दुःख भूलाये किसी का क्या जाए
काली घटा छाये...

यूँ ही बगिया मे डोलू मैं  खोयी हुई
न तो जागी हुई सी  न सोयी हुई
मेरे बालों  मे कोई धीरे से आके,
कलि टाँक जाए  किसी का क्या जाए
काली घटा छाये..

उसके राहे तकूँ  टल मलाती  फिरूं
हर आहटपे नैना बिछाती फिरू
वो जो आएगा कल न क्यो आज आये,
मेरा मन बसाए किसी का क्या जाए
काली घटा छाये...

Mp3 Play or download here

Cover sung by Alpana
---------------------------

Jul 8, 2012

चिठ्ठी ना कोई संदेस़ -Cover by Alpana




गीतकार :आनंद बक्षी
संगीतकार :उत्तम सिंह
चित्रपट :दुश्मन - 1998
Original Singer-Lata
Presenting cover version -vocals-Alpana
Thanks to  Arvind Sharman ji for track Mixing  in his Mumbai studio.


चिठ्ठी ना कोई संदेस़ जाने वो कौन सा देस
जहां तुम चले गए
इस दिल pe लगा के ठेस़ ,जाने वो कौन सा देस
जहां तुम चले गए

एक आह भरी होगी़ हम ने ना सुनी होगी
jaate jaate तुम ने आवाज तो दी होगी
हर वक्त यही हैं गम़ उस वक्त कहा थे हम़ कहा तम चले गए

हर चीज pe अश्कों से likha हैं तुम्हारा नाम
ये रस्तो घर गलीयॉं तुम्हें कर ना सके सलाम
हाए दिल में रह गयी बात जल्दी से छुडाकर हाथ़ कहा तुम चले गए

अब यादों के कांटे़ इस दिल में चुभते  हैं
ना दर्द ठहरता है़ ना आंसू रुकते  हैं
तुम्हें ढूंढ रहा हैं पयाऱ हम कैसे करे इकरार के ,हा तुम चले गए
चिठ्ठी ना कोई संदेस़ जाने वो कौन सा देस
जहां तुम चले गए
download Or Play

Jul 3, 2012

Jete dao aamay-Bengali [cover by Alpana}



My second Bangla cover song ,once again it is a Bengali modern song..composition by R.D  Burman.
Original singer-Asha Bhosle.
Lyrics by - Gauriprasanna Majumdar - 1969
Presenting Cover version by Alpana.
.........................................
Jete dao aamay deko na -
Kobe ki ami bolechhi mone rekho na..aa
Jete dao aamay deko na

Kichhu bolbe ki, na na na pichhu deko na
Jete dao aamay deko na
****I do not know bangla language so please forgive my pronunciation mistakes if any****

 Mp3 Download or Play

Jul 2, 2012

आँखों से जो उतरी है ..फिल्म -फिर वही दिल लाया हूँ



फिल्म-फिर वही दिल लाया हूँ
गीतकार-मजरूह सुल्तानपुरी
संगीत-ओ.पी.नय्यर


आँखों से जो उतरी है दिल में तस्वीर है इक अनजाने की..
खुद ढूँढ  रही है शम्मा जिसे क्या बात है उस परवाने की..

मुझे मुश्किल  लगा यह गीत ..
एक अनुरोध गीत है इसलिए जैसा  हो सका .... प्रस्तुत किया है

Vocals-Alpana MP3 Preview here Or download