Mar 10, 2010

42-अच्छा सिला दिया तूने



'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
यार ने ही लूट लिया घर यार का '
पाकिस्तानी शायर सादिक़ का लिखा और वहीँ के गायक अताउल्लाह खान और
गुलकारा Naseebo Lal ने इस गीत को गाया हुआ है.
Musician निखिल -विनय ki एक non filmi अल्बम के लिए सोनू निगम ने गाया था,जो सुपर डुपर हिट रहा था.
बाद में टी सिरिस ने इस पर ‘बेवफा सनम’ के नाम से फ़िल्म भी बनाई..
मेरी आवाज़ में सुनिये यही गीत...
Click here to Download or Play


16 comments:

संजय भास्कर said...

हर रंग को आपने बहुत ही सुन्‍दर शब्‍दों में पिरोया है, बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

ललित शर्मा said...

Alpna ji,
maine pahli bar apka gaya suna.
aap bahut achchha gati hain.
aapko meri hardik shubhkamnaye.

aise hi riyaj karti rahen.

abhar

डॉ .अनुराग said...

kamal hai......aapko iski yad hai..janti hai truck driver me bada hit hua tha......aor hamare ek jnior aksar iski cassete khoob bajate the...

अल्पना वर्मा said...

@Dr.Anuraag ji,
:) हाँ जानती हूँ...लेकिन मुझे इस का nikhil -vinay wala संगीत/composition पसंद है इसकी बीट्स अच्छी लगती हैं ..

ताऊ रामपुरिया said...

बहुत सुंदर गीत, काफ़ी दिनों बाद सुना. बहुत शुभकामनाएं.

रामराम.

ताऊ रामपुरिया said...

साफ़ सुनाई नही दे रहा..कुछ डिस्टर्बेंस है शायद मेरे एंड पर ही औडियो मे कुछ दिक्कत है.

रामराम.

सुशील कुमार छौक्कर said...

अल्पना जी किस गीत की याद दिला दी। कभी हम भी सुना करते थे खान साहब के गीतों को। ना जाने क्यों उस वक्त कई गाने पसंद थे मुझे। पर उसके बाद कभी सुनने का मन नही हुआ। पर दिल्ली में तो इतने पसंद किए गए कि एक मेरे अंकल है जोकि पुलिस में थे और शुरु से ही कंडक थे और ये टीवी, रेडियों पसंद ही नही थे। पर एक दिन अंटी जी बोली कि छौक्कर तेरे अंकल कह रहे थे ये वाली कैसेट ला देगा छौक्कर। खैर शाम को हम भी एक बार और सुनेगे वो भी आपकी आवाज में।

सुलभ § सतरंगी said...

बहुत सुना हूँ इसको...

आज आपके स्वर भी सुन लिए... महिला गायक के लिए बीट्स कठिन है.

Mithilesh dubey said...

बहुत बढ़िया लगा आपकी आवाज में सुनकर ।

Amitraghat said...

"स्कूल टाईम में सुना था इसको बढ़िया गाया आपने."
amitraghat.blogspot.com

दिलीप कवठेकर said...

आप वाकई कमाल ही कर रहीं हैं.

इन दिनों आप हर जोनर के गीत को निभा रहीं हैं, और ये बिलाशक अलग लय और कारीगरी का गाना है, जो काफ़ी रवानी और लोच के साथ गाया है.(माफ़ करें - जितना मेरा संगीत का ग्यान और अनुभव है उसकी बिना पर कह रहा हूं)

अब आप आगे से ये नहीं कहें कि कोशिश कर रही हूं. You have arrived.

JHAROKHA said...

alpana ji ,
aap itanaachha likhne ke saathsaath itana .sundar gati bhi hai ,yah mujhe bilkul maloom na tha.aapto bahut hi chhupi rustam nikli.vaise bhi yah gana mhjhe bahut hi achha lagata hai.
poonam

seema gupta said...

अपने समय में ये गीत बेहद लोकप्रिय हुआ था, बहुत दिनों बाद सुना...

regards

सतीश सक्सेना said...

कमाल की प्रतिभा है .....

Javed said...

Acha gaya hai Alpzz.... kafi dedication ke sath ... bohot maza aya sunkar.
aise hi dilkash awaz main ganey sunati raho
Keep sharing like that.
-Jav
NYC

MUFLIS said...

achhaa geet
mn-bhavan prastutee...

aabhaar .