फिल्म- आरती [१९६२ ]
गीतकार- मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार-रोशन
मूल गायक -लता और रफ़ी
============================================
============================================
कवर गायक - सफ़ीर और अल्पना
MP3 Download or Play
--
-------------------------------------------
-------------------------------------------
गीत के बोल -
--------------
आपने याद दिलाया तो मुझे याद आया..
के मेरे दिल पे पढ़ा था कोई ग़म का साया
आपने याद दिलाया
1.मै भी क्या चीज़ हूँ खाया था, कभी तीर कोई
दर्द अब जा के उठा, चोट लगे देर हुयी
तुमको हमदर्द जो पाया, तो मुझे याद आया
के मेरे दिल पे पढ़ा था कोई ग़म का साया
आपने याद दिलाया
2.मै ज़मीन पर हू ना समझा, ना परखना चाह
आसमान पर ये कदम, झूमके रखना चाह
आज जो सर को झुकाया, तो मुझे याद आया
के मेरे दिल पे पढ़ा था कोई ग़म का साया
आपने याद दिलाया
3.मैंने भी सोच लिया, साथ निभाने के लिए
दूर तक आऊँगी मैं, तुमको मनाने के लिए
दिल ने एहसास दिलाया, तो मुझे याद आया
आपने याद दिलाया, तो मुझे याद आया..
============================
No comments:
Post a Comment