Dec 31, 2015

दिल ने कहा चुपके से--



प्यार हुआ चुपके से...फिल्म-१९४२-एक लव स्टोरी
संगीत-राहुल देव बर्मन .
गीतकार-जावेद अख्तर


दिल ने कहा चुपके से
ये क्या हुआ चुपके से

क्यूँ नए लग रहे हैं ये धरती गगन
मैंने पूछा तो बोली ये पगली पवन
प्यार हुआ चुपके से
ये क्या हुआ चुपके से
क्यूँ नए लग रहे हैं ये धरती गगन
मैंने पूछा तो बोली ये पगली पवन
प्यार हुआ चुपके से
ये क्या हुआ चुपके से

तितलियों से ये सुना
तितलियों से ये सुना
मैंने किस्सा बाग़  का
बाग़ में थी एक कली
शर्मीली अनछुई
एक दिन मनचला भंवरा आ गया
खिल उठी वो कली पाया रूप नया
पूछती थी कली के मुझे क्या हुआ
फूल हँसे चुपके से
प्यार हुआ चुपके से

मैंने बादल से कभी
ये कहानी थी सुनी
पर्वतों की एक नदी
मिलने सागर से चली
झूमती घूमती
हो नाचती डोलती
खो गयी अपने सागर में जाके नदी
देखने प्यार की ऐसी जादूगरी
चाँद खिला चुपके से
प्यार हुआ चुपके से

क्यूँ नए लग रहे हैं ये धरती गगन
मैंने पूछा तो बोली ये पगली पवन
प्यार हुआ चुपके से
ये क्या हुआ चुपके से
क्यूँ नए लग रहे हैं ये धरती गगन
मैंने पूछा तो बोली ये पगली पवन

स्वर--अल्पना
........
Mp3 Play or download here




Cover version of the song.
Sung by Alpana

Dec 9, 2015

इतना न मुझसे ....फिल्म-छाया

गीत-इतना न मुझसे 


फिल्म-छाया
गीतकार-राजेंद्र कृष्ण
संगीत -सलील चौधरी
Lyrics-
इतना न मुझसे तू प्यार बढ़ा
कि मैं एक बादल आवारा
कैसे किसी का सहारा बनूँ
कि मैं खुद बेघर बेचारा

१-मुझे एक जगह आराम नहीं
रुक जाना मेरा काम नहीं
मेरा साथ कहाँ तक दोगी तुम
मै देश विदेश का बंजारा

इस लिये तुझसे प्यार करूं
कि तू एक बादल आवारा
जनम-जनम से हूँ साथ तेरे
कि नाम मेरा जल की धारा

२-ओ नील गगन के दीवाने
तू प्यार न मेरा पहचाने
मैं तब तक साथ चलूँ तेरे
जब तक न कहे तू मैं हारा

3-क्यूँ प्यार में तू नादान बने
इक बादल का अरमान बने
मेरा साथ कहाँ तक दोगी तुम
मैं देस-बिदेस का बंजारा
इतना न…
 मूल गायक - लता मंगेशकर और तलत महमूद
डाउनलोड Here प्रस्तुत गीत में स्वर---राजा पाहवा और अल्पना

Sep 7, 2015

नाम गुम जाएगा ....


[फ़ोटो क्रेडिट -श्री पी.एन.सुब्रामनियन जी]
 गीत के बोल :
----------------

नाम गुम जाएगा, चेहरा ये बदल जाएगा
मेरी आवाज़ ही पहचान है, गर याद रहे...

1.वक्त के सितम कम हसीन नहीं, आज है यहाँ कल कही नहीं
वक्त से परे अगर मिल गए कहीं , मेरी आवाज़ ही ...

2.जो गुज़र गई, कल की बात थी, उम्र तो नहीं एक रात थी
रात का सिरा अगर फिर मिले कही, मेरी आवाज़ ही ...

3.दिन ढले जहाँ रात पास हो, जिंदगी की लौ ऊँची कर चलो
याद आए गर कभी जी उदास हो, मेरी आवाज़ ही ...



फिल्म -किनारा

गीतकार -गुलज़ार
संगीत : राहुलदेव बर्मन
मूल गायक - लता जी और भूपेंद्र
Cover Version by Alpana and Dr. Sridhar Saxena
==============================

Mp3 Download or Play
==============================

===============================

Sep 5, 2015

वादा रहा सनम ...

 फिल्म-खिलाड़ी
गीतकार-अनवर
संगीतकार -जतिन -ललित
मूल गायक --अलका याग्निक और अभिजीत


 गीत के बोल
----------------
वादा रहा सनम,  होंगे जुदा ना हम, चाहे ना चाहे जमाना
हमारी चाहतों का मिट ना सकेगा फसाना

1.कैसी उदासी तेरे चेहरे पे छायी
क्या बात है जो तेरी आंख भर आयी
देखो तो क्या नजारे हैं, तुम्हारी तरह प्यारे है
हसो ना मेरे लिये तुम, सभी तो ये तुम्हारे है, ओ जान-ए-जान

2.इन वादियों में यू ही मिलते रहेंगे
दिल में वफा के दिये जलते रहेंगे
ये मांगा है दुवाओं में, कमी ना हो वफाओं में
रहे तेरी निगाहों में, लिखो ना इन फिजाओं में, ओ साजना

वादा रहा सनम,  होंगे जुदा ना हम, चाहे ना चाहे जमाना
हमारी चाहतों का मिट ना सकेगा फसाना

------------------------------
प्रस्तुत गीत में स्वर  अल्पना और संतोष के हैं .यह एक कवर गीत है.
 Mp3 Download or Play
======================
=======================

Sep 4, 2015

मैं दुनिया भुला दूँगा...

फिल्म - आशिकी (Aashiqui)
मूल गायक - अनुराधा पौंडवाल, कुमार सानू
.............
गीत के बोल--

मैं दुनिया भुला दूँगा, तेरी चाहत में - 2
ओ दुश्मन ज़माना, मुझे ना भुलाना
मैं खुद को मिटा दूँगा तेरी चाहत में..

मैं दुनिया भुला दूँगी, तेरी चाहत में -2
तेरा साथ छूटा  ये वादा जो टूटा
मैं खुद को मिटा दूँगी, तेरी चाहत में
मैं दुनिया भुला दूँगा ...

1.मेरी साँसें, तेरी खुश्बू
मेरे दिल में, तेरी धड़कन
मेरी महफ़िल, तेरी बातें
मेरी आँखें, तेरे दरपन
बिन तेरे कुछ  भी नहीं मैं - 2
मैं हर गम उठा लूँगी  ...
मैं दुनिया भुला दूँगा, तेरी चाहत में

2-सिने से, लग जा तू, मैं हूँ  तेरा, दीवाना
मुझे तुझसे, मिलने से, रोकेगा, क्या ज़माना
छोड़ूँगा ना साथ तेरा - 2
मैं सब कुछ  लूटा दूँगा तेरी चाहत में  ...
मैं दुनिया भुला दूँगा, तेरी चाहत में.....
-----------
प्रस्तुत है कवर संस्करण इस गीत का ..
स्वर --अल्पना और डॉ मनोज

Jun 17, 2015

बाहों में तेरी-फ़िल्म : काला पत्थर (1979)

फ़िल्म –काला पत्थर (1979)
 मूल गायक – मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर
संगीतकार – राजेश रोशन
गीतकार – साहिर लुधियानवी
[शशि कपूर, परवीन बॉबी]
=========================


=========================
This Version Sung by Safeer and Alpana
----------------------------------------------
Mp3 Play here or Download
=========================
Lyrics-Bahon mei teri khushbuu
---------------------------------------------
बाहों में तेरी, मस्ती के घेरे साँसों  में तेरी,
खुशबू के डेरे मस्ती के घेरों में
मस्ती के घेरों में, खुशबू के डेरे में, हम खोए जाते हैं

१.ख़्वाबों में जिसको, तनहा जवानी
बरसों से तकती थी, तू वही है
छूने से जिसको, सीने में मेरी
लौ जाग सकती थी, तू वही है
कुछ ख़्वाब मेरे, कुछ ख़्वाब तेरे
यूँ मिलते जाते हैं
दिल खिलते जाते हैं, लब गुनगुनाते हैं
बाहों में तेरी …

2.बिखरा के ज़ुल्फ़ें, झुक जाओ मुझपे
मिलने दो साया, तपते बदन को
मैने हमेशा, तेरी अमानत
समझा है मेरे, जान और  तन को
तू साथ मेरे, मैं साथ तेरे
रूहों के रूहों से
जिस्मों के जिस्मों से, सदियों के नाते हैं
बाहों में तेरी …
============================
=============================
=============================

Apr 17, 2015

यारा सीली सीली--कवर गीत - स्वर -अल्पना वर्मा

गीत-यारा सीली सीली
मूल गायिका -लता मंगेशकर
गीतकार-गुलज़ार
संगीतकार -हृदयनाथ मंगेशकर

यहाँ प्रस्तुत गीत मेरी एक कोशिश है ,आशा है आप को पसंद आएगी.

गीत
यारा सीली-सीली बिरहा की रात का जलना
ये भी कोई जीना है, ये भी कोई मरना यारा सीली सीली

1-टूटी हुई चूड़ियों से जोडूं ये कलाई मैं
पिछली गली में जाने क्या छोड़ आई मैं
बीती हुई गलियों से फिर से गुजरना यारा सीली सीली

2-पैरों में न साया कोई सर पे न साईं रे
मेरे साथ जाए ना मेरी परछाईं रे
बाहर उजाला है अंदर वीराना यारा सीली सीली

यारा सीली-सीली बिरहा की रात का जलना.
=======================
==========
==========
=============
====================================
================================

Apr 10, 2015

जाइए आप कहाँ जाएँगे--स्वर -अल्पना



फिल्म -मेरे सनम
मूल गायिका -आशा भोसले
गीतकार -मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार-ओ.पी. नय्यर

यहाँ प्रस्तुत गीत में स्वर--अल्पना

गीत
-------
जाइए आप कहाँ जायेंगे
ये नज़र लौट के फिर आएगी
दूर तक आप के पीछे पीछे
मेरी आवाज़ चली जाएगी

आप को प्यार मेरा याद जहाँ आयेगा
कोई काँटा वही दामन से लिपट जायेगा

जब उठोगे मेरी बेताब निगाहों की तरह
रोक लेगी कोई डाली मेरी बाहों की तरह

देखिये चैन मिलेगा ना कही दिल के सिवा
आप का कोई नहीं, कोई नहीं दिल के सिवा

जाइएआप कहाँ जायेंगे
ये नज़र लौट के फिर आएगी
--------
Download or Play here Mp3

=================
Same song's link on  youtube
=============

Mar 20, 2015

पानी पानी रे ..फिल्म-माचिस -स्वर -अल्पना

Tabbu

गीत -पानी पानी रे ..
संगीत -विशाल भरद्वाज
गीतकार-गुलज़ार ,मूल गायिक -लता जी
यहाँ प्रस्तुत कवर संस्करण में स्वर अल्पना का है.
गीत के बोल -
----------------
पानी पानी रे खारे पानी रे
पानी पानी रे खारे पानी रे
नैनों में भर जा
नींदें खाली कर जा

पानी पानी इन पहाड़ों के ढलानों से
उतर जाना
धुंआ धुंआ कुछ वादियाँ भी आएँगी
गुज़र जाना
इक गाँव आएगा  मेरा घर आएगा
जा मेरे  घर जा..
नींदें खाली कर जा..

ये रुदाली जैसी रातें जगरातों में
बिता देना
मेरी आँखों में जो बोलेन मीठे पाखी तो
उड़ा देना
बर्फों में लगे मौसम पिघले
मौसम हरे कर जा
नींदें खाली कर जा....

पानी पानी रे खारे पानी रे
----------------------------
 Mp3 file Can be played or previewed or downloaded here
Song Player--:

======================

================

Mar 14, 2015

किसी नज़र को तेरा इंतज़ार


फिल्म-एतबार [१९८५]
संगीतकार-भप्पी लहरी
गीतकार-हसन कमाल
मूल गायक -भूपेंद्र और आशा भोसले

प्रस्तुत कवर  गीत के गायक हैं--राजा पाहवा और अल्पना .

गीत के बोल--
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं
कहाँ हो तुम के ये दिल बेकरार आज भी हैं
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं

1-वो वादियाँ, वो फिज़ाएँ के हम मिले थे जहां
वो वादियाँ, वो फिज़ाएँ के हम मिले थे जहां
मेरी वफ़ा का वही पर मज़ार आज भी हैं
हो किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं

2-ना जाने देख के क्यूँ उनको ये हुआ एहसास
ना जाने देख के क्यूँ उनको ये हुआ एहसास
के मेरे दिल पे उन्हें इख्तियार आज भी हैं
हो किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं


3-वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनिया
वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनिया
वफ़ा की राह में घायल वो प्यार आज भी हैं
हो वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनिया


4-यकीं नहीं हैं मगर आज भी ये लगता हैं
यकीं नहीं हैं मगर आज भी ये लगता हैं
मेरी तलाश में शायद बाहार आज भी हैं
हो किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं


5-ना पूछ कितने मोहब्बत के ज़ख खाए है
ना पूछ कितने मोहब्बत के ज़ख खाए है
के जिनको सोचती दिल सो गवार आज भी है
हो वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनिया
वफ़ा की राह में घायल वो प्यार आज भी हैं

--किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं
कहाँ हो तुम के ये दिल बेकरार आज भी हैं
हो किसी नज़र को तेरा.............
---------------------------

 =======================
Mp3 file -Play or download here
Video--

Mar 5, 2015

मेरे ख्वाबों में जो आये


फिल्म-'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे'
संगीत -जतिन ललित
 गीत-आनंद बक्षी
मूल गायिका-लता मंगेशकर

 प्रस्तुत है कवर संस्करण -

स्वर-अल्पना

गीत --
 मेरे ख्वाबों में जो आये,
आ के मुझे छेड जाये
 उस से कहो कभी सामने तो आये

 कैसा हैं, कौन हैं वो, जाने कहा हैं,
जिस के लिये मेरे होठों पे हा हैं
अपना हैं या बेगाना हैं वो,
सच हैं या कोई अफसाना हैं वो
देखे घूर घूर के,
यू ही दूर दूर से,
उस से कहो मेरी नींद ना चुराये

 जादू सा जैसे कोई चढ़ने लगा हैं,
मैं क्या करू दिल मचलने लगा हैं
 तेरा दीवाना हूँ कहता हैं
वो, छूप छूप के फिर क्यो रहता हैं वो
कर बैठा भूल वो,
ले आया फूल वो, उस से कहो जाये चांद ले के आये
Download or Play Mp3 here



===================================

Feb 14, 2015

मुस्कुराने की वजह तुम हो-स्वर -अल्पना

फिल्म- सिटी लाइट्स [२०१५]
गीतकार -रश्मि सिंह
संगीतकार -जीत गांगुली
Arjit Singh-Singing sensation
गीत--

मुस्कुराने की वजह तुम हो
गुनगुनाने की वजह तुम हो

जिया जाए न जाए न जाए न ओ रे पिया रे
 ओ रे लम्हे तू कहीं मत जा ,हो सके तो उम्र भर  थम जा
जिया जाए न जाए न जाए न ओ रे पिया रे

1. धूप आये तो छाँव तुम लाना ,
ख्वाहिशों की बारिशों में भीग संग जाना -[2]
जिया जाए न जाए न जाए न ओ रे पिया रे ...[2.]

2.जो मिले हम को काट लेंगे हम
थोड़ी खुशियाँ ,थोड़े आंसू बाँट लेंगे हम -[2]

जिया जाए न जाए न ओ रे पिया रे...[2]
================
Mp3 Download or Play here ===========

Jan 7, 2015

अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम--स्वर :अल्पना



फिल्म -हम दोनों
संगीतकार -जयदेव ,
गीतकार -साहिर लुध्यानवी
मूल गायिका -लता मंगेशकर

गीत-

अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम
सबको सन्मति दे भगवान
अल्लाह तेरो नाम ...

1.माँगों का सिन्दूर ना छूटे
माँ बहनो की आस ना टूटे
देह बिना, दाता, देह बिना
भटके ना प्राण
सबको सन्मति दे भगवान
अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम...

2.ओ सारे जग के रखवाले
निर्बल को बल देने वाले
बलवानो को देदे ज्ञान
सबको सन्मति दे भगवान

अल्लाह तेरो नाम,ईश्वर तेरो नाम.

प्रस्तुत है यह भक्ति गीत मेरा एक प्रयास --

कवर संस्करण --स्वर-अल्पना


If this player is not seen or not working please listen here on link 1

or download here by right click &save as  ...Or Here preview it

[recorded in dec,2012]
Wish you all a happy new year !