Mar 14, 2015

किसी नज़र को तेरा इंतज़ार


फिल्म-एतबार [१९८५]
संगीतकार-भप्पी लहरी
गीतकार-हसन कमाल
मूल गायक -भूपेंद्र और आशा भोसले

प्रस्तुत कवर  गीत के गायक हैं--राजा पाहवा और अल्पना .

गीत के बोल--
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं
कहाँ हो तुम के ये दिल बेकरार आज भी हैं
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं

1-वो वादियाँ, वो फिज़ाएँ के हम मिले थे जहां
वो वादियाँ, वो फिज़ाएँ के हम मिले थे जहां
मेरी वफ़ा का वही पर मज़ार आज भी हैं
हो किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं

2-ना जाने देख के क्यूँ उनको ये हुआ एहसास
ना जाने देख के क्यूँ उनको ये हुआ एहसास
के मेरे दिल पे उन्हें इख्तियार आज भी हैं
हो किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं


3-वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनिया
वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनिया
वफ़ा की राह में घायल वो प्यार आज भी हैं
हो वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनिया


4-यकीं नहीं हैं मगर आज भी ये लगता हैं
यकीं नहीं हैं मगर आज भी ये लगता हैं
मेरी तलाश में शायद बाहार आज भी हैं
हो किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं


5-ना पूछ कितने मोहब्बत के ज़ख खाए है
ना पूछ कितने मोहब्बत के ज़ख खाए है
के जिनको सोचती दिल सो गवार आज भी है
हो वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनिया
वफ़ा की राह में घायल वो प्यार आज भी हैं

--किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं
कहाँ हो तुम के ये दिल बेकरार आज भी हैं
हो किसी नज़र को तेरा.............
---------------------------

 =======================
Mp3 file -Play or download here
Video--

3 comments:

Sunil Kumar said...

पसंदीदा गीत

Himkar Shyam said...

बेहद ख़ूबसूरत गीत...बहुत अच्छा गाया है आप दोनों ने...आपको और राजा पाहवा जी को हार्दिक बधाई

Alpana Verma said...

Himkar ji aur Sunil ji aap dono ka geet sunNe aur sarahne ke liye shukriya.