फिल्म-आप की परछाइयाँ
मूल गायिका--लता जी
संगीतकार-मदन मोहन ,
गीतकार- रजा मेहदी अली खान
फिल्मांकन सुप्रिया चौधरी और धर्मेन्द्र पर किया गया .
गीत का कवर संस्करण --अल्पना वर्मा
गीत के बोल-
अगर मुझसे मोहब्बत है,
मुझे सब अपने ग़म दे दो
इन आँखों का हर एक आँसू,
मुझे मेरी कसम दे दो
१-तुम्हारे ग़म को अपना ग़म बना लूँ , तो करार आए
तुम्हारा दर्द सीने में छूपा लूँ. तो करार आए
वो हर शय जो, तुम्हे दुःख दे, मुझे मेरे सनम दे दो
२-शरीक-ए-जिन्दगी को क्यों, शरीक-ए-गम नहीं करते
दुखों को बाटकर क्यों, इन दुखों को कम नहीं करते
तड़प इस दिल की थोड़ी सी, मुझे मेरे सनम दे दो
3- इन आँखों में ना अब मुझको कभी आँसू नजर आए
सदा हँसती रहे आँखे, सदा ये होंठ मुसकाये
मुझे अपनी सभी आहे, सभी दर्द-ओ-आलम दे दो
अगर मुझसे मोहब्बत है, मुझे सब अपने ग़म दे दो
इन आँखों का हर एक आँसू, मुझे मेरी कसम दे दो
मूल गायिका--लता जी
संगीतकार-मदन मोहन ,
गीतकार- रजा मेहदी अली खान
फिल्मांकन सुप्रिया चौधरी और धर्मेन्द्र पर किया गया .
गीत का कवर संस्करण --अल्पना वर्मा
गीत के बोल-
अगर मुझसे मोहब्बत है,
मुझे सब अपने ग़म दे दो
इन आँखों का हर एक आँसू,
मुझे मेरी कसम दे दो
१-तुम्हारे ग़म को अपना ग़म बना लूँ , तो करार आए
तुम्हारा दर्द सीने में छूपा लूँ. तो करार आए
वो हर शय जो, तुम्हे दुःख दे, मुझे मेरे सनम दे दो
२-शरीक-ए-जिन्दगी को क्यों, शरीक-ए-गम नहीं करते
दुखों को बाटकर क्यों, इन दुखों को कम नहीं करते
तड़प इस दिल की थोड़ी सी, मुझे मेरे सनम दे दो
3- इन आँखों में ना अब मुझको कभी आँसू नजर आए
सदा हँसती रहे आँखे, सदा ये होंठ मुसकाये
मुझे अपनी सभी आहे, सभी दर्द-ओ-आलम दे दो
अगर मुझसे मोहब्बत है, मुझे सब अपने ग़म दे दो
इन आँखों का हर एक आँसू, मुझे मेरी कसम दे दो