Jul 21, 2012

सारे सपने कहीं खो गए...



अलका याग्निक जी  की प्रायवेट अल्बम 'तुम याद आये 'का एक गाना 

गीतकार-जावेद अख्तर 
संगीत-राजू सिंह 

सारे सपने कहीं खो गए..
हाय ,हम क्या से क्या हो गए,

दिल से तन्हाई का दर्द जीता,क्या कहें हम पे क्या  क्या न बीता ,
तुम से मिलें के दिन तो गए,हाय हम क्या से क्या हो गए..

सारे...

तुमने हम से कही थीं जो बातें ,उनको दोहराती हैं गम की रातें ,
तुम ना आये मगर जो गए..हाय हम क्या से क्या हो गए ,

सारे....

कोई शिकवा न कोई गिला है तुमसे कब हम को ये गम मिला है ,
हाँ नसीब अपने ही सो गए,हाय हम क्या से क्या हो गए ...

सारे...
Mp3 Download or Play Here
---------------------------------
Cover  by Alpana...
Intro by Javed Akhtar sahab  added which is  taken  from the original song.

========================
=========================

3 comments:

ताऊ रामपुरिया said...

अलका याज्ञ्निक से आपकी आवाज बहुत मिलती है, बहुत बेहतरीन गाया आपने, शुभकामनाएं.

रामराम.

SANTOSH said...

nice singing!!!!

sandyshindiguitarchords.com said...

बहोत ही बढ़िया

ओरिजिनल सॉन्ग से 100% मैच करता है


गुड लक