Song--सजना है मुझे सजना के लिए
फिल्म-सौदागर-१९७१
गीत और संगीत-रविन्द्र जैन
मूल गायिका-आशा भोसले.
Cover by Alpana
Mp3 Preview or download
Lyrics
----------------
सजना है मुझे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए
ज़रा उलझी लटें संवार लूँ
हर अंग का रंग निखार लूँ
कि, सजना है मुझे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए
पानी पड़े तन पे तो शोला निकले
जाने कैसी अगन में बदन जले
दिन भर की थकन उतार लूँ
हर अंग का रंग निखार लूँ
कि, सजना है मुझे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए
अंग अंग धो लूँ ज़रा मल मल के
फूल सी महक उठूं मैं खिल के
तितली से पंख उधार लूँ
हर अंग का रंग निखार लूँ
कि, सजना है मुझे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए
सज-धज के मैं ज़रा बन-ठन के
बाण चलाऊँगी नैनन के
आईना ज़रा निहार लूँ
ख़ुद अपनी नज़र उतार लूँ
कि मैं तो सज गई रे सजना के लिए
मैं तो सज गई रे सजना के लिए
==============================
5 comments:
abhi tak ka sabse achha peformance!!!
combination of ravindra jain ji , asha bhosale ji and NUTAN JI .WITH YOU ,SUPERB
फ़िल्म सौदागर में रवींद्र जैन जी द्वारा संगीतबद्ध यह सदाबहार गीत है ! वैसे इस फ़िल्म के सभी गीत बेहतरीन थे ! नूतन जी के अविस्मर्णीय अभिनय के कारण भी यह फ़िल्म हमेशा जहन में रहती है !
-
-
आपके स्वर में यह गाना मधुर बन पड़ा है ! सुनकर बहुत अच्छा लगा !
आभार
shukriya!
beautiful song
aapki aawaj men ye gana bahut acha laga
regards
Post a Comment