Aug 28, 2011

19-तदबीर से बिगड़ी हुई tadbeer se bigadi

Geeta Bali

फिल्म-बाजी-1951
संगीतकार- एस डी बर्मन
गीतकार -साहिर लुधियानवी
मूल गायिका -गीता दत्त
तदबीर से बिगड़ी हुई तक़दीर बना ले

अपने पे भरोसा है तो ये दाँव लगा ले

1-डरता है ज़माने की निगाहों से भला क्यों

इन्साफ़ तेरे साथ है इल्ज़ाम उठा ले

2-क्या ख़ाक वो जीना है जो अपने ही लिए हो

ख़ुद मिट के किसी और को मिटने से बचा ले

3-टूटे हुए पतवार हैं किश्ती के तो ग़म क्या

हारी हुई बाहों को ही पतवार बना ले

तदबीर से बिगड़ी हुई तक़दीर बना ले

अपने पे भरोसा है तो ये दाँव लगा ले
------------------------------

इस गीत को मेरे स्वर में सुनिए :-
Download or Play

---------------video------- अगर प्लेयर काम नहीं कर रहा तो यहाँ पर भी सुन सकते हैं.

18 comments:

Mrs. Asha Joglekar said...

बहुत सुंदर गीत और आपकी आवाज भी गीता जी से काफी मिलती हुई है ।

M VERMA said...

बहुत सुन्दर गीत
आभार्

वाणी गीत said...

तदबीर से बिगड़ी हुई तक़दीर बना ले ...अपने पे भरोसा है तो ये दांव लगा ले ...गीताजी की मधुर आवाज में पेश इस गीत के लिए ...शुक्रिया ...!!

Udan Tashtari said...

पता नहीं क्या हुआ..प्ले नहीं हो पा रहा है, फिर कोशिश करेंगे.

श्यामल सुमन said...

पुराने गीतों की अपनी खुशबू है। अच्छा लगा सुनकर।

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com

राजीव तनेजा said...

अति सुन्दर

ताऊ रामपुरिया said...

बहुत सुंदर. मुद्दतों हुई..आज आपके ब्लाग पर यह कर्णप्रिय गीत सुनने का सौभाग्य मिला. बहुत धन्यवाद.

रामराम.

अल्पना वर्मा said...

@वाणी जी,यह गीत जो यहाँ पोस्ट किया गया है वह karaoke ट्रेक पर मेरे स्वर में है.
[yah original song nahin hai :)]
@समीर जी ,एक दूसरा प्लेयर भी लगा दिया है.please देखीयेगा .

सैयद | Syed said...

बहुत सुन्दर गीत,,,, बचपन में सुना करते थे.. 'चित्रहार' पर .

सुशील कुमार छौक्कर said...

वाह आज तो दो दो बेहतरीन गीत सुनने को मिल गए। यह गीत अलग ही रंगत का है। हम सब को जिंदगी जीने का पाठ पढाता है।
क्या ख़ाक वो जीना है जो अपने ही लिए हो

ख़ुद मिट के किसी और को मिटने से बचा ले

सच्ची बात।

Pooja M said...

woooooooooooow ! excellent singing..and yr voice sounds superb ..voice throw is awesome and expressions r also so good...perfect

Anonymous said...

-- superb----- fantastic---- u always sang touchy songs--
sahi kaha-- taqdeer se bigdi hui tadbeer bana ley-- lekin ye tabhi mumkin hai jab dil mian pyar ki chahat ho--hahaha--man ka meet

डा० अमर कुमार said...


जितनी बार भी यह गीत सुनता हूँ, इसे सुनते रहने की चाहत बढ़ती ही जाती है ।
इतने दिनों बाद भी इसे ज़ाहिर न करना बेइमानी होगी.. सुन्दर, अति सुन्दर !
धन्यवाद, अल्पना !

Anonymous said...

Alpana! You are JUST ..... Superb ! You have successfully gave real tribute to Geeta Dutt who is the toughest singer for most of the singers till date.
My expectations from you is going high, One more number:
CHAINSE HUMKO KABHEE
AAPNE JEENE NA DIYA

Alpana, PLEASE !

---
S.S.
Kolkata

Anonymous said...

Bus aik baat kahunga...Aapko gaana aata hai. Baqi kaam record karne walay ka hai ke woh aapko kaisa project karta hai. Bohut he khoobsurat gaya mein bilkul nahi expect kar raha thaa ke itna achha gaya hoga. Bohut he umdah poore gaanay mein aap ne natural singing kari aur kahin bhi koi faaltoo element nazar nahi aaya. Aap seriously singing karein aap khud bhi enjoy kareingi aur sunnay walay bhi. Goes to my Fav.

-Muzaffar Naqvi

Anonymous said...

Wow !!!
I am still confused if it is Geeta Dutt singing or you are singing.
You are a great singer no doubt about it.

-D.K.Sharma

प्रकाश गोविन्द said...

मेरा पसंदीदा गाना आपने बहुत खूबसूरती से गाया है !
-
-
वाकई गीता जी के गाये गाने आपकी आवाज को बहुत सूट करते हैं !
-
..... बधाई व आभार !!!

Himkar Shyam said...

आपने इस गीत को एक अलग अंदाज़ में और भरपूर हुनर से गाया है. लाजवाब. बार-बार सुनने को दिल चाहता है.