Aug 19, 2011

16-इतनी शक्ति हमें देना दाता[अंकुश] Itni shakti hamen dena

 This Song is my most downloaded cover song ] .

Downloaded more than 20,000 times

This Song was suggested by Pandit D.K.Sharma'Vats'
Minus track and my vocals were mixed by Arvind Sharman in his mumbai recording studio.
....................................................



फ़िल्म : अंकुश
Original Singer: Pushpa Pagdhare, Sushma Sreshtha
Music Director: Kuldip Singh
Lyrics: Abhilash
-प्रस्तुत गीत में स्वर -अल्पना

इतनी शक्ति हमें देना दाता
मन का विश्वास कमज़ोर हो न
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूल कर भी कोई भूल हो न---


दूर अज्ञान के हों अँधेरे
तू हमें ज्ञान की रौशनी दे
हर बुराई से बचते रहें हम
जितनी भी दे भली ज़िन्दग़ी दे
बैर हो न, किसी का किसी से
भवना मन में बदले की हो न
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूल कर भी कोई भूल हो न---

हम न सोचें हमें क्या मिला है
हम ये सोचें किया क्या है अर्पण
फूल खुशियों के बाँटें सभी को
सबका जीवन ही बन जाये मधुबन
अपनी करुणा का जल तू बहाकर
करदे पावन हरेक मनका कोना
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूल कर भी कोई भूल हो न----



इतनी शक्ति हमें देना दाता
मन का विश्वास कमज़ोर हो न---
Cover by -Alpana
डाउनलोडdownload or Play mp3 

12 comments:

प्रकाश गोविन्द said...

अंकुश का यह गीत मेरा फेवरिट प्रार्थना गीत है !
इसको सुनकर मन में अत्यंत पवित्र भाव उठते हैं !

इस गाने से मैं इतना प्रभावित हूँ कि मेरी कोशिशों के चलते लखनऊ के चार स्कूलों में बच्चों द्वारा प्रार्थना गीत के रूप में यही गाया जाता है !

आपने सुन्दरता से गाया है
स्नेह एवं आभार

राजीव तनेजा said...

बेहतरीन प्रार्थना गीत

ज्योति सिंह said...

ek sachchi prathrana ,aaj mere saath meri chhoti bahan bhi sun rahi thi kai gaane aur kahne lagi kitna achchha lag raha hai sunne me ,jaise sunte hi rahe aankh bandkar ,sachmuch bahut mithas hai swar me .

Alka Ray said...

sir ji ka comment pahle hi hai yahan.
alpana didi aapko bataun pahle sir ji ka jab computer start hota tha tab yahi gana bajta tha.
hamko ye gana itna pasand hai..itna pasand hai ki bahut hi pasand hai.
kitna sundar gaya hai aapne. aap indian ideal program men kyun nahi gayi? ham aapko hi vote dete.
aapne kitne sare gane gaye hain my god. kya aap stage par bhi gati hain didi ? aapko dar nahi lagta :)

सूर्य गोयल said...

यह प्रार्थना गीत मुझे आपके ब्लॉग पर मिला इसके लिए आपका आभारी हूँ. अक्सर इसको गुनगुनाता रहता हूँ. मेरे स्कुल की याद तजा करता है यह गीत. अब प्रतिदिन सुनने को मिलेगा. पुनः धन्यवाद

हल्ला बोल said...

ब्लॉग जगत में पहली बार एक ऐसा सामुदायिक ब्लॉग जो भारत के स्वाभिमान और हिन्दू स्वाभिमान को संकल्पित है, जो देशभक्त मुसलमानों का सम्मान करता है, पर बाबर और लादेन द्वारा रचित इस्लाम की हिंसा का खुलकर विरोध करता है. जो धर्मनिरपेक्षता के नाम पर कायरता दिखाने वाले हिन्दुओ का भी विरोध करता है.
इस ब्लॉग पर आने से हिंदुत्व का विरोध करने वाले कट्टर मुसलमान और धर्मनिरपेक्ष { कायर} हिन्दू भी परहेज करे.
समय मिले तो इस ब्लॉग को देखकर अपने विचार अवश्य दे
.
देशभक्त हिन्दू ब्लोगरो का पहला साझा मंच - हल्ला बोल
हल्ला बोल के नियम व् शर्तें

हरीश सिंह said...

आपके ब्लॉग पर आने के बाद इस गाने को कई बार सुन चुका हूँ. हालाँकि टिप्पणी पहली बार कर रहा हूँ.

--
Harish Singh
संस्थापक/संयोजक
http://upkhabar.in/
http://blostnews.blogspot.com

अल्पना वर्मा said...

गीत को पसंद करने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया हरीश जी .
आभार

Rakesh Kumar said...

सुन्दर,बहुत ही सुन्दर गायन है आपका.
सुर संगीत का तो ज्ञान नहीं मुझे,
पर आपकी आवाज ऐसा लगता है मानो
दिल से निकल रही है.
आभार.

Dharmendra Kumar (Mediabharti Web Solutions) said...

wonderful... :)

Ramakant Singh said...

बहुत खूब

शुभा said...

Wahhhhh !!!!Alpana ji , beautifully sung 👍👍