यूँ ही दिल ने चाहा था
फिल्म-दिल ही तो है [1963]
संगीतकार-रोशन
गीतकार-साहिर लुध्यानवी
Picturised on Nutan
मूल गायिका -सुमन कल्यानपुर
यूँ ही दिल ने चाहा था रोना रुलाना
तेरी याद तो बन गई इक बहाना
हमें भी नहीं इल्म, हम जिस पे रोए
वो बीती रुतें हैं के आता ज़माना
ग़म-ए-दिल है और ग़म-ए-ज़िंदगी भी
न इसका ठिकाना न उसका ठिकाना
कोई किसपे तड़पे, कोई किसपे रोए
इधर दिल जला है, उधर आशियाना
यूँ ही दिल ने चाहा था रोना रुलाना
तेरी याद तो बन गई इक बहाना
Presenting Cover by Alpana
Mp3 Play or Download
7 comments:
phir wahi shaam hai, phir wahi awaaz saath hai...
सुन्दर प्रस्तुति -यूं ही दिल ने चाहा था रोना रुलाना ,तेरी याद तो बन गई एक अफसाना .शुक्रिया आवाज़ का हम भी हम सफर बने .
वाह।
बहुत ही खूबसूरत गीत......
Simply nostalgic.
You have presented a lovely selection. Very nice expressions, Alpana.
Sahir and Roshan...very effective combo.
aavaaj aur geet dono khoobsoorat hain ..
Post a Comment