मेरा सुन्दर सपना बीत गया
-----------------------------
फिल्म-दो भाई [१९४७ ]
गीतकार-राजा मेहँदी अली खान
संगीतकार- सचिन देव बर्मन [लेकिन ऐसा कहा जाता है कि इस गीत की धुन मदन मोहन जी ने बनायी थी जो उन दिनों उनके सहयोगी थे]
गायिका गीता रॉय [गीता दत्त] का रेकॉर्डेड पहला गीत था ‘सुनो-सुनो हरि की लीला सुनाएँ (‘भक्त प्रहलाद’ : 1946) परन्तु उन्हें
‘मेरा सुंदर सपना बीत गया’ (दो भाई : 1947) से लोकप्रियता मिली.
इस गीत को अभिनेत्री कामिनी कौशल पर फिल्माया गया था.
......................
गीत के बोल-
मेरा सुन्दर सपना बीत गया
मैं प्रेम में सब कुछ हार गयी
बेदर्द ज़माना जीत गया
मेरा सुन्दर सपना ....
१-क्यों काली बदरिया छायी है
क्यों कली -कली मुस्कायी है
मेरी प्रेम कहानी खत्म हुई
मेरा जीवन का संगीत गया
मेरा सुन्दर सपना ....
२-ओ छोड़ के जाने वाले आ..
दिल तोड़ के जाने वाले आ
आँखें असुवन में डूब गयीं
हँसने का ज़माना बीत गया
मेरा सुन्दर सपना ...
३-हर रात मेरी दिवाली थीगीता जी ने मात्र १६ साल की उम्र में इस गीत को रिकॉर्ड किया था.
मैं पिया की होने वाली थी
इस जीवन को अब आग लगे
मुझे छोड़ के जीवन-मीत गया
मेरा सुन्दर सपना बीत गया......
इस गीत को सुनाने के लिए २ साल पहले मुफलिस जी ,डॉ.श्रीधर सक्सेना और नीलिमा जी ने कहा था ,तब से बीच -बीच में मुझे याद भी दिलाया जाता रहा कि कब यह गीत आएगा..मैं इस गीत को छूने से डर रही थी ,यह गीत थोडा कठिन है और भावप्रवण भी ! .
मैंने एक प्रयास किया है......सुनिये-:
Mp3 Play or Download
----------------------------------------