फिल्म- जब -जब फूल खिले
गीतकार -आनंद बक्षी
संगीतकार-कल्याण जी -आनंद जी
परदेसियों से ना अखियाँ मिलाना
परदेसियों को है इक दिन जाना
1-ये बाबुल का देस छुड़ाएं
देस से ये परदेस बुलाएं
हाय सुनें ना ये कोई बहाना
2-हमने यही एक बार किया था
एक परदेसी से प्यार किया था
ऐसे जलाए दिल जैसे परवाना
परदेसियों से ना...................
इस गीत के फिल्म में दो वर्शन हैं.
यहाँ प्रस्तुत गीत का ट्रैक रफी साहब के गाये गीत का है.बोल लता जी के गीत के हैं.
Cover song-Vocals-Alpana
Mp3 Download or Play