बहुत दिनों से कुछ गाया ही नहीं जा सका है. न ही अब पर्याप्त समय मिल पाता है .
प्रस्तुत गीत फिल्म परख से है और इसे मैंने शोभना चौरे जी के कहने पर जून महीने में[६ महीने पहले ] रिकॉर्ड किया था.
अपनी क्षमता में जैसा भी गा सकी हूँ आप के समक्ष यह कवर संस्करण प्रस्तुत है.
Download or preview here MP3
12 comments:
वाह, बहुत सुन्दर।
waise nahi aapko blog-kokila ka award mila hai..:)
nice singing alpana,your selection of songs are really fantastic.
not an easy song.
क्या बात है - मैंने ३ बार सुना
बहुत - बहुत - बहुत मधुर आवाज है
प्रिय,
भारतीय ब्लॉग अग्रीगेटरों की दुर्दशा को देखते हुए, हमने एक ब्लॉग अग्रीगेटर बनाया है| आप अपना ब्लॉग सम्मिलित कर के इसके विकास में योगदान दें - धन्यवाद|
अपना ब्लॉग, हिन्दी ब्लॉग अग्रीगेटर
अपना खाता बनाएँ
अपना ब्लॉग सम्मिलित करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अल्पनाजी
"देर से ही सही "नहीं , नहीं बिलकुल समय के अनुसार ही अपना वादा निभाया है आपने निशब्द हूँ धन्यवाद के लिए ह्रदय से अंतर्मन से प्यार |
बहुत बहुत धन्यवाद मेरी फरमाइश पूरी करने के लिए और इतना सुन्दर और इतना मीठा गीत गाने के लिए बहुत बहुत आभार |
क्योकि यह गाना बहुत ही कठिन है गाना उसको आपने बहुत ही सधे हुए स्वरों में गाया है |
शुभकामनाये |
शोभना
गीत
बहुत अच्छा है
कोशिश भी बहुत अच्छी की है
.....
बहुत सुन्दर
सुन्दर
हमेशा की तरह बढियां.
आप के गले में ’हरकतें ’ शोभा दे रही हैं.
आपको ये दोनों गानें भी ट्राय करना चाहिये-
तू जो मेरे सुर में...
जब दीप जले आना....
बड़ा ख़ूबसूरत गाया है आपने...
लाजवाब....अद्भुत स्वर पाई है आपने.....
nice
Post a Comment