'नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए'
यह बाल गीत 1960 में आई हिंदी फिल्म 'मासूम' से है.
Lyrics-Shailendra,Music-Hemant Kumar
picturised on Daisy irani
आज भी अन्ताक्षरी में बहुत गाया जाता है .
फिल्म के लिए इसे रानू मुखर्जी ने गाया था.
जो गायक संगीतकार हेमंत कुमार की बेटी हैं और आज लोकप्रिय सुप्रसिद्ध बंगला गायिका भी हैं.
Download or play mp3
[स्वर--अल्पना ]
यह बाल गीत 1960 में आई हिंदी फिल्म 'मासूम' से है.
Lyrics-Shailendra,Music-Hemant Kumar
picturised on Daisy irani
आज भी अन्ताक्षरी में बहुत गाया जाता है .
फिल्म के लिए इसे रानू मुखर्जी ने गाया था.
जो गायक संगीतकार हेमंत कुमार की बेटी हैं और आज लोकप्रिय सुप्रसिद्ध बंगला गायिका भी हैं.
Download or play mp3
[स्वर--अल्पना ]
9 comments:
बहुत ही मनभावन गीत .
बहुत बढिया गीत .. मुझे सिर्फ तीसरी कली ही आती थी .. पूरा गाना आज काफी दिनों बाद सुना !!
बच्चों और नानी के बीच में बढियां संवाद का गीत
वाह...इस गाने ने फिर से बचपन की याद दिला दी.धन्यवाद
सदाबहार गीत, हमेशा गुनगुनाते रहने का मन होता है। आपने इसे वापस सुनाया बहुत आभार।
बहुत सुंदर और सदाबहार गीत सुनकर आनंद आया. गीत के साथ साथ उसकी पूरी जानकारी गीत के बारे काफ़ी जिज्ञासा शांत करती है. बहुत शुभकामनाएं.
रामराम.
बहुत बढिया
इस गाने को सुना कर ही मां बचपन में हमें सुलाया करती थी...
फिर अपने बच्चों को भी यही लोरी सुना कर हम सुलाते रहे...
कुछ रचनाएं कालजयी होती हैं, उनमें से एक गीत ये भी है....आभार
जय हिंद...
alpanaji aapaka yah geet mujhe bahut hi achhalaga kyon ki bachpan se hi yah bal geet sunati aur sunati chali aa rahi hun . merekhal se ye geet sabhi ko hi bahut achha laga hoga .
poonam
Post a Comment