Mar 21, 2016

ये नीर कहाँ से बरसे है- स्वर-अल्पना

गीत के बोल-

ये नीर कहाँ से बरसे है ,ये बदरी कहाँ से आई है
ये बदरी कहाँ से आई है......

१. गहरे गहरे नाले गहरा गहरा पानी रे
गहरे गहरे नाले, गहरा पानी रे
गहरे मन की चाह अनजानी रे
जग की भूल-भुलैया में...
कूँज कोई बौराई है...

ये बदरी कहाँ से आई है

2. चीड़ों के संग आहें भर ली
आग चनार की माँग में धर ली
बुझ ना पाये रे,ऐसी अगन लगाई है
ये नीर कहाँ से बरसे है ...

3.पंछी पगले कहाँ घर तेरा रे
भूल न जइयो अपना बसेरा रे
कोयल भूल गई जो घर
वो लौट के फिर कब आई है .....

ये नीर कहाँ से बरसे है...ये बदरी कहाँ से आई है..
गीत सुनिये--- Mp3 Download Or Play here
-------------------------------------


Mar 14, 2016

तेरा मेरा साथ रहे ....फिल्म: सौदागर


फिल्म: सौदागर
गीतकार & संगीतकार : रविन्द्र जैन
मूल गायिका : लता जी

गीत के बोल
-------------
तेरा मेरा साथ रहे हो तेरा मेरा साथ रहे
धूप हो, छाया हो, दिन हो कि रात रहे
तेरा मेरा ...
१.दर्द  की शाम हो या सुख का सवेरा हो
सब गँवारा है मुझे, (साथ बस तेरा हो)-3
जीते जी मर के भी..हाथ में हाथ रहे
तेरा मेरा  साथ रहे -2

2.कोई वादा ना करें, कभी खाये न क़सम,
जब कहें बस ये कहें.. (मिल के बिछडेंगे न हम) -3
सब के होंठों पे, अपनी ही बात रहे
तेरा मेरा  साथ रहे -2

3.बीच हम दोनो के, कोई दीवार न हो
तू कभी मेरे ख़ुदा, (मुझसे बेज़ार न हो) -3
प्यार की प्रीत की यूँ ही बरसात रहे
तेरा मेरा  साथ रहे -.................
Mp3 Preview or Download /Play
प्रस्तुत गीत कवर संस्करण है -स्वर -अल्पना वर्मा
======================


=============================================

Mar 12, 2016

सुन मेरे बंधु रे...







फिल्म-सुजाता [१९६०]
मूल गायक और संगीतकार-सचिन देव बर्मन
गीतकार-मजरूह सुलतानपुरी

गीत के बोल
---------------

सुन मेरे बंधु रे...
सुन मेरे मितवा सुन मेरे साथी रे....

होता तू पीपल मैं होती अमर लता तेरी
तेरे गले माला बनके पड़ी मुस्काती रे....

सुन मेरे साथी रे....

जिया कहे  तू सागर मैं होती तेरी नदिया...

लहर लहर करती अपने पिया से मिल जाती रे,....
सुन मेरे साथी रे....

गीत सुनिये मेरा एक प्रयास ...अल्पना

play or preview here Mp3


====================================
=============================