May 28, 2014

जीना तो है पर ऐ दिल ....



फिल्म- पांच दुश्मन [१९७३ ] जिसे १९८३ में 'दौलत के दुश्मन 'नाम से रिलीज़  किया गया था.
मूल गायक -किशोरे कुमार
संगीत -राहुल देव बर्मन
गीत -मजरूह सुल्तानपुरी
Cover singer-Alpana

गीत-
जीना तो है पर ए दिल कहाँ
अरे बैठूँ  तो नही मिलती हैं ज़मीं
मैं उड़ना चाहूँ  तो हैं दूर  आस्मा

नाराज़ कोई ना कोई मेहरबान
ना कही कोई बिजली ना कोई आशिया...
अरे बैठूँ  तो नही मिलती हैं ज़मीं.....
मैं उड़ना चाहूँ  तो हैं दूर  आस्मा...
जीना तो है पर ए दिल कहाँ ...

जलता हैं बदन कोई  साया नही
किसी आँचल के बदले हैं सुलगता धुआँ (२)
अरे बैठूँ  तो नही मिलती हैं ज़मीं
मैं उड़ना चाहूँ  तो हैं दूर  आस्मा

जीना तो है पर ए दिल कहाँ ....
--------------------------------------
स्वर---अल्पना
Click here to Download or preview song Mp3 
================== =====================

6 comments:

Unknown said...

A very heart touching song .. but so difficult composition to cover it .. is se pehle Kishore Kumar ji aur Sarita ji ki awaz m suna tha .. Aapki awaaz out of the world .. expressions awesome aur singing superb hai ..

दिलबागसिंह विर्क said...

आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 29-05-2014 को चर्चा मंच पर चर्चा - 1627 में दिया गया है |
आभार

SANTOSH said...

superb!!!!

Unknown said...

Alpana, you have a very beautiful voice... thanks for making us aware of such rare songs... I'm your fan now...:)

Himkar Shyam said...

बेहद खूबसूरत और प्रभावी...आप गाने का चयन हट कर करती हैं और कामयाबी के साथ उसे निभा भी लेती हैं. आपने इस गीत में अलग रंग भरा है. दर्द भरी आवाज़ सुननेवाले तक पहुँच रही है, बधाई स्वीकारें...
प्रतिक्रिया और सराहना के लिए ह्रदय से आभार...

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' said...

अल्पना जी ! मैंने अभी कई गीत आप के गाये हुए सुने | कई गीत तो आपने बहुत ही बढ़िया गाये हैं | सबसे बड़ी बात है आप लगातार ये सिलसिला इतने वर्षो से जारी रख पाई हैं |
मैं २००९ में जब मैंने ब्लागिंग शुरू किया था तब भी आप के गीत सुन और डाउनलोड कर चुका हूँ और उस समय भी मैंने आप से कराओके के लिए राय माँगी थी और आप ने मुझे संभवतः दो कराओके प्रेषित भी किया था | इसे यूं ही जारी रखें.....
एक गीत अपनी बेटी द्वारा गाया हुआ भेज रहा हूँ...सुनकर बताइये कि कैसा लगा ? साथ उसकी और दो गाये हुए गीत सुनियेगा |
https://www.youtube.com/watch?v=yXumQbS_Ztc