आज रे प्यार पुकारे नैना तो रो रो हारे,
कोई न जाने दर्द मेरा,
१-लुटा दे के सहारा तेरे प्यार ने ,
ओ बैरी हमको तो मारा तेरे प्यार ने ,
तेरी याद तो हमको रुलाये रे,
रहा भि न जाए रे....आजा रे...
२-चंदा बिछड न जाए तेरी चांदनी ,
आजा तुझको पुकारे तेरी चाँदनी,
अब आवाज़ दो दिल घबराए रे,
कहा भी न जाए रे...
आजा रे....
फिल्म-दिल ने फिर याद किया
संगीतकार - सोनिक ओमी
ट्रेक के साथ गाने के लिए समय नहीं मिल पा रहा .
कोई गाना ट्रैक के साथ रिकॉर्ड किये एक साल हो चुका है.अंतिम गीत पिछले साल जून में रिकॉर्ड किया वह ' ओ सजना बरखा बाहर आई ' था.
एक लंबा अंतराल होने के कारण अब मित्रों के अनुरोध पर मैं ने यह गीत बिना संगीत के ही प्रस्तुत किया है.[सिंगल टेक रिकॉर्डिंग आप के समक्ष है] .
Download or Play Mp3
कोई न जाने दर्द मेरा,
१-लुटा दे के सहारा तेरे प्यार ने ,
ओ बैरी हमको तो मारा तेरे प्यार ने ,
तेरी याद तो हमको रुलाये रे,
रहा भि न जाए रे....आजा रे...
२-चंदा बिछड न जाए तेरी चांदनी ,
आजा तुझको पुकारे तेरी चाँदनी,
अब आवाज़ दो दिल घबराए रे,
कहा भी न जाए रे...
आजा रे....
फिल्म-दिल ने फिर याद किया
संगीतकार - सोनिक ओमी
ट्रेक के साथ गाने के लिए समय नहीं मिल पा रहा .
कोई गाना ट्रैक के साथ रिकॉर्ड किये एक साल हो चुका है.अंतिम गीत पिछले साल जून में रिकॉर्ड किया वह ' ओ सजना बरखा बाहर आई ' था.
एक लंबा अंतराल होने के कारण अब मित्रों के अनुरोध पर मैं ने यह गीत बिना संगीत के ही प्रस्तुत किया है.[सिंगल टेक रिकॉर्डिंग आप के समक्ष है] .
Download or Play Mp3
उन्हीं रास्तों ने जिन पर कभी तुम थे साथ मेरे,
मुझे रोक रोक के पूछा तेरा हमसफर कहां है - बशीर बद्र |
9 comments:
बहुत सुन्दर।
वाह बहुत खूब
बिना म्यूजिक ट्रैक के भी गाना कर्णप्रिय है
बहुत अच्छा लगा
-
-
हार्दिक बधाई
आभार
Very well sung!!
आपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (11.06.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at http://charchamanch.blogspot.com/
चर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)
very nice unplugged rendition
nice voice and singing Alpana
HI Alpana ,
i agree with saroj. very beautiful
singing. well executed crisp vocals . liked it
even not knowing the song. kuddos . -GB NEIL
Very nice song and excellent singing Alpana ji…welcome to singing world after a long time….please do keep regular mode…
Dr.Sridhar Saxena
bahut sunder gaya hai .
badhai.
My beautiful and Lovely dot Alpana!!!
Great voice and clutch on sur !!!!
With out music also it gives pleasure !!!!!
you took a risk but it was your confidence and skill which proved right !!!!
Congrats !!!!! We all Love you and want to listen Anarkali songs !!!!!Which would further enhance your image !!!! My blessings and Loves…
Jain Uncle
Post a Comment