Feb 17, 2010

38-जाता कहाँ है दीवाने


Film: सीआईडी :[ १९५६]
Music: O.P.Nayyar
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Original Singer-: गीता दत्त
Starring: Dev Anand, Shakeela, Waheeda Rehman



Download Or Play


Cover by Alpana
Lyrics-:
'जाता कहाँ है दीवाने,सब कुछ यहाँ है सनम
बाकी के सारे फ़साने,झूठे हैं तेरी क़सम

fifty?
कुछ तेरे दिल में fifty,कुछ मेरे दिल में fifty
ज़माना है बुरा...

पहलू बदलने लगे,घबरा के चलने लगे
आँखें मिलीं भी नहीं,यूँ ही सम्भलने लगे
ऐ जी सुनिये हुज़ूर,जाना हमसे न दूर
देखो दिल है किसी का जलाना बुरा

जाता कहाँ है दीवाने

सैयाद है तू मगर,मुझको न यूँ तन के देख
नादाँ ज़रा एक बार,क़ैदी मेरा बन के देख
मानो\-मानो मेरी बात,है ये पहली मुलाक़ात

जाता कहाँ है दीवाने.......

15 comments:

निर्मला कपिला said...

अल्पना जी बहुत सुन्दर प्रस्तुति है। धन्यवाद

Suman said...

nice

अल्पना वर्मा said...

@@Suman ji ki Nice varsha!!...Swagat hai..:D

नीरज मुसाफिर जाट said...

अल्पना जी,
गीत सुनकर आनन्द आ गया.

Jav said...

Alpana... lovely melodious style for this Valentine's day.

~~Javed
NYC

Anonymous said...

Hi Alpana di...
after long tym i listend ur song n m very happy wat a performance di fantastic jis style se aap ne gaya hai kamal ka sama bandha hai aapne.. i love it...eccellent singng di....regards...sweet sis...archi

ताऊ रामपुरिया said...

बहुत सुंदर, मुद्दतों बाद सुना आज इस गीत को. वही ताजगी आज भी, बहुत धन्यवाद.

रामराम.

Mithilesh dubey said...

बहुत ही लाजवाब प्रस्तुति ।

Devendra said...

मस्त गीत है...मजा आ गया.
..आभार.

ज्योति सिंह said...

bahut madhur swar aur geet

दिलीप कवठेकर said...

गीता दत्त की आवाज़ आप पर सूट करती है.

ऐसे ही गीत लेते रहें. गीत में एक जगह मींड बढिया ली है. रेकोर्डिंग भी बढिया है.

Amitraghat said...
This comment has been removed by a blog administrator.
Jagmohan said...

Geeta Dutt is toughest for most singers to present her work !

Nice singing

Arvind said...

बहुत गतिशीलता है इस गीत में.

Sushil kumar Jain said...

Wow !!Alpana. it is another Geeta Dutt here !!! many places it gives similar feelings !!!
keep on singing !!! karaoke is also beautiful !!!
Blessings and Love my child !!!

Jain Uncle