फिल्म : लव इन टोकियो (१९६६)
गीतकार : हसरत जयपुरी,
मूल गायिका: लता मंगेशकर,
संगीतकार : शंकर जयकिशन,
गीत-
मुझे तुम मिल गए हमदम सहारा हो तो ऐसा हो
जिधर देखूँ उधर तुम हो, नजारा हो तो ऐसा हो
१-किसी का चाँद सा चेहरा, नजर से चूम लेती हूँ
खुशी की इंतहा ये है, नशे में झूम लेती हूँ
हुई तकदीर भी रोशन सितारा हो तो ऐसा हो
२-मेरी आँखों में आंसू है, मगर आंसू खुशी के है
किसे छोडू, किसे पा लू, ये रिश्ते जिन्दगी के है
हमे तो नाज हैं तुम पर, हमारा हो तो ऐसा हो
३-उधर दिल है, इधर जान है, बड़ी मुश्किल का सामा है
लबों पर मुस्कराहट है, मगर साँसों में तूफ़ान है
ये मैं जानू, या तुम जानो, इशारा हो तो ऐसा हो
मुझे तुम मिल गए हमदम..................
Tried this song..........
Mp3 Download OR Preview