Still from Ashiqui 2-Actors-Shraddha and Aditya Kapoor
नई फिल्म आशिकी २ का यह गाना फिल्म के लिए अरिजीत सिंह ने गाया है.यह इस समय का बेहद लोकप्रिय गाना है,नए गीतों में शायद ही किसी अन्य गीत के इतने कवर हुए होंगे जितने इस गाने के हुए हैं.हर कोई जैसे इसे अपना स्वर देना चाहता है.
कहा तो यही जाता है कि ऐसे गीतों की उम्र कम होती है.सही भी है,ये देर तक याद नहीं रखे जा सकते हैं लेकिन फिर भी अरिजीत की गायकी और इस के गीतकार संगीतकार मिथुन का भी कमाल है कि यह गीत इतना लोकप्रिय है और तीन महीनो बाद भी सुनने में उतना ही अपीलिंग लगता है!
पुरुष स्वर के लिए बने गीत को गाना आसान नहीं होता है ,उस पर जो बहुत लोकप्रिय हो उस गाने को छेड़ना भी नहीं चाहिए!......फिर भी क्योंकि मुझे यह गाना बहुत पसंद है तो खुद गाने की एक कोशिश करना तो बनता है!:)...
इसलिए मैं ने मूल गाने के ट्रेक पर ही गाने का प्रयास किया है..[जैसा भी है...पोस्ट कर रही हूँ-सुनियेगा -
Audio File-size 3.8 Mb Mp3 --if you can not see player Then Click Hereto Play the song.
Vocals-Alpana
गीत के बोल-
हम तेरे बिन अब रह नही सकते
तेरे बिना क्या वजूद मेरा
हम तेरे बिन अब रह नही सकते,तेरे बिना क्या वजूद मेरा,
तुझ से जुदा अगर हो जायेंगे,तो खुद से ही हो जायेंगे जुदा
क्योंकी तुम ही हो, अब तुम ही हो,ज़िंदगी, अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी,मेरी आशिकी, अब तुम ही हो
1-तेरा मेरा रिश्ता हैं कैसा,एक पल दूर गवारा नही
तेरे लिये हर रोज़ हैं जीते,तुझको दिया मेरा वक़्त सभी
कोई लम्हा मेरा ना हो तेरे बिना
हर साँस पे नाम तेरा,क्योंकि तुम ही हो
२-तेरे लिये ही जिया मैं,खुद को जो यूँ दे दिया हैं
तेरी वफ़ा ने मुझको संभाला,सारे ग़मों को दिल से निकाला
तेरे साथ मेरा हैं नसीब जुड़ा,तुझे पाके अधूरा ना रहा
क्योंकि तुम ही हो.........
फिल्म-आशिकी २
संगीत -अंकित तिवारी
मूल गायिका -श्रेया
गीतकार-संदीप नाथ
हाल ही की प्रेम प्रसंगों पर बनी नयी फिल्मों में ' आशिक़ी २' अच्छी और' रान्झना ' बहुत ही अच्छी लगीं थी. दोनों ही फिल्मों के संगीत भी बहुत मन मोहक थे. बहुत दिनों बाद कुछ अच्छे गाने सुनने को मिले।
आशिकी २ के गाने सुन रहा है और तुम ही हो.… बेहद लोकप्रिय है. नए गायकों को अच्छा मौका मिला और उन्होंने बहुत मेहनत से सभी गीत गाये. संगीत भी अच्छा है.
इस फिल्म का एक गाना बिना संगीत गाने का प्रयास किया है। तुम ही हो''' भी जल्दी ही सुनाउंगी। अब जैसा भी गा सकती हूँ। गा दिया है.
'नन्ही कली सोने चली,हवा धीरे आना '
फिल्म-सुजाता
मूल गायिका-गीता दत्त
गीतकार-मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार-सचिन देव बर्मन
गीत
-----
नन्ही कली सोने चली हवा धीरे आना
नींद भरे पंख लिए झूला झूला जाना
नन्ही कली सोने चली
1-चांद किरन सी गुड़िया नाज़ों की है पली
आज अगर चांदनिया आना मेरी गली
गुन गुन गुन गीत कोई हौले हौले गाना
नींद भरे पंख लिए झूला झूला जाना..
2-रेशम की डोर अगर पैरों को उलझाए
घुंघरू का दाना कोई शोर मचा जाए
रानी मेरे जागे तो फिर निंदिया तू बहलाना
नींद भरे पंख लिए झूला झूला जाना
नन्ही कली सोने चली हवा धीरे आना...
...........................................................
Presenting Cover version of this lori.
Vocals-Alpana Play or download Mp3
प्रस्तुत संस्करण के लिए ट्रेक मुज्जफर नकवी साहब ने की बोर्ड पर तैयार किया है.
न तुम बेवफा हो,न हम बेवफा हैं
फिल्म--एक कली मुस्काई
संगीत --मदन मोहन
गीतकार --राजेंद्र कृष्ण
मूल गायिका -लता मंगेशकर
प्रस्तुत गीत में स्वर -अल्पना गीत के बोल --
ना तुम बेवफा हो, ना हम बेवफा हैं
मगर क्या करें, अपनी राहें जुदा हैं
1-जहाँ ठण्डी-ठण्डी हवा चल रही है
किसी की मोहब्बत वहां जल रही है
ज़मीं आसमां हमसे दोनों खफा हैं
---
2-अभी कल तलक तो मोहब्बत जवां थी
मिलन ही मिलन था, जुदाई कहाँ थी
मगर आज दोनों ही बे-आसरा हैं
---
3-ज़माना कहे मेरी राहों में आ जा
मोहब्बत कहे मेरी बाहों में आ जा
वो समझे ना मजबूरियाँ अपनी क्या हैं.
ना तुम----
फिल्म-मासूम,
गीत--गुलज़ार,
संगीत-राहुल देव बर्मन
मूल गायिका -लता ..
अभिनेत्री -शबाना आज़मी गीत के बोल-:
तुझसे नाराज़ नहीं ज़िंदगी हैरान हूं मैं
हैरान हूं मैं
तेरे मासूम सवालों से परेशान हूं मैं
परेशान हूं मैं
१-जीने के लिए सोचा ही नहीं दर्द संभालने होंगे
मुस्कुराएं तो मुस्कुराने के कर्ज़ उतारने होंगे
मुस्कुराऊं कभी तो लगता है, जैसे होंठों पर कर्ज़ रखा है
२-आज अगर भर आई हैं बूंदें बरस जाएंगीं
कल क्या पता किनके लिए आंखें तरस जाएंगी
जाने कब गुम हुआ कहां खोया एक आंसू छुपा के रखा था।
तुझसे नाराज़ नहीं ज़िंदगी...
फिल्म-अनुपमा
मूल गायिका-लता मंगेशकर
संगीत-हेमंत कुमार
गीत-कैफी आज़मी
यह गीत न जाने क्यूँ लोरी जैसा मीठा सुनायी देता है।
बहुत दिनों बाद नयी प्रस्तुति है परन्तु इस में कोई साज़ नहीं बस आवाज़ है। गीत के बोल-
धीर -धीरे मचल ऐ दिल बेकरार कोई आता है,
यूँ तड़प के न तदपा मुझे बार-बार कोई आता है ,
धीरे धीरे मचल ऐ दिल -ऐ -बेकरार। ......
१-उसके दमन की खुश्बू हवाओं में है ,
उसके क़दमों की आहट फ़ज़ाओं में है ,
मुझको करने दे करने दे सोलाह सिंगार कोई आता है…
२-मुझको छूने लगीं उसकी परछाईयाँ ,
दिल के नज़दीक बजती हैं शहनाईयाँ ,
मेरे सपनो के आँगन में गाता है प्यार कोई आता है…।
फिल्म- दुल्हन वही जो पिया मन भाये.
गीत और संगीत - रवीन्द्र जैन Song-
ले तो आये हो हमें सपनो के गांव में,
प्यार की छाँव में बिठाए रखना ,
सजना ओ सजना
1-तुमने छुआ तो तार बज उठे मन के
तुम जैसा चाहो रहें वैसे ही बन के
तुम से शुरू, तुम्ही पे कहानी ख़तम करें
दूजा न आए कोई नैनों के गाँव में..
ले तो आए हो ...
2-छोटा सा घर हो अपना, प्यारा सा जग हो
कोई किसी से पल भर न अलग हो
इसके सिवा अब दूजी कोई चाह नही
हँसते रहें हम दोनों फूलों के गाँव में
ले तो आए हो हमें ....
..........................................
अभिनेत्री रामेश्वरी पर फिल्माए इस खूबसूरत गीत को गायिका हेमलता ने अपना स्वर दिया.
एक बहुत ही मधुर गीत जिसका कवर संस्करण प्रस्तुत है.