Mar 18, 2010
४४-वो इश्क़ जो हमसे रूठ गया
वो इश्क़ जो हमसे रूठ गया, अब उसका हाल बताएँ क्या,
कोई मेहर नहीं, कोई कहर नहीं, फिर सच्चा शेर सुनाएँ क्या।
एक हिज़्र जो हमको ला-हक है, ता-देर उसे दुहराएँ क्या,
वो जहर जो दिल में उतार लिया, फिर उसके नाज़ उठाएँ क्या।
एक आग ग़म-ए-तन्हाई की, जो सारे बदन में फैल गई,
जब जिस्म हीं सारा जलता हो, फिर दामने-दिल को बचाएँ क्या।
हम नगमा-सरा कुछ गज़लों कें, हम सूरत-गर कुछ ख्वाबों के,
ये जज्बा-ए-शौक सुनाएँ क्या, कोई ख्वाब न हों तो बताएँ क्या।
शायर 'अतर नफीस' की लिखी है.
********कोई साज़ नहीं है,मैं ने सिर्फ इसे पढ़ा है********
Download Or Play
Mar 15, 2010
43-नानी तेरी मोरनी को
'नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए'
यह बाल गीत 1960 में आई हिंदी फिल्म 'मासूम' से है.
Lyrics-Shailendra,Music-Hemant Kumar
picturised on Daisy irani
आज भी अन्ताक्षरी में बहुत गाया जाता है .
फिल्म के लिए इसे रानू मुखर्जी ने गाया था.
जो गायक संगीतकार हेमंत कुमार की बेटी हैं और आज लोकप्रिय सुप्रसिद्ध बंगला गायिका भी हैं.
Download or play mp3
[स्वर--अल्पना ]
यह बाल गीत 1960 में आई हिंदी फिल्म 'मासूम' से है.
Lyrics-Shailendra,Music-Hemant Kumar
picturised on Daisy irani
आज भी अन्ताक्षरी में बहुत गाया जाता है .
फिल्म के लिए इसे रानू मुखर्जी ने गाया था.
जो गायक संगीतकार हेमंत कुमार की बेटी हैं और आज लोकप्रिय सुप्रसिद्ध बंगला गायिका भी हैं.
Download or play mp3
[स्वर--अल्पना ]
Mar 10, 2010
42-अच्छा सिला दिया तूने
'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
यार ने ही लूट लिया घर यार का '
पाकिस्तानी शायर सादिक़ का लिखा और वहीँ के गायक अताउल्लाह खान और
गुलकारा Naseebo Lal ने इस गीत को गाया हुआ है.
Musician निखिल -विनय ki एक non filmi अल्बम के लिए सोनू निगम ने गाया था,जो सुपर डुपर हिट रहा था.
बाद में टी सिरिस ने इस पर ‘बेवफा सनम’ के नाम से फ़िल्म भी बनाई..
मेरी आवाज़ में सुनिये यही गीत...
Click here to Download or Play
Mar 2, 2010
41-ओ पालनहारे
'ओ पालनहारे निरगुन और न्यारे ,तुम्हारे बिन हमरा कौनु नाहीं,
हमरी उलझन सुलझाओ भगवन,तुम्हारे बिन हमरा कौनु नाहीं '
Song video-:
संगीत --ए .आर.रहमान
गीत----जावेद अख्तर
गीत आमिर खान और Gracy Singh पर फिल्माया गया था.
फिल्म -लगान
मूल गायक---लता मंगेशकर और उदित नारायण
यहाँ प्रस्तुत गीत में स्वर -श्री राजा पाहवा और अल्पना के हैं.
Mr.Raja Pahwa is from Delhi [India].
This song is completed thru Emails.
Chorus in this song was with the track itself.
Thanks Raja for completing this song.
Download Or Play mp3
Labels:
Co-singer-Raja Pahwa,
MD-A.R.Rahman,
Singer-Lata,
Song-Devotional,
Song-Duets,
SW-Javed Akhtar,
Year-90-2000
Subscribe to:
Posts (Atom)