Jan 18, 2010

35-मेरे हाथ में तेरा हाथ हो



गीत : मेरे हाथ में तेरा हाथ हो
फिल्म-फना
संगीतकार-जतिन-ललितमूल गायक-सोनू निगम ,सुनिधि चौहान
Cover version of the song by --Raja Pahwa &Alpana

Download Or Play





'मेरे हाथ में तेरा हाथ हो,सारी जन्नतें मेरे साथ हों,
तू जो साथ हो फिर क्या ये जहाँ तेरे प्यार में हो जाऊं फना,'
तेरे दिल में मेरी साँसों को पनाह मिल जाये
तेरे इश्क में मेरी जान फना हो जाये


जितने पास हैं खुश्बु सांस के
जितने पास होंठों के सरगम
जैसे साथ हैं करवट याद के
जैसे साथ बाहों के संगम
जितने पास पास ख़्वाबों के नज़र
उतनी पास तू रहना हमसफ़र
तू जो पास हो फिर क्या यह जहाँ
तेरे प्यार में हो जाऊं फना
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो सारी जन्नतें मेरे साथ हो
रोने दे आज हमको दो आँखें सुजाने दे
बाहों में लेने दे और खुद को भीग जाने दे
हैं जो सीने में क़ैद दरिया वोह छूट जाएगा
हैं इतना दर्द के तेरा दामन भीग जाएगा


जितने पास पास धड़कन के हैं राज़
जितने पास बूंदों के बादल
जैसे साथ है चन्दा रात के
जितने पास नैनों के काजल
जितने पास पास सागर के लहर
उतने पास तू रहना हमसफ़र
तू जो पास हो फिर क्या यह जहाँ
तेरे प्यार में हो जाऊं फना
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो सारी जन्नतें मेरे साथ हो
अधूरी सांस थी धड़कन अधूरी थी अधूरें हम
मगर अब चांद पूरा हैं फलक पे और अब पूरें हैं हम

8 comments:

डॉ. मनोज मिश्र said...

मोहक गीत-संगीत और आवाज़ भी,बहुत सुंदर.

ताऊ रामपुरिया said...

लाजवाब गीत, बहुत शुभकामनाएं.

रामराम.

Udan Tashtari said...

बहुत बढ़िया लगा सुनना!!

pooja said...

bahot pyara gaya hai dono ne....and 'mere dil me' line is so cute in yr voice very very nice keep it up!

दिलीप कवठेकर said...

बहुत ही बढियां. सभी विभागों में अव्वल.

मनमोहक , सुरीला झूमने और झोमाने वाला गायन दोनों गायकों द्वारा. बढियां रिकोर्डिंग.

राजा पाहवा जी की आवाज़ में कशिश है, और रिकोर्ड करने योग्य गायकी भी. आपके स्वरों में नियंत्रण इतना खूबसूरत कभी नहीं रहा जितना अबकी बार है.सुरों का थ्रो और हरकतें भी सुनाई पडी़.

बधाईयां!!

Hassu said...

Hi Alpana, 'mere haath mei 'is the best of all your renditions I think!
Don't know about others but I really liked it..thats one of my most fav songs and thks for sharing it ...hope you're doing good !! :)

संजय भास्कर said...

लाजवाब गीत, बहुत शुभकामनाएं.

kshama said...

Bahut achha laga..