जी, दिल्ली ६ में प्रसून जोशी ने क्लेम किया था मगर शायद रायपुर में १९७२/७३ में तीन बहनों नें रेडियों से पहले ही गाया हुआ था. मुमकिन है रायपुर आकाशवाणी से कोई मित्र ओरिजनल का इन्तजाम कर सके.
---
यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आप हिंदी में सार्थक लेखन कर रहे हैं।
हिन्दी के प्रसार एवं प्रचार में आपका योगदान सराहनीय है.
मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं.
नववर्ष में संकल्प लें कि आप नए लोगों को जोड़ेंगे एवं पुरानों को प्रोत्साहित करेंगे - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।
निवेदन है कि नए लोगों को जोड़ें एवं पुरानों को प्रोत्साहित करें - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।
वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाएँ और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।
3 comments:
is pyare se geet ko aapke surile swar me sunna bada hi aananddayi laga...
जी, दिल्ली ६ में प्रसून जोशी ने क्लेम किया था मगर शायद रायपुर में १९७२/७३ में तीन बहनों नें रेडियों से पहले ही गाया हुआ था. मुमकिन है रायपुर आकाशवाणी से कोई मित्र ओरिजनल का इन्तजाम कर सके.
---
यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आप हिंदी में सार्थक लेखन कर रहे हैं।
हिन्दी के प्रसार एवं प्रचार में आपका योगदान सराहनीय है.
मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं.
नववर्ष में संकल्प लें कि आप नए लोगों को जोड़ेंगे एवं पुरानों को प्रोत्साहित करेंगे - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।
निवेदन है कि नए लोगों को जोड़ें एवं पुरानों को प्रोत्साहित करें - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।
वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाएँ और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।
आपका साधुवाद!!
नववर्ष की अनेक शुभकामनाएँ!
समीर लाल
उड़न तश्तरी
Alpna ji,
In gane vali joshi bahano se hi mulakat karava sakta hun.
namskar
Post a Comment