Mar 20, 2015

पानी पानी रे ..फिल्म-माचिस -स्वर -अल्पना

Tabbu

गीत -पानी पानी रे ..
संगीत -विशाल भरद्वाज
गीतकार-गुलज़ार ,मूल गायिक -लता जी
यहाँ प्रस्तुत कवर संस्करण में स्वर अल्पना का है.
गीत के बोल -
----------------
पानी पानी रे खारे पानी रे
पानी पानी रे खारे पानी रे
नैनों में भर जा
नींदें खाली कर जा

पानी पानी इन पहाड़ों के ढलानों से
उतर जाना
धुंआ धुंआ कुछ वादियाँ भी आएँगी
गुज़र जाना
इक गाँव आएगा  मेरा घर आएगा
जा मेरे  घर जा..
नींदें खाली कर जा..

ये रुदाली जैसी रातें जगरातों में
बिता देना
मेरी आँखों में जो बोलेन मीठे पाखी तो
उड़ा देना
बर्फों में लगे मौसम पिघले
मौसम हरे कर जा
नींदें खाली कर जा....

पानी पानी रे खारे पानी रे
----------------------------
 Mp3 file Can be played or previewed or downloaded here
Song Player--:

======================

================

Mar 14, 2015

किसी नज़र को तेरा इंतज़ार


फिल्म-एतबार [१९८५]
संगीतकार-भप्पी लहरी
गीतकार-हसन कमाल
मूल गायक -भूपेंद्र और आशा भोसले

प्रस्तुत कवर  गीत के गायक हैं--राजा पाहवा और अल्पना .

गीत के बोल--
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं
कहाँ हो तुम के ये दिल बेकरार आज भी हैं
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं

1-वो वादियाँ, वो फिज़ाएँ के हम मिले थे जहां
वो वादियाँ, वो फिज़ाएँ के हम मिले थे जहां
मेरी वफ़ा का वही पर मज़ार आज भी हैं
हो किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं

2-ना जाने देख के क्यूँ उनको ये हुआ एहसास
ना जाने देख के क्यूँ उनको ये हुआ एहसास
के मेरे दिल पे उन्हें इख्तियार आज भी हैं
हो किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं


3-वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनिया
वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनिया
वफ़ा की राह में घायल वो प्यार आज भी हैं
हो वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनिया


4-यकीं नहीं हैं मगर आज भी ये लगता हैं
यकीं नहीं हैं मगर आज भी ये लगता हैं
मेरी तलाश में शायद बाहार आज भी हैं
हो किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं


5-ना पूछ कितने मोहब्बत के ज़ख खाए है
ना पूछ कितने मोहब्बत के ज़ख खाए है
के जिनको सोचती दिल सो गवार आज भी है
हो वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनिया
वफ़ा की राह में घायल वो प्यार आज भी हैं

--किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं
कहाँ हो तुम के ये दिल बेकरार आज भी हैं
हो किसी नज़र को तेरा.............
---------------------------

 =======================
Mp3 file -Play or download here
Video--

Mar 5, 2015

मेरे ख्वाबों में जो आये


फिल्म-'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे'
संगीत -जतिन ललित
 गीत-आनंद बक्षी
मूल गायिका-लता मंगेशकर

 प्रस्तुत है कवर संस्करण -

स्वर-अल्पना

गीत --
 मेरे ख्वाबों में जो आये,
आ के मुझे छेड जाये
 उस से कहो कभी सामने तो आये

 कैसा हैं, कौन हैं वो, जाने कहा हैं,
जिस के लिये मेरे होठों पे हा हैं
अपना हैं या बेगाना हैं वो,
सच हैं या कोई अफसाना हैं वो
देखे घूर घूर के,
यू ही दूर दूर से,
उस से कहो मेरी नींद ना चुराये

 जादू सा जैसे कोई चढ़ने लगा हैं,
मैं क्या करू दिल मचलने लगा हैं
 तेरा दीवाना हूँ कहता हैं
वो, छूप छूप के फिर क्यो रहता हैं वो
कर बैठा भूल वो,
ले आया फूल वो, उस से कहो जाये चांद ले के आये
Download or Play Mp3 here



===================================