जाने कहाँ गए वो दिन ...
जाने कहाँ गए वो दिन,
कहते थे तेरी राह मेंनज़रों को हम बिछाएंगे
चाहे कहीं भी तुम रहो,
चाहेंगे तुमको उम्र भरतुमको ना भूल पाएंगे
जाने कहाँ गए वो दिन ...
मेरे कदम जहाँ पड़े,
सजदे किये थे यार ने
मुझको रुला रुला दिया,
जाती हुई बहार ने जाने कहाँ गए वो दिन ...
अपनी नज़र में आज कल,
दिन भी अंधेरी रात है साया ही अपने साथ था,
साया ही अपने साथ है...जाने कहाँ गए वो दिन ...
हसरत जयपुरी का लिखा
शंकर जयकिशन का संगीतबद्ध किया
फिल्म मेरा नाम जोकर से मुकेश जी का अमर गीत ...
वायलिन की धुन के साथ मेरी एक कोशिश
download mp3 here
Vocals--Alpana ...Violin Tune by Mr Javed
जाने कहाँ गए वो दिन,
कहते थे तेरी राह मेंनज़रों को हम बिछाएंगे
चाहे कहीं भी तुम रहो,
चाहेंगे तुमको उम्र भरतुमको ना भूल पाएंगे
जाने कहाँ गए वो दिन ...
मेरे कदम जहाँ पड़े,
सजदे किये थे यार ने
मुझको रुला रुला दिया,
जाती हुई बहार ने जाने कहाँ गए वो दिन ...
अपनी नज़र में आज कल,
दिन भी अंधेरी रात है साया ही अपने साथ था,
साया ही अपने साथ है...जाने कहाँ गए वो दिन ...
हसरत जयपुरी का लिखा
शंकर जयकिशन का संगीतबद्ध किया
फिल्म मेरा नाम जोकर से मुकेश जी का अमर गीत ...
वायलिन की धुन के साथ मेरी एक कोशिश
download mp3 here
Vocals--Alpana ...Violin Tune by Mr Javed
No comments:
Post a Comment