Jun 21, 2013

देख लो आवाज़ देकर ....cover song

Anuradha Paudwal

देख लो आवाज़ देकर 


मूल गायिका-अनुराधा पौडवाल
संगीत-जगजीत सिंह
गीतकार-इन्दीवर
फिल्म - प्रेम गीत
देख लो आवाज़ देकर पास अपने पाओगे
आओगे तन्हा मगर तन्हा नहीं तुम जाओगे

दूर रहकर भी तुम्हीं पे रहती है अपनी नजर
बाहों में हम थाम लेंगे जब भी ठोकर खाओगे, देख लो ...

लेना बदले में तुम्हारे गर खुदाई भी मिले
छोड़ देंगे दो जहाँ को जब भी तुम फ़रमाओगे देख लो ...

बेवफ़ाई भी करो तो माफ़ कर देंगे तुम्हें
हम ना वादों से फिरेंगे तुम अगर फिर जाओगे, देख लो ...

प्रस्तुत गीत में स्वर--Alpana


Download

Jun 20, 2013

जाने कहाँ गए वो दिन ..

जाने कहाँ गए वो दिन ...

जाने कहाँ गए वो दिन,
 कहते थे तेरी राह मेंनज़रों को हम बिछाएंगे
चाहे कहीं भी तुम रहो,
 चाहेंगे तुमको उम्र भरतुमको ना भूल पाएंगे
जाने कहाँ गए वो दिन ...
 मेरे कदम जहाँ पड़े,
 सजदे किये थे यार ने
मुझको रुला रुला दिया,
 जाती हुई बहार ने जाने कहाँ गए वो दिन ...
 अपनी नज़र में आज कल,
 दिन भी अंधेरी रात है साया ही अपने साथ था,
 साया ही अपने साथ है...जाने कहाँ गए वो दिन ...

 हसरत जयपुरी का लिखा
 शंकर जयकिशन का संगीतबद्ध किया
फिल्म मेरा नाम जोकर से मुकेश जी का अमर गीत ...
वायलिन की धुन के साथ मेरी एक कोशिश
 
download mp3 here
Vocals--Alpana ...Violin Tune by Mr Javed