Anuradha Paudwal |
देख लो आवाज़ देकर
मूल गायिका-अनुराधा पौडवाल
संगीत-जगजीत सिंह
गीतकार-इन्दीवर
फिल्म - प्रेम गीत
देख लो आवाज़ देकर पास अपने पाओगे
आओगे तन्हा मगर तन्हा नहीं तुम जाओगे
दूर रहकर भी तुम्हीं पे रहती है अपनी नजर
बाहों में हम थाम लेंगे जब भी ठोकर खाओगे, देख लो ...
लेना बदले में तुम्हारे गर खुदाई भी मिले
छोड़ देंगे दो जहाँ को जब भी तुम फ़रमाओगे देख लो ...
बेवफ़ाई भी करो तो माफ़ कर देंगे तुम्हें
हम ना वादों से फिरेंगे तुम अगर फिर जाओगे, देख लो ...
प्रस्तुत गीत में स्वर--Alpana
Download