न ये चाँद होगा, न तारे रहेंगे
Shyama |
फिल्म -शर्त [१९५४]..मूल गायिका-गीता दत्त ..अभिनेत्री श्यामा
संगीत-हेमन्त कुमार .......गीतकार--एस.एच.-बिहारी
यह भी उस समय का सुपरहिट गाना था..आज भी इसकी मधुरता कम नहीं है.
१९५० के दशक के इन गीतों को बनाने वाले/गाने वाले कितने महान थे इसका अंदाज़ा इसी बात से लग जाता है कि इन गीतों को आज ६२ साल बाद भी सुनकर हम मग्न हो जाते हैं.
2 comments:
निःशब्द बहुत खुबसूरत गाने की अदायगी .बिलकुल बधाई नहीं दूंगा .बस आप यूँ ही गुनगुनाती रहें ...
एक प्रतिक्रिया भी अगर positive आ जाती है तो गाने का हौसला बढ़ता है..:)..शुक्रिया रमाकांत जी!
****I am Still lost in 1950s ...Agle geet bhi isee dashak ke sunNe ko milenge.***
Post a Comment