Jun 30, 2012

ये कौन आया ..फिल्म-बाज़ी

कल्पना कार्तिक -फिल्म-बाज़ी 

ये कौन आया ...[Cover]
---------------
Film-Baazi[1951]
Original Singer-Geeta Dutt
Lyrics- Sahir Ludhyanawi
Music-S.D .Burman 


ये कौन आया के मेरे दिल की दुनिया में बहार आई ...

Vocals-Alpana
Song-Ye kaun aaya ..
MP3 preview or Download


Jun 29, 2012

आज की काली घटा ..फिल्म-उसकी कहानी

आज की काली घटा
Geeta Dutt


movie - uski kahani[1966]/music by kannu roy. /lyrics by kaifi azmi. /Original singer geeta dutt.

एक बार विविध  भारती जयमाला कार्यक्रम[१९८८]  में कैफी आजमी साहब ने इस गाने के बारे में बताते हुए कहा था कि इस गीत के लिए गीता जी को देने के लिए बासु भट्टचार्य  जी के पास पैसे नहीं थे..परंतु फिर भी
उन्होंने गाने के लिए हामी भर दी और पूरे मन से गीत को गाया था.
.............
आज की काली घटा, मस्त\-मतवाली घटा 

मुझसे कहती है कि प्यासा है कोई 
कौन प्यासा है, मुझे क्या मालूम
आज की काली घटा ...

प्यास के नाम से जी डरता है
इस इल्ज़ाम से जी डरता है
शौक\-ए\-बदनाम से जी डरता है
मीठी नज़रों में समाया है कोई
क्यों समाया है, मुझे क्या मालूम
आज की काली घटा ...

प्यासी आँखों में मुहब्बत लेके
लड़खड़ा जाने की इजाज़त लेके
मुझसे बेवजह शिकायत लेके
दिल की दहलीज़ तक आया है कोई
कौन आया है, मुझे क्या मालूम
आज की काली घटा ...
गीता जी के बेहतरीन गीतों में से एक यह गीत है..मैं ने हाल ही में सुना है..और  इतना प्रभावी लगा कि खुद को गुनगुनाने से रोक न सकी ...प्रस्तुत है मेरी आवाज़ में ...
Mp3 Preview or Download here

Jun 28, 2012

न ये चाँद होगा न तारे रहेंगे..........फिल्म-शर्त

न ये चाँद होगा, न तारे रहेंगे
Shyama

फिल्म -शर्त [१९५४]..मूल गायिका-गीता दत्त ..अभिनेत्री श्यामा 
संगीत-हेमन्त कुमार .......गीतकार--एस.एच.-बिहारी  
यह भी उस समय का सुपरहिट गाना  था..आज भी इसकी मधुरता कम नहीं है.


१९५० के दशक के इन गीतों को बनाने  वाले/गाने वाले  कितने महान थे इसका अंदाज़ा इसी बात से लग जाता है कि इन गीतों को आज ६२ साल बाद भी  सुनकर   हम   मग्न हो जाते हैं.


इसी दशक का एक और गीत - स्वर -Alpana
Play or preview here Mp3

Jun 24, 2012

कैसा जादू बलम तूने डारा.....फिल्म 12 O'clock



कैसा जादू बलम तूने डारा





फिल्म- 12 o' clock [1958]
गीत-मजरूह सुल्तानपुरी 
संगीत-ओ.पी.नय्यर 
मूल गायिका-गीता दत्त
प्रस्तुत गीत में स्वर-अल्पना 
अभिनेत्री-वहीदा रहमान 

कैसा जादू बलम तूने डारा
खो गया नन्हा सा दिल हमारा
कैसा जादू बलम तूने डारा
खो गया नन्हा सा दिल हमारा
कैसा जादू..........
Preview here Mp3
Cover song By Alpana

Jun 22, 2012

पिया ऐसो जिया में



फिल्म- साहिब बीबी और गुलाम - [1962]
गीत- शक़ील बदायूँनी,  संगीत-- हेमंत कुमार ,  मूल गायिका-गीता दत्त 
पिया ऐसो जिया में समाय गयो रे
कि मैं तन मन की सुध बुध गवाँ बैठी
हर आहट पे समझी वो आय गयो रे
झट घूँघट में मुखड़ा छुपा बैठी
पिया ऐसो जिया में समाय गयो रे …
मोरे अंगना में जब पुरवय्या चली
मोरे द्वारे की खुल गई किवाड़ियां
ओ दैया! द्वारे की खुल गई किवाड़ियां
मैने जाना कि आ गये सांवरिया मोरे
झट फूलन की सेजिया पे जा बैठी
पिया ऐसो जिया में समाय गयो रे …
मैने सिंदूर से माँग अपनी भरी
रूप सैयाँ के कारण सजाया
 मैने सैयाँ के कारण सजाया
इस डर  से किसी की नज़र न लगे
झट नैनन में कजरा लगा बैठी
पिया ऐसो जिया में समाय गयो रे …



Mp3 Download Or Preview here

Jun 21, 2012

न जाने क्यूँ होता है ये...



न जाने क्यूँ [कवर संस्करण ]
फिल्म- छोटी सी बात 
गीत-योगेश ,संगीत -सलील चौधरी  
न जाने क्यूँ, होता है ये ज़िंदगी के साथ
अचानक ये मन
किसी के जाने के बाद, करे फिर उसकी याद
छोटी -छोटी सी बात, न जाने क्यूँ .....

वो अंजान पल,ढल गये कल, आज वो
रंग बदल बदल, मन को मचल मचल
रहें, न चल न जाने क्यूँ, वो अंजान पल
तेरे बिना मेरे नैनों मे,टूटे रे हाय रे सपनों के महल
न जाने क्यूँ, होता है ये ज़िंदगी के साथ ...

वही है डगर,वही है सफ़र, है नहीं
साथ मेरे मगर, अब मेरा हमसफ़र
ढूँढे नज़र न जाने क्यूँ, वही है डगर,कहाँ गईं शामें मदभरी
वो मेरे, मेरे वो दिन गये किधर
न जाने क्यूँ, होता है ये ज़िंदगी के साथ ...
स्वर- अल्पना Mp3 download or Play 


Jun 17, 2012

तुम न जाने ...फिल्म-सज़ा.-




फिल्म-सजा [१९५१ ]
गीत-साहिर लुधियानवी
संगीतकार सचिन देव बर्मन
कवर गीत-अल्पना
Actress- Nimmi

Song-
तुम न जाने किस जहाँ में खो गए
हम भरी दुनिया में तन्हा हो गए ।

मौत भी आती नहीं, आस भी जाती नही
दिल को ये क्या हो गया ,कोई शै भाती नहीं
लूट कर मेरा जहाँ, छुप गए हो तुम कहाँ
तुम कहाँ, तुम कहाँ, तुम कहाँ ।

एक जाँ और लाख गम, घुट के रह जाए न दम
आओ तुम को देख ले, डूबती नज़रों से हम
लूट कर मेरा जहाँ, छुप गए हो तुम कहा
---------------------
प्रस्तुत गीत में स्वर--अल्पना



Download or preview here

जादूगर सैय्याँ [फिल्म-नागिन]कवर गीत


जादूगर सैयां छोडो मोरी बय्याँ ....


 फिल्म-नागिन[१९५४]
संगीत-हेमन्त कुमार
मूल गायिका -लता मंगेशकर
मेरी एक कोशिश इस गीत को गाने की...Uploaded again on June18


Mp3 Download here

Jun 8, 2012

जोगी हम तो लुट गए ...




 जोगी हम तो लुट गए तेरे प्यार में
फिल्म--शहीद [१९६५]
गीत-संगीत -प्रेम धवन

एक बहुत ही लोकप्रिय गीत बड़ी ही मस्ती लिए..ट्रेक बहुत अच्छा नहीं है.
बहुत समय से इसे गाने का मन था ...तो मेरा एक प्रयास..
recorded again on June9
Preview or download Mp3 here