रजनीगंधा फूल तुम्हारे
film-Rajanigandha[१९७४]
Music: Salil Choudhary
Lyrics:Yogesh
Original Singer :Lata
Starring:Vidya Sinha
रजनीगंधा फूल तुम्हारे महके यूँ ही जीवन में
यूँ ही महके प्रीत पिया की मेरे अनुरागी मन में
रजनीगंधा...
1-हर पल मेरी इन आँखों में बस रहते हैं सपने उनके
मन कहता है मैं रंगों की एक प्यार भरी बदली बनकर
बरसूँ उनके जीवन में
रजनीगंधा...
2-अधिकार ये जबसे साजन का हर धड़कन पर माना मैंने
मैं जबसे उनके साथ बंधी ये भेद तभी जाना मैंने
कितना सुख है बंधन में
रजनीगंधा फूल तुम्हारे महके यूँ ही जीवन में
जैसे महके प्रीत पिया की मेरे अनुरागी मन में
रजनीगंधा...
Song suggested by Dr.Anurag
Download Or Play
[स्वर----अल्पना]