गाना-'मेरा प्यार भी तू है'
फिल्म-साथी
संगीतकार -नौशाद
गीतकार-मजरूह सुल्तानपुरी
मूल गायक: मुकेश- सुमन कल्यानपुर
यहाँ प्रस्तुत कवर गीत में स्वर --दिलीप कवठेकर जी और अल्पना
Download Or Play
इस गीत को final ट्रेक मिक्स' दिलीप जी ने किया है।'वे एक बेहतरीन गायक हैं,ये आप सभी जानते हैं.
हाल ही में सोनी टी वी के एक संगीत प्रतियोगिता[Indian idol] के प्रोग्राम के लिए अपने क्षेत्र के प्रतियोगियों के आरम्भिक चयन में वे निर्णायक रह चुके हैं.
इस एक साल में 'दिल की नज़र से' और ' कश्ती का खामोश सफ़र 'के बाद दिलीप जी के साथ यह मेरा तीसरा गीत है.इसे पूरा करने में कई तकनीकी मुश्किलें आयीं ,आखिरकार पूरा हो ही गया.
उनका आभार.
आप की कई फरमाईशें भी मिली हैं ,जल्द ही पूरा करने का प्रयास रहेगा.गीत पर अपनी राय अवश्य दिजीयेगा.