Apr 18, 2010

४८-मेरा प्यार भी तू है'


गाना-'मेरा प्यार भी तू है'
फिल्म-साथी
संगीतकार -नौशाद
गीतकार-मजरूह सुल्तानपुरी
मूल गायक: मुकेश- सुमन कल्यानपुर
यहाँ प्रस्तुत कवर गीत में स्वर --दिलीप कवठेकर जी और अल्पना
Download Or Play





इस गीत को final ट्रेक मिक्स' दिलीप जी ने किया है।'वे एक बेहतरीन गायक हैं,ये आप सभी जानते हैं.

हाल ही में सोनी टी वी के एक संगीत प्रतियोगिता[Indian idol] के प्रोग्राम के लिए अपने क्षेत्र के प्रतियोगियों के आरम्भिक चयन में वे निर्णायक रह चुके हैं.

इस एक साल में 'दिल की नज़र से' और ' कश्ती का खामोश सफ़र 'के बाद दिलीप जी के साथ यह मेरा तीसरा गीत है.इसे पूरा करने में कई तकनीकी मुश्किलें आयीं ,आखिरकार पूरा हो ही गया.
उनका आभार.
आप की कई फरमाईशें भी मिली हैं ,जल्द ही पूरा करने का प्रयास रहेगा.गीत पर अपनी राय अवश्य दिजीयेगा.

Apr 15, 2010

४७-आज कल पाँव ज़मीं पर



Film: Ghar
संगीतकार -राहुलदेव बर्मन
गीतकार : गुलजार

(आज कल पाँव ज़मीं पर नहीं पड़ते मेरे
बोलो देखा है कभी तुमने मुझे उड़ते हुए)
आज कल पाँव ज़मीं पर नहीं पड़ते मेरे

जब भी थामा है तेरा हाथ तो देखा है
लोग कहते हैं के बस हाथ की रेखा है
हमने देखा है दो तक़दीरों को जुड़ते हुए
आज कल पाँव...

नींद सी रहती है, हलका सा नशा रहता है
रात\-दिन आँखों में इक चहरा बसा रहता है
पर लगी आँखों को देखा है कभी उड़ते हुए
आज कल पाँव...

जाने क्या होता है हर बात पे कुछ होता है
दिन में कुछ होता है और रात में कुछ होता है
थाम लेना जो कभी देखो हमें उड़ते हुए
आज कल पाँव...
Cover version[Sung by Alpana]
[Recorded in oct,2009.]
Download Or Play MP3

Apr 7, 2010

४६-रुके रुके से कदम



फिल्म : मौसम
संगीत : मदन मोहन
गीत : गुलज़ार
मूल गायिका : लता
[Vocals-Alpana ]
रुके रुके से कदम रुक के बार बार चले (२)
क़रार लेके तेरे दर से बेक़रार चले
रुके रुके से कदम रुक के बार बार चले
रुके रुके से कदम

सुबह ना आयी कई बार नींद से जागे (२)
कि एक रात की ये ज़िंदगी गुज़ार चले (२)
रुके रुके से कदम

उठाये फिरते थे एहसान दिल का सीने पर (२)
ले तेरे कदमों पे ये कर्ज़ भी उतार चले (२)
क़रार लेके तेरे दर से बेक़रार चले
रुके रुके से कदम रुक के बार बार चले
रुके रुके से कदम

Cover version
Play/ डाउनलोड .[ Mp3]
Song suggested  by Mr.Prakash Govind