Jan 18, 2010

35-मेरे हाथ में तेरा हाथ हो



गीत : मेरे हाथ में तेरा हाथ हो
फिल्म-फना
संगीतकार-जतिन-ललितमूल गायक-सोनू निगम ,सुनिधि चौहान
Cover version of the song by --Raja Pahwa &Alpana

Download Or Play





'मेरे हाथ में तेरा हाथ हो,सारी जन्नतें मेरे साथ हों,
तू जो साथ हो फिर क्या ये जहाँ तेरे प्यार में हो जाऊं फना,'
तेरे दिल में मेरी साँसों को पनाह मिल जाये
तेरे इश्क में मेरी जान फना हो जाये


जितने पास हैं खुश्बु सांस के
जितने पास होंठों के सरगम
जैसे साथ हैं करवट याद के
जैसे साथ बाहों के संगम
जितने पास पास ख़्वाबों के नज़र
उतनी पास तू रहना हमसफ़र
तू जो पास हो फिर क्या यह जहाँ
तेरे प्यार में हो जाऊं फना
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो सारी जन्नतें मेरे साथ हो
रोने दे आज हमको दो आँखें सुजाने दे
बाहों में लेने दे और खुद को भीग जाने दे
हैं जो सीने में क़ैद दरिया वोह छूट जाएगा
हैं इतना दर्द के तेरा दामन भीग जाएगा


जितने पास पास धड़कन के हैं राज़
जितने पास बूंदों के बादल
जैसे साथ है चन्दा रात के
जितने पास नैनों के काजल
जितने पास पास सागर के लहर
उतने पास तू रहना हमसफ़र
तू जो पास हो फिर क्या यह जहाँ
तेरे प्यार में हो जाऊं फना
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो सारी जन्नतें मेरे साथ हो
अधूरी सांस थी धड़कन अधूरी थी अधूरें हम
मगर अब चांद पूरा हैं फलक पे और अब पूरें हैं हम

Jan 10, 2010

34-मेरा दिल ये पुकारे











फिल्म - नागिन
गीतकार - राजेंद्र किशन
संगीतकार - हेमंत कुमार

मेरा दिल ये पुकारे आजा
मेरे गम के सहारे आजा
भीगा भीगा है समां ऐसे में है तू कहाँ
मेरा दिल ये पुकारे आजा .......

तू नहीं तो ये रुत ये हवा क्या करूँ, क्या करूँ करू
दूर तुमसे रहके के बता क्या करू ,क्या करू
सुना सुना है जहाँ अब जाऊं मैं कहाँ
बस इतना मुझे समझा जा,
भीगा भीगा है समां...

आंधिया वो चली आशियाँ लुट गया,
प्यार का मुस्कुराता जहाँ लुट गया
एक छोटी सी झलक मेरे मिटने तलक..
ओ चाँद........... मेरे दिखला जा
भीगा भीगा है समां ऐसे में है तू कहाँ
मेरा दिल ये पुकारे आजा .......
---------------------------
Original Singer for the film- लता मंगेशकर
Cover Version sung by Alpana




Download or Play Mp3