May 23, 2021

Tere bina zindagi se koi (Duet)तेरे बिना ज़िंदगी से कोई Cover Duet

Tere bina zindagi se koi (Duet)


 

तेरे बिना ज़िंदगी से कोई (फिल्म: आंधी ) 

मूल गायक : किशोर कुमार और लता जी 

प्रस्तुत गीत में स्वर : प्रकाश गोविंद और अल्पना वर्मा 

स्मृति शेष 

 


 

  फिल्म--आँधी
संगीतकार--राहुल देव बर्मन
गीत -गुलज़ार
प्रस्तुत गीत कवर संस्करण है.


स्वर-Prakash Govind & Alpana
Mp3 Play or download

Song-Lyrics-

तेरे बिना ज़िंदगी से कोई, शिकवा, तो नही,
शिकवा नही, शिकवा नही, शिकवा नही
तेरे बिना ज़िंदगी भी लेकिन, ज़िंदगी तो ,नही,
ज़िंदगी नही, ज़िंदगी नही, ज़िंदगी नही
तेरे बिना ज़िंदगी से कोई, शिकवा, तो नही
       
1-जी में आता है, तेरे दामन में, सर झुका के हम रोते रहे, रोते रहे - 2
तेरी भी आँखो में, आँसुओ की नामी तो नही

तेरे बिना ज़िंदगी से कोई, शिकवा, तो नही,
----
2-तुम जो कह दो तो आज की रात, चाँद डूबेगा नही, रात को रोक लो -2
रात की बात है, और ज़िंदगी बाकी तो नही

तेरे बिना ज़िंदगी से कोई, शिकवा, तो नही,
------------------

No comments: