Sep 7, 2015

नाम गुम जाएगा ....


[फ़ोटो क्रेडिट -श्री पी.एन.सुब्रामनियन जी]
 गीत के बोल :
----------------

नाम गुम जाएगा, चेहरा ये बदल जाएगा
मेरी आवाज़ ही पहचान है, गर याद रहे...

1.वक्त के सितम कम हसीन नहीं, आज है यहाँ कल कही नहीं
वक्त से परे अगर मिल गए कहीं , मेरी आवाज़ ही ...

2.जो गुज़र गई, कल की बात थी, उम्र तो नहीं एक रात थी
रात का सिरा अगर फिर मिले कही, मेरी आवाज़ ही ...

3.दिन ढले जहाँ रात पास हो, जिंदगी की लौ ऊँची कर चलो
याद आए गर कभी जी उदास हो, मेरी आवाज़ ही ...



फिल्म -किनारा

गीतकार -गुलज़ार
संगीत : राहुलदेव बर्मन
मूल गायक - लता जी और भूपेंद्र
Cover Version by Alpana and Dr. Sridhar Saxena
==============================

Mp3 Download or Play
==============================

===============================

Sep 5, 2015

वादा रहा सनम ...

 फिल्म-खिलाड़ी
गीतकार-अनवर
संगीतकार -जतिन -ललित
मूल गायक --अलका याग्निक और अभिजीत


 गीत के बोल
----------------
वादा रहा सनम,  होंगे जुदा ना हम, चाहे ना चाहे जमाना
हमारी चाहतों का मिट ना सकेगा फसाना

1.कैसी उदासी तेरे चेहरे पे छायी
क्या बात है जो तेरी आंख भर आयी
देखो तो क्या नजारे हैं, तुम्हारी तरह प्यारे है
हसो ना मेरे लिये तुम, सभी तो ये तुम्हारे है, ओ जान-ए-जान

2.इन वादियों में यू ही मिलते रहेंगे
दिल में वफा के दिये जलते रहेंगे
ये मांगा है दुवाओं में, कमी ना हो वफाओं में
रहे तेरी निगाहों में, लिखो ना इन फिजाओं में, ओ साजना

वादा रहा सनम,  होंगे जुदा ना हम, चाहे ना चाहे जमाना
हमारी चाहतों का मिट ना सकेगा फसाना

------------------------------
प्रस्तुत गीत में स्वर  अल्पना और संतोष के हैं .यह एक कवर गीत है.
 Mp3 Download or Play
======================
=======================

Sep 4, 2015

मैं दुनिया भुला दूँगा...

फिल्म - आशिकी (Aashiqui)
मूल गायक - अनुराधा पौंडवाल, कुमार सानू
.............
गीत के बोल--

मैं दुनिया भुला दूँगा, तेरी चाहत में - 2
ओ दुश्मन ज़माना, मुझे ना भुलाना
मैं खुद को मिटा दूँगा तेरी चाहत में..

मैं दुनिया भुला दूँगी, तेरी चाहत में -2
तेरा साथ छूटा  ये वादा जो टूटा
मैं खुद को मिटा दूँगी, तेरी चाहत में
मैं दुनिया भुला दूँगा ...

1.मेरी साँसें, तेरी खुश्बू
मेरे दिल में, तेरी धड़कन
मेरी महफ़िल, तेरी बातें
मेरी आँखें, तेरे दरपन
बिन तेरे कुछ  भी नहीं मैं - 2
मैं हर गम उठा लूँगी  ...
मैं दुनिया भुला दूँगा, तेरी चाहत में

2-सिने से, लग जा तू, मैं हूँ  तेरा, दीवाना
मुझे तुझसे, मिलने से, रोकेगा, क्या ज़माना
छोड़ूँगा ना साथ तेरा - 2
मैं सब कुछ  लूटा दूँगा तेरी चाहत में  ...
मैं दुनिया भुला दूँगा, तेरी चाहत में.....
-----------
प्रस्तुत है कवर संस्करण इस गीत का ..
स्वर --अल्पना और डॉ मनोज